Friday, June 9, 2023
भारतीय किसान संघ ने 12 जून को धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए की बैठक।
वाई आई एस न्यूज़ । हरिद्वार । उत्तराखंड ।
भारतीय किसान संघ उत्तराखंड हरिद्वार जिला मुख्यालय रोशनाबाद पर धरना प्रदर्शन 12 जून 2023 को सफल बनाने के लिए लक्सर खानपुर हैदराबाद विकासखंडों के प्रमुख लोगों यह बैठकर लक्सर में प्रदेश कोषाध्यक्ष कुशल पाल जी की कार्यालय पर बैठकर ज्ञापन पर भी चर्चा की गई ।
जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमान सतपाल राणा जी प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीमान कुशल पाल जी जिला अध्यक्ष श्रीमान राज सिंह उर्फ राकेश चौधरी पूर्व जिला मंत्री राजपाल सिंह बहादराबाद विकासखंड के मंत्री श्रीमान अरविंद चौहान संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा सभी ने आपस में विचार-विमर्श करके निर्णय लिया कर 50 कार्यकर्ता विकासखंड लक्सर विकासखंड बहादराबाद और विकासखंड खानपुर से कार्यकर्ता 50 से ज्यादा लोगों को निकालेंगे।
इस अवसर पर ज्ञापन पर भी चर्चा की गई जिसमें इकबालपुर चीनी मिल दो हजार अट्ठारह और 2019 का किसानों का बकाया चीनी मिल यह कहकर की घाटा रह गया करोड़ों रुपए दवाई बैठी वर्तमान सत्र 2022 और 2023 सभी चीनी मिलों पर भूखा है कोर्ट के आदेश अनुसार 14 दिन के बाद किसानों को जावेद भुगतान करना सुनिश्चित किया जाए इसके अलावा उत्तर प्रदेश की तर्ज पर किसानों को नलकूप के लिए निशुल्क बिजली दी जाए क्योंकि किसान संघ का मानना है कि उत्तराखंड में बिजली बन रही है और उत्तर प्रदेश उत्तराखंड से बिजली खरीद कर भी उत्तर प्रदेश के किसानों को निशुल्क बिजली दे रहा है योग्य उत्तराखंड निर्माण करके किसानों को निशुल्क किसानों को कुछ राहत मिल सके ।
इसके अलावा जंगली पशु और छुटवा पशुओं द्वारा किसानो को फसल में भारी नुकसान पहुंचा रहा है इसके बाद संगठन मंत्री उत्तराखंड नारसन खुर्द विकासखंड में डॉ प्रेम सिंह के भांजे शिवकुमार उर्फ लाला के सुपुत्र अन्नू की कल दिल का दौरा पड़ने से 22 वर्षीय सुपुत्र की मौत हो गई शोक संपत परिवार को सांत्वना देने और इस दुख की घड़ी में भारतीय किसान संघ आपको हर कदम पर मदद करेगा ऐसा विश्वास दिला इस विषय पर डॉ प्रेम सिंह शिवकुमार ऑफ लाला साहित्य के निकट संबंधी भी उपस्थित थे ।
इस अवसर पर लोगों ने कहा कि लंढौरा बिजली घर के अंतर्गत ग्राम घोसीपुरा आम खेड़ी गोपालपुर मुंडवाना हरनौली जट बरहमपुर जाट बुढपुर जट हरचंदपुर सहित दर्जनों गांव के डेढ़ सौ से ज्यादा किसानों को बिजली विभाग ने गलत बिल भेज दिए शिकायत करने पर दिल तो ठीक नहीं किए उल्टे किसानों के कनेक्शन काट लिए जिससे किसानों में भारी रोष है। जिसे भारतीय किसान संघ किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेगा इसके अलावा साढोली और खजूरी में जनसंपर्क कर अधिक से अधिक संख्या 12 जून को जिला मुख्यालय रोशनाबाद पहुंचने की अपील की गई ।
____________________________________________
इस मौके पर बाबू राम प्रधान, हंसराज, सतीश त्यागी, सुशील त्यागी, उमेश त्यागी, शुभम त्यागी, प्रधान ईश्वर चंद्र त्यागी, आदि ने धरना प्रदर्शन को सफल बनाने का निर्णय लिया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर की शिकायत।
वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम के जूटियां के निवासी शाकिरा ने जिला अधिकारी रामपुर को एक पत्र दे...

-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद। पूर्व सांसद गिरीश चंद फिर हुए बसपा में शामिल। गिरीश चंद्र को मुरादाबाद मंडल का मुख्य सेक्टर प्रभारी की जिम्मेद...
-
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद। बिलारी के आयुष्मान हॉस्पिटल में आयोजित हुआ एक दिवसीय चिकित्सा शिविर। आयुष्मान हॉस्पिटल बिलारी में रविव...
No comments:
Post a Comment