Wednesday, June 14, 2023

भारतीय किसान संघ ने किसानों की समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन, उप जिलाधिकारी बिलारी को सौंपा ज्ञापन।

वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
भारतीय किसान संघ ने किसानों की समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन, उप जिलाधिकारी बिलारी को सौंपा ज्ञापन। आज भारतीय किसान संघ के जनपद मुरादाबाद के जिला अध्यक्ष तेजभान सिंह राघव के नेतृत्व में बिलारी उपजिलाधिकारी बिलारी कार्यालय पर किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया गया तथा तथा कुंदरकी विकास खंड के मुंडिया भीकम गांव के किसानों के लेखपाल द्वारा शोषण के विरोध में उपजिलाधिकारी बिलारी को ज्ञापन सौंपा गया।
तथा शीघ्र ही संबंधित लेखपाल के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की अन्यथा भारतीय किसान संघ आंदोलन को विवश होगा।
आज इस मौके पर भारतीय किसान संघ जिला अध्यक्ष तेजभान सिंह राघव, पवन कोहली जिला प्रचार प्रमुख, सतनाम सिंह, मुजाहिद, इफ्तेखार हुसैन, नदीम, यासीन, प्रियांशु, हसनैन, सतपाल शर्मा, रिहान, फहीम, बारिश, मेेहराज आदि बड़ी संख्या में किसान संघ के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत।

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...