Monday, July 17, 2023

विश्व हिंदू परिषद ने बैठक कर किया संगठन विस्तार।

वाई आई एस न्यूज़। बिलारी। मुरादाबाद। यूपी । विश्व हिंदू परिषद ने बैठक कर किया संगठन विस्तार।
बिलारी, नगर के लक्ष्मण सिंह सरस्वती शिशु मंदिर में दोपहर बाद विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया बैठक का शुभारंभ सर्वप्रथम भारत माता तथा भगवान श्री राम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर तथा दीप जलाकर किया गया। कार्यक्रम में चल रहे पवित्र सावन मास को लेकर कार्य योजना बनाई गई तथा संगठन का विस्तार करते हुए नए कार्यकर्ताओं को नए दायित्व दिए गए बैठक में विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग से ललित अग्रवाल जिला साप्ताहिक मिलन प्रमुख आकाश बजरंगी जिला प्रचार प्रमुख जीतू शर्मा आदि लोगों ने अपने विचार रखे।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रखंड अध्यक्ष खिलेंद्र मैथिल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बैठक का समापन किया बैठक का संचालन प्रखंड मंत्री जयदेव मौर्य ने किया बैठक में प्रखंड गोरक्षा आंदोलन समिति प्रमुख दीपक सक्सेना ,अजय बजरंगी विनोद बजरंगी ठाकुर हरगोविंद सिंह, अभिजीत सौगंध, मोहित, मनोज तोमर, अवनीश आदि अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर की शिकायत।

 वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी  रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम के जूटियां के निवासी शाकिरा ने जिला अधिकारी रामपुर को एक पत्र दे...