Friday, June 30, 2023
जीवनधारा नमामि गंगे फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव मनोनीत हुए पंडित विनोद कुमार मिश्र।
वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
राष्ट्रीय सचिव मनोनीत हुए बिलारी जीवनधारा नमामि गंगे फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ हरिओम शर्मा जी के द्वारा बिलारी तहसील के आदिल नदी के पुनरुद्धार कार्यक्रम में भीषण गर्मी के बावजूद भी कॉलेज के स्वागत करने वाले बच्चे घोष एवं विद्वान पुरोहित ब्राम्हण साधु संत सभी को साथ लेकर निस्वार्थ एवं समर्पण भाव से परिश्रम करने को देखकर कार्यक्रम संचालन क्षेत्र में लंबे समय से सामाजिक कार्य करने के अनुभव पर्यावरण समरक्षण एवं जल संरक्षण को देखते हुए नमामि गंगे फाउंडेशन पदाधिकारियों की राष्ट्रीय बैठक में निर्णय लेते हुए पंडित विनोद कुमार मिश्र को राष्ट्रीय सचिव का मनोनयन पत्र प्राप्त हुआ ।
जिसमें जीवनधारा नमामि गंगे फाउंडेशन के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं अन्य प्रांतों के पदाधिकारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किए पंडित विनोद कुमार मिश्र ने पूरी लगन एवं परिश्रम तथा निष्ठा भाव से नमामि गंगे योजना के अंतर्गत नदी के पुनरुद्धार एवं साफ सफाई में एवं अपने आसपास के जनपदों में अन्य नदियों के भी क्रियाकलाप में सक्रिय भूमिका में कार्य करेंगे पर्यावरण संरक्षण के लिए समय-समय पर बड़ी संख्या में वृक्षारोपण अभियान के माध्यम से जन जागरण तथा जल संरक्षण हेतु समाज को जागरूक करने में निबंध प्रतियोगिता चित्रकला प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता तथा बूंद-बूंद जल को बचाने के लिए गांव गांव नगर नगर एवं घर घर युवा नौजवान बुजुर्ग तथा छात्र छात्राओं को साथ लेकर समाज को जागरूक करने का कार्य करते रहेंगे शीघ्र ही विशेष कार योजना नदी के सफाई अभियान के लिए संबंधित ग्रामों में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें ग्राम प्रधान सचिव रोजगार सेवक मनरेगा के मजदूर स्वयं सहायता समूह सबको साथ लेकर कार्य करने की विधिवत योजना बनाई जाएगी । अविरल गंगा निर्मल गंगा सभी पवित्र नदियों को हर तरह से साफ सुथरा रखना हमारा सब का नैतिक कर्तव्य है पर्यावरण की रक्षा करना वृक्षारोपण के माध्यम से पर्यावरण को हरा-भरा करना बहुत जरूरी है इस अवसर पर ओंकार सिंह, ऋषि पाल सिंह, पीएस यादव, किशन कश्यप, पुष्पेंद्र सिंह, राकेश कुमार प्रजापति, श्रीमती मीनू यादव, कुमारी भावना, कुमारी राजवती, शिवानी सैनी, रुचि ठाकुर, नरपत मौर्य, भगत जी, लकी बाल्मीकि ने भाग लिया।
Wednesday, June 21, 2023
ट्रेन की चपेट में आकर व्यक्ति की गई जान।
वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
ट्रेन की चपेट में आकर व्यक्ति की गई जान, अधेड़ व्यक्ति की हुई दर्दनाक मौत।
बिलारी के राजा का सहसपुर रेलवे स्टेशन से चंदौसी रेलवे लाइन पर ग्राम सिहारी लता के नजदीक एक अधेड़ व्यक्ति की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई, सूचना मिलने पर आरपीएफ तथा पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा।
मृतक की जेब से प्राप्त हुए आधार कार्ड से मृतक की पहचान नेकपाल पुत्र प्यारेलाल उम्र 64 साल ग्राम दौरे जिला संभल के रूप में हुई ।
मृतक के जेब से एक मोबाइल भी प्राप्त हुआ जिस में उपस्थित नंबरों से घरवालों को सूचना दी ।
मौके पर पहुंचे घरवालों का रो रो कर बुरा हाल हुआ जा रहा था, घर वालों का कहना है कि मृतक नेकपाल दोपहर घर से दवा लेने बिलारी आया था तथा मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं था।
Tuesday, June 20, 2023
बिलारी नगर पालिका चैयरमेन रघुराज सिंह यादव ने दिव्यांग महिला को भेंट की व्हील चेयर।
वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
चैयरमेन रघुराज सिंह यादव ने दिव्यांग महिला को भेंट की व्हील चेयर, महिला ने सिर पर हाथ रखकर दिया आशीर्वाद।
यूं तो बिलारी के नगर पालिका अध्यक्ष रघुराज सिंह यादव का नाम क्षेत्र में समाजसेवा में अग्रणी तो है और दूर दूर तक अपने कार्य के लिए जाने जाते हैं।
बिलारी नगर पालिका अध्यक्ष रघुराज सिंह यादव के आवास पर एक दिव्यांग महिला जो पैरों से चल नहीं सकती थीं।
व्हील चेयर लेने की आस में पहुंची। दिव्यांग महिला का दर्द देखकर समाजसेवी चेयरमैन रघुराज सिंह यादव ने तुरंत ही बाजार से व्हील चेयर मंगा कर दिव्यांग महिला को भेंट की।
इस पर दिव्यांग महिला बीना गुप्ता का खुशी का ठिकाना नहीं रहा और चेयरमैन रघुराज सिंह यादव के सर पर हाथ रखकर दीर्घायु की कामना के साथ और कामयाब होने का आशीर्वाद दिया।
इस पर जानकारी देते हुए चेयरमैन रघुराज सिंह यादव ने कहा कि वह समाज सेवा करके बुजुर्गों के आशीर्वाद से सफल हो रहे हैं।
Monday, June 19, 2023
सहकारिता की राजनीति के भीष्मपितामह कहे जाते थे नेता जी चौधरी रामकुंवर सिंह ......
वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
स्वर्गीय चौधरी राम कुंवर सिंह (नेता जी) सनाई वाले
****************************************
आप एक साधारण किसान परिवार से थे।
छात्र जीवन में एस०एम० डिग्री कॉलेज चंदौसी में बी०एस०सी० (रसायन शास्त्र) से पढ़ाई पूरी करते हुए महामंत्री का चुनाव जीतकर राजनीति का शुभारंभ किया उसके बाद बिलारी मिल में केमिस्ट की नौकरी 3 महीने करने के बाद मिल के कर्मचारियों की मांगों को लेकर कर्मचारियों के साथ मिल मालिक के खिलाफ आंदोलन पर बैठ गए और फिर निचले वर्ग के शोषण के विरुद्ध समय-समय पर कई आंदोलनों का में जान फूंकते हुए आपने अपना राजनीतिक जीवन प्रारंभ किया और छवि इतनी साफ की पूरा जीवन राजनीति में रहने के बाद आज 96 वर्ष की आयु में आपका देहांत हुआ लेकिन एक भी आपराधिक या किसी अन्य प्रकार का आरोप(मुकदमा) तक आप पर नहीं था ।
चार बार 31-विधानसभा कुंदरकी से विधायक का चुनाव लड़े। (सहसपुर राजघराने से चुनावी मुकाबला रहने के कारण विजयी तो नहीं हो पाए लेकिन दांत खट्टे करने में कोई कसर नहीं छोड़ी )
49 साल भूमि विकास बैंक बिलारी के चेयरमैन रहे (ऐसा कीर्तिमान जिसको शायद ही कोई आने वाले समय में कोई पार कर पाए)
2 बार जिला सहकारी बैंक मुरादाबाद के जिला चेयरमैन रहे
2 बार क्रय-विक्रय समिति चंदौसी के चेयरमैन रहे
18 साल बिलारी काउंसिल के चेयरमैन रहे
1 बार भूमि विकास बैंक के उत्तर प्रदेश में डायरेक्ट रहे
(उत्तर प्रदेश में मात्र 7 डायरेक्ट हुआ करते थे जिनमें से एक आप थे)
***************************************
ये उस दौर की बात थी जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री स्व० मुलायम सिंह यादव जी थे और वो अपने छोटे भाई शिवपाल यादव जी को भूमि विकास बैंक का प्रदेश में चेयरमैन बनवाने का मन बना चुके थे लेकिन चौधरी रामकुंवर सिंह नेता जी की सहकारिता में राजनीतिक पकड़ के डर के कारण नियम बदलकर तत्कालीन मुख्यमंत्री जी ने अपने छोटे भाई शिवपाल यादव जी को बिना चुनाव कराए प्रदेश का चेयरमैन नियुक्त (नॉमिनेट) करना पड़ा वजह थी सहकारिता की राजनीति के भीष्मपितामह कहे जाने वाले नेता जी चौधरी रामकुंवर सिंह जी पर शिवपाल यादव जी से अधिक वोट होना।
ऐसे कितने किस्से हैं कि साधारण किसान परिवार से निकले नेता जी ने सत्ताधीशों और धनपतियों को अपनी सियासत के बल पर दिन में तारे दिखाने का कार्य किया।
बिलारी की राजनीति के एक युग का अंत आपके इस संसार को छोड़ कर जाने पर हुआ है।।
Wednesday, June 14, 2023
भारतीय किसान संघ ने किसानों की समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन, उप जिलाधिकारी बिलारी को सौंपा ज्ञापन।
वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
भारतीय किसान संघ ने किसानों की समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन, उप जिलाधिकारी बिलारी को सौंपा ज्ञापन।
आज भारतीय किसान संघ के जनपद मुरादाबाद के जिला अध्यक्ष तेजभान सिंह राघव के नेतृत्व में बिलारी उपजिलाधिकारी बिलारी कार्यालय पर किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया गया तथा तथा कुंदरकी विकास खंड के मुंडिया भीकम गांव के किसानों के लेखपाल द्वारा शोषण के विरोध में उपजिलाधिकारी बिलारी को ज्ञापन सौंपा गया।
तथा शीघ्र ही संबंधित लेखपाल के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की अन्यथा भारतीय किसान संघ आंदोलन को विवश होगा।
आज इस मौके पर भारतीय किसान संघ जिला अध्यक्ष तेजभान सिंह राघव, पवन कोहली जिला प्रचार प्रमुख, सतनाम सिंह, मुजाहिद, इफ्तेखार हुसैन, नदीम, यासीन, प्रियांशु, हसनैन, सतपाल शर्मा, रिहान, फहीम, बारिश, मेेहराज आदि बड़ी संख्या में किसान संघ के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Monday, June 12, 2023
भारतीय किसान संघ उत्तराखंड द्वारा हरिद्वार में किसानों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
वाई आई एस न्यूज़ । हरिद्वार । उत्तराखंड । यूपी ।
भारतीय किसान संघ उत्तराखंड द्वारा हरिद्वार जनपद के जिला मुख्यालय रोशनाबाद में किसानों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
भारतीय किसान संघ उत्तराखंड हरिद्वार जनपद जिला मुख्यालय रोशनाबाद में किसानों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन अथवा अधिकार पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया ।
ज्ञापन में प्रदेश के सभी चीनी मिलो पर बकाया गन्ना भुगतान शेष है कोर्ट के आदेश अनुसार 14 दिन के बाद भुगतान न होने की स्थिति में किसान को ब्याज दिया जाए ।
इकबालपुर चीनी मिल पर वर्ष 2018 और 2019 का क्षेत्र का संपूर्ण गन्ना भुगतान शेष है जो दिलवाया जाए ।
उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा की तरह भारतीय किसानों को नलकूप की बिजली निशुल्क दी जाए और बिजली बिल पर सरचार्ज पूर्ण रूप से माफ किया जाए ।
रावली महदूद बहादराबाद विकासखंड की ग्राम पंचायत की मीनाक्षी पुरम कॉलोनी में जलभराव की समस्या से ग्रामीण बड़े परेशान हैं, जल निकासी की व्यवस्था की जाए ।
जंगली पशु और छुटना पशुओं द्वारा नल का मुआवजा दिया जाए।
गन्ना निगम की स्थापना की जाए।
गन्ना पेराई सत्र अक्टूबर के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ किया जाए।
वीर भगत सिंह गौशाला दुर्घटनाग्रस्त पशु आते हैं गौशाला के लिए एंबुलेंस व्यवस्था की जाए।
चीनी मिल द्वारा गन्ना बोर्ड के नाम पर 5 प्रति कुंटल न काटा जाए।
इसके अलावा चकबंदी विभाग द्वारा चकबंदी की समय सीमा निर्धारित की जाए।
समस्याओं के शीघ्र समाधान करने की मांग की तथा जोरदार प्रदर्शन के बाद प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यपाल राणा, प्रदेश कोषाध्यक्ष कुशल पाल, जिला अध्यक्ष राज सिंह उर्फ राकेश चौधरी, जिला उपाध्यक्ष आजाद सिंह चौधरी, जिला मंत्री यशपाल चौहान, प्रांत कार्यसमिति सदस्य विजय त्यागी, संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा, कालू राम चौहन, खूबी चौहान, अरविंद चौहान, मास्टर अतर सिंह, मास्टर बनारसीदास, शुभम त्यागी, पवन कुमार भगवा योगी रामानुजा जी, गौरख सिंह, अखिलेश राजपूत, रूढ़ा सैनी, विवेक कुमार, विजेंद्र चौहान, अनिल सैनी, सावन कुमार, संजीव कुमार, राजकुमार, योगेश वर्मा, पीयूष आदि जनपद के 50 से ज्यादा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Sunday, June 11, 2023
भारतीय किसान संघ की बैठक में ग्राम समिति का हुआ गठन।
वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी।
भारतीय किसान संघ की बैठक में ग्राम समिति का हुआ गठन।
लेखपाल के गलत रविये को लेकर तथा किसानों की समस्याओं को लेकर कल सोमवार को भारतीय किसान संघ की ओर से एसडीएम बिलारी को सौंपा जायेगा ज्ञापन।
बिलारी तहसील के कुंदरकी ब्लॉक में मुंडिया भीकम गांव में आज भारतीय किसान संघ की बैठक आयोजित हुई जिसमें ग्राम समिति का गठन किया गया।
इस मौके पर भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष तेजभान सिंह राघव ने भारतीय किसान संघ के बारे विस्तार से बताते हुए कहा कि भारतीय किसान संघ किसानों के लिए संगठन है जो किसानों के लिए कार्य करता है तथा जिसमें संगठनात्मक रचनात्मक तथा आंदोलनात्मक तरह से कार्य करता है ।
पूरे देश में भारतीय किसान संघ कार्य कर रहा है तथा किसान हित में समय समय पर कार्य कर स्वाबलंबी तथा आत्मनिर्भर बनाने की अग्रसर है।
तो वही जहर मुक्त खेती नशा मुक्त मानव की ओर दृढ़ संकल्प के साथ किसानों को जैविक खेती की ओर ले जाने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में आज बिलारी तहसील के मुंडिया भीकम गांव में ग्राम समिति का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से इफ्तिखार हुसैन को अध्यक्ष, प्रेमपाल सिंह को उपाध्यक्ष वसीम को मंत्री तथा फुरकान, शाहिद, अकबर हुसैन, गुलाम साबिर को भारतीय किसान संघ मुंडिया भीकम ग्राम समिति का सदस्य चुना गया।
इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष तेजभान सिंह राघव तथा जिला प्रचार प्रमुख पवन कोहली सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहें।
ग्राम समिति की बैठक में सर्किल के लेखपाल के नियम विरुद्ध व्यवहार को लेकर भी यह तय किया गया कि किसानों की समस्याओं को लेकर कल सोमवार को उपजिलाधिकारी कार्यालय पर इकठ्ठा होकर बिलारी उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
अगर किसानों की समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ तो भारतीय किसान संघ आंदोलन को बाध्य होगा।
बैठक में उमेश कुमार, संजय सिंह, आसिम , प्रेमपाल सिंह, इस्तकार, सिराज आलम, थान सिंह, नवाब इकराम, आश मोहम्मद, अनस पाशा, मुशाहिद, खुर्शीद, जावेद, मोबिन पाशा, बारिश, सलमान, कौशल भाई, मेहंदी हसन, चांद बाबू, इकराम, गुड्डू, अकबर अली आदि ग्राम समिति के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष तेजभान सिंह राघव ने की तथा संचालन जिला प्रचार प्रमुख पवन कोहली ने किया।
Friday, June 9, 2023
भारतीय किसान संघ ने 12 जून को धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए की बैठक।
वाई आई एस न्यूज़ । हरिद्वार । उत्तराखंड ।
भारतीय किसान संघ उत्तराखंड हरिद्वार जिला मुख्यालय रोशनाबाद पर धरना प्रदर्शन 12 जून 2023 को सफल बनाने के लिए लक्सर खानपुर हैदराबाद विकासखंडों के प्रमुख लोगों यह बैठकर लक्सर में प्रदेश कोषाध्यक्ष कुशल पाल जी की कार्यालय पर बैठकर ज्ञापन पर भी चर्चा की गई ।
जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमान सतपाल राणा जी प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीमान कुशल पाल जी जिला अध्यक्ष श्रीमान राज सिंह उर्फ राकेश चौधरी पूर्व जिला मंत्री राजपाल सिंह बहादराबाद विकासखंड के मंत्री श्रीमान अरविंद चौहान संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा सभी ने आपस में विचार-विमर्श करके निर्णय लिया कर 50 कार्यकर्ता विकासखंड लक्सर विकासखंड बहादराबाद और विकासखंड खानपुर से कार्यकर्ता 50 से ज्यादा लोगों को निकालेंगे।
इस अवसर पर ज्ञापन पर भी चर्चा की गई जिसमें इकबालपुर चीनी मिल दो हजार अट्ठारह और 2019 का किसानों का बकाया चीनी मिल यह कहकर की घाटा रह गया करोड़ों रुपए दवाई बैठी वर्तमान सत्र 2022 और 2023 सभी चीनी मिलों पर भूखा है कोर्ट के आदेश अनुसार 14 दिन के बाद किसानों को जावेद भुगतान करना सुनिश्चित किया जाए इसके अलावा उत्तर प्रदेश की तर्ज पर किसानों को नलकूप के लिए निशुल्क बिजली दी जाए क्योंकि किसान संघ का मानना है कि उत्तराखंड में बिजली बन रही है और उत्तर प्रदेश उत्तराखंड से बिजली खरीद कर भी उत्तर प्रदेश के किसानों को निशुल्क बिजली दे रहा है योग्य उत्तराखंड निर्माण करके किसानों को निशुल्क किसानों को कुछ राहत मिल सके ।
इसके अलावा जंगली पशु और छुटवा पशुओं द्वारा किसानो को फसल में भारी नुकसान पहुंचा रहा है इसके बाद संगठन मंत्री उत्तराखंड नारसन खुर्द विकासखंड में डॉ प्रेम सिंह के भांजे शिवकुमार उर्फ लाला के सुपुत्र अन्नू की कल दिल का दौरा पड़ने से 22 वर्षीय सुपुत्र की मौत हो गई शोक संपत परिवार को सांत्वना देने और इस दुख की घड़ी में भारतीय किसान संघ आपको हर कदम पर मदद करेगा ऐसा विश्वास दिला इस विषय पर डॉ प्रेम सिंह शिवकुमार ऑफ लाला साहित्य के निकट संबंधी भी उपस्थित थे ।
इस अवसर पर लोगों ने कहा कि लंढौरा बिजली घर के अंतर्गत ग्राम घोसीपुरा आम खेड़ी गोपालपुर मुंडवाना हरनौली जट बरहमपुर जाट बुढपुर जट हरचंदपुर सहित दर्जनों गांव के डेढ़ सौ से ज्यादा किसानों को बिजली विभाग ने गलत बिल भेज दिए शिकायत करने पर दिल तो ठीक नहीं किए उल्टे किसानों के कनेक्शन काट लिए जिससे किसानों में भारी रोष है। जिसे भारतीय किसान संघ किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेगा इसके अलावा साढोली और खजूरी में जनसंपर्क कर अधिक से अधिक संख्या 12 जून को जिला मुख्यालय रोशनाबाद पहुंचने की अपील की गई ।
____________________________________________
इस मौके पर बाबू राम प्रधान, हंसराज, सतीश त्यागी, सुशील त्यागी, उमेश त्यागी, शुभम त्यागी, प्रधान ईश्वर चंद्र त्यागी, आदि ने धरना प्रदर्शन को सफल बनाने का निर्णय लिया।
Wednesday, June 7, 2023
बिलारी पहुंचे भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं बड़ी बात।
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
YIS NEWS: किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का एक कार्यक्रम में बिलारी आगमन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में किसान यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहें।
टिकैत किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी के यहां पर एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
बात करते हुए राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा तथा कहा कि सरकार की नीतियों से किसान परेशान है, तथा सरकार का तानाशाही रवैया अपनाकर भारत को उत्तर कोरिया जैसा बनाना चाहती है।
पहलवानों के समर्थन में कहा जो खेल कमेटी फैसला लेगी वह मान्य होगा।
वही दिल्ली में हिंदू दलित बच्ची साक्षी की मुस्लिम साहिल द्वारा क्रूरता के साथ हत्या पर कोई टिप्पणी नहीं की।
प्रेस कांफ्रेंस रुस्तम नगर सहसपुर के एक बैंक्वेट हॉल में हुई ।
जिसमें बिलारी के ग्राम खंडवा के ग्राम प्रधान रविन्द्र चौधरी ने मिलकर किसानों को लेकर बात की तथा बिलारी आगमन पर रविन्द्र चौधरी द्वारा स्वागत किया गया ।
Tuesday, June 6, 2023
बिलारी के वाईआईएस संस्थान पर पर्यावरण को लेकर गोष्ठी का आयोजन।
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
सांसे हो रही कम आओ पेड़ लगाएं हम।
बिलारी में आज बिलारी में स्टेशन रोड पर स्थित वाईआईएस संस्थान पर पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में सांसे हो रही कम आओ पेड़ लगाएं हम विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसमें संस्थान के स्टूडेंट्स से पेड़ो की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की गई।
तथा इस कार्यक्रम को 21 जून तक चलाने का निर्णय लिया गया, जिसमें लगातार 21 जून तक सभी स्टूडेंट्स पेड़ लगाने का कार्य करेंगे।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक पवन कोहली द्वारा संस्थान के सभी स्टूडेंट्स तथा स्टाफ से अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आह्वाहन किया गया ।
तथा पेड़ो के बढ़ते कटाव के कारण जहां पर्यावरण प्रदूषण बढ़ रहा है तो वही ग्लोबल वार्मिंग के कारण पृथ्वी का तापमान सामान्य से अधिक होता जा रहा है।
जीवन के लिए जरूरी ऑक्सीजन जो पेड़ों से मिलती हैं इसलिए पेड़ लगाना बहुत आवश्यक है।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक पवन कोहली, स्टाफ में नीरज कुमारी, नेहा प्रजापति, कपिल कुमार, आदित्य कुमार तथा पंकज चौधरी, भावना मिश्रा, राखी, दिव्यानी, स्वाति, रोहित शर्मा, पूजा कोहली, अंशिका, आकांक्षा, हर्षित चौधरी, नीलम, हर्षित, अनिकेत आदि छात्र व छात्राएं मौजूद रहें।
विश्व पर्यावरण दिवस पर भारत स्वाभिमान ट्रस्ट और पतंजलि योग समिति के संयुक्त तत्वाधान में एसडीएम को पौधा भेंट किया।
वाई आई एस न्यूज । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
बिलारी: 5 जून/: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारत स्वाभिमान ट्रस्ट और पतंजलि योग समिति के संयुक्त तत्वाधान में योग शिक्षक और वार्ड नंबर 9 से सभासद निहाल सिंह लाठर और सामाजिक कार्यकर्ता नागरिक मंच के संयोजक संजय सक्सेना द्वारा संयुक्त रूप से बिलारी के उप जिलाधिकारी राजबहादुर जी को इंडोर वनस्पति देकर सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त आगामी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम बड़े स्तर पर भव्य रुप से मनाने को लेकर उप जिलाधिकारी महोदय से वार्ता और चर्चा की गई।
उप जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बहुत बड़े स्तर पर बिलारी में मनाया जाएगा शीघ्र ही स्थान का चयन करके सभी को बताया जाएगा।
Saturday, June 3, 2023
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने मनाया हिंदू साम्राज्य दिवस।
02 जून 2023: वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने मनाया हिंदू साम्राज्य दिवस।
आरएसएस की बिलारी नगर शाखा में किया गया आयोजन
मुरादाबाद/बिलारी :(02 जून 2023) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बिलारी ने बृजरतन वेंकट हाल में हिंदू साम्राज्य दिवस उत्सव मनाया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में आरएसएस के विभाग प्रचार प्रमुख पवन जैन रहे । आज हिंदू साम्राज्य दिवस है। यह हर साल शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी को मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को हिन्दू साम्राज्य, संस्कृति, सभ्यता और सौहार्द के प्रति जागरूक करना है। इसके बारे में आरएसएस का मत है कि जिस दिन महान योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक हुआ, उस दिन से हिंदू साम्राज्य की पुनर्स्थापना हुई है।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता पवन कुमार जैन विभाग प्रचार प्रमुख ने कहा कि मात्र दो गांव के जमींदार शाहजी एवं माता जीजाबाई के पुत्र छत्रपति शिवाजी, शिवाजी का लालन-पालन माता जीजाबाई एवं शिक्षा दादा कोंडदेव जी के संरक्षण में हुई वह अद्वितीय क्षमता और विद्वत्ता के धनी थे उन्होंने निराशा भरे हिंदू समाज को जागृत कर मुगलों को परास्त किया छः लाख वर्ग किलोमीटर भूमि को स्वाधीन करवाया। उन्होंने उत्तर भारत में गुरु तेग बहादुर राजस्थान में राणा राज सिंह बुंदेलखंड में में छत्रसाल असम में राजा चक्रवर्त सिंह एवं जयद्रथसिंह के साथ निरंतर संपर्क में रहे और योजना बनाकर कार्य किया परिणाम स्वरूप 80 वर्षों में पूरा देश मुगलों से मुक्त हो गया था। मात्र 15 वर्ष की आयु में अपने कुछ साथियों के साथ बीजापुर के सुल्तान की सेना को परास्त कर दिया था बिना संसाधनों के उन्होंने अपने जीवन में 276 युद्ध लड़े सभी में विजय प्राप्त की।
उन्होंने न केवल मुगलों को भागने के लिए मजबूर किया वरन समाज में फैली निराशा, अकर्मण्यता, जमीदारों द्वारा जनता का शोषण से भी समाज को मुक्त किया।
हिंदू समाज छत्रपति शिवाजी का आजीवन ऋणी रहेगा हम उनके कृत्यों से प्रेरणा लें और हिंदू समाज अपने राष्ट्र को परम वैभव की ओर ले जा सकेगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सह नगर संघचालक विशाल क्वात्रा, नगर कार्यवाह प्रांजल कुमार, जिला शारीरिक प्रमुख रोहित शर्मा, जिला धर्म जागरण प्रमुख दिनेश कुमार, शीतल प्रताप, सुबोध कुमार, सिद्धार्थ शेखर, प्रदीप कुमार, दिग्विजय सिंह तथा भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष तेजभान सिंह राघव, जिला प्रचार प्रमुख पवन कोहली, सतनाम सिंह आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
Subscribe to:
Posts (Atom)
ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर की शिकायत।
वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम के जूटियां के निवासी शाकिरा ने जिला अधिकारी रामपुर को एक पत्र दे...

-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद। पूर्व सांसद गिरीश चंद फिर हुए बसपा में शामिल। गिरीश चंद्र को मुरादाबाद मंडल का मुख्य सेक्टर प्रभारी की जिम्मेद...
-
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद। बिलारी के आयुष्मान हॉस्पिटल में आयोजित हुआ एक दिवसीय चिकित्सा शिविर। आयुष्मान हॉस्पिटल बिलारी में रविव...