Sunday, July 23, 2023

भारतीय किसान संघ हरिद्वार इकाई द्वारा मांगो को लेकर दिया धरना।

वाई आई एस न्यूज़। हरिद्वार । उत्तराखंड ।
भारतीय किसान संघ हरिद्वार जनपद कि रुड़की तहसील पानी की निकासी को लेकर हरिद्वार मुजफ्फरनगर रोड नारसन खुर्द के पास रोड पर टेंट लगाकर धरना दिया और एसडीएम रुड़की के आने के बाद पानी की अवैध निकासी बन्द की गई। नारसन खुर्द के सामने मंडावली गांव पड़ता है हाईवे के दोनों तरफ मंडावली के रकबे में पूर्व और पश्चिम दिशा में पहले कभी नाले की खुदाई दोनों तरफ हुई थी जिससे पानी की निकासी होती थी लेकिन मंडावली के लोगों ने दोनों तरफ के नाले पाठ दिए जिस कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही भारी बारिश के कारण जब मंडावली में पानी घरों में घुसने शुरू हुआ तो उन लोगों ने बिना प्रशासन को सूचित सूचित किए नारसन खुर्द की आबादी की तरफ जो मेन रोड से गांव को सड़क जाती है वहां पर जेसीबी से रात को सड़क खोद डाली और जब गांव में पानी पहुंचा तो गांव के लोग भयभीत हो गए आकर देखा तो सड़क काटकर पानी निकाला जा रहा है तो लोगों ने उस पानी को बंद किया और प्रशासन को सूचना दी । संयुक्त उप जिलाधिकारी रुड़की में फोर्स के साथ मुआयना करने गए लोगों ने बताया की हाईवे के दोनों तरफ पूरब और पश्चिम को जाने वाले हैं नाले मंडावली के लोगों ने पाठ दिए जिस कारण जल भराव की समस्या पैदा हो गई संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा ले श्रीमान उप जिलाधिकारी रुड़की तथा तहसीलदार को बताया कि जिस दिन हाईवे के दोनों तरफ नालों की खुदाई हो जाएगी । उस दिन समस्या का समाधान हो जाएगा इसके लिए प्रशासन सहमत हो गया इस दौरान जिला कार्यसमिति सदस्य डॉक्टर प्रेम सिंह सहित भारतीय किसान संघ के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

तहसील बार के पूर्व अध्यक्ष कानूनी सहायता समिति के सदस्य नामित।

तहसील बार के पूर्व अध्यक्ष कानूनी सहायता समिति के सदस्य नामित, आफाक हुसैन छह बार रह चुके हैं तहसील बार के अध्यक्ष ।  बिलारी। तहस...