Sunday, June 11, 2023
भारतीय किसान संघ की बैठक में ग्राम समिति का हुआ गठन।
वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी।
भारतीय किसान संघ की बैठक में ग्राम समिति का हुआ गठन।
लेखपाल के गलत रविये को लेकर तथा किसानों की समस्याओं को लेकर कल सोमवार को भारतीय किसान संघ की ओर से एसडीएम बिलारी को सौंपा जायेगा ज्ञापन।
बिलारी तहसील के कुंदरकी ब्लॉक में मुंडिया भीकम गांव में आज भारतीय किसान संघ की बैठक आयोजित हुई जिसमें ग्राम समिति का गठन किया गया।
इस मौके पर भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष तेजभान सिंह राघव ने भारतीय किसान संघ के बारे विस्तार से बताते हुए कहा कि भारतीय किसान संघ किसानों के लिए संगठन है जो किसानों के लिए कार्य करता है तथा जिसमें संगठनात्मक रचनात्मक तथा आंदोलनात्मक तरह से कार्य करता है ।
पूरे देश में भारतीय किसान संघ कार्य कर रहा है तथा किसान हित में समय समय पर कार्य कर स्वाबलंबी तथा आत्मनिर्भर बनाने की अग्रसर है।
तो वही जहर मुक्त खेती नशा मुक्त मानव की ओर दृढ़ संकल्प के साथ किसानों को जैविक खेती की ओर ले जाने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में आज बिलारी तहसील के मुंडिया भीकम गांव में ग्राम समिति का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से इफ्तिखार हुसैन को अध्यक्ष, प्रेमपाल सिंह को उपाध्यक्ष वसीम को मंत्री तथा फुरकान, शाहिद, अकबर हुसैन, गुलाम साबिर को भारतीय किसान संघ मुंडिया भीकम ग्राम समिति का सदस्य चुना गया।
इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष तेजभान सिंह राघव तथा जिला प्रचार प्रमुख पवन कोहली सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहें।
ग्राम समिति की बैठक में सर्किल के लेखपाल के नियम विरुद्ध व्यवहार को लेकर भी यह तय किया गया कि किसानों की समस्याओं को लेकर कल सोमवार को उपजिलाधिकारी कार्यालय पर इकठ्ठा होकर बिलारी उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
अगर किसानों की समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ तो भारतीय किसान संघ आंदोलन को बाध्य होगा।
बैठक में उमेश कुमार, संजय सिंह, आसिम , प्रेमपाल सिंह, इस्तकार, सिराज आलम, थान सिंह, नवाब इकराम, आश मोहम्मद, अनस पाशा, मुशाहिद, खुर्शीद, जावेद, मोबिन पाशा, बारिश, सलमान, कौशल भाई, मेहंदी हसन, चांद बाबू, इकराम, गुड्डू, अकबर अली आदि ग्राम समिति के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष तेजभान सिंह राघव ने की तथा संचालन जिला प्रचार प्रमुख पवन कोहली ने किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता।
अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता। संभल। नगर के सूरज प्लाजा (डॉ. अरविंद गुप्ता के निवा...
-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...
-
तेजभान सिंह राघव बनें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जनपद मुरादाबाद के संयोजक। आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष महें...
No comments:
Post a Comment