Tuesday, June 6, 2023
बिलारी के वाईआईएस संस्थान पर पर्यावरण को लेकर गोष्ठी का आयोजन।
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
सांसे हो रही कम आओ पेड़ लगाएं हम।
बिलारी में आज बिलारी में स्टेशन रोड पर स्थित वाईआईएस संस्थान पर पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में सांसे हो रही कम आओ पेड़ लगाएं हम विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसमें संस्थान के स्टूडेंट्स से पेड़ो की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की गई।
तथा इस कार्यक्रम को 21 जून तक चलाने का निर्णय लिया गया, जिसमें लगातार 21 जून तक सभी स्टूडेंट्स पेड़ लगाने का कार्य करेंगे।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक पवन कोहली द्वारा संस्थान के सभी स्टूडेंट्स तथा स्टाफ से अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आह्वाहन किया गया ।
तथा पेड़ो के बढ़ते कटाव के कारण जहां पर्यावरण प्रदूषण बढ़ रहा है तो वही ग्लोबल वार्मिंग के कारण पृथ्वी का तापमान सामान्य से अधिक होता जा रहा है।
जीवन के लिए जरूरी ऑक्सीजन जो पेड़ों से मिलती हैं इसलिए पेड़ लगाना बहुत आवश्यक है।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक पवन कोहली, स्टाफ में नीरज कुमारी, नेहा प्रजापति, कपिल कुमार, आदित्य कुमार तथा पंकज चौधरी, भावना मिश्रा, राखी, दिव्यानी, स्वाति, रोहित शर्मा, पूजा कोहली, अंशिका, आकांक्षा, हर्षित चौधरी, नीलम, हर्षित, अनिकेत आदि छात्र व छात्राएं मौजूद रहें।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर की शिकायत।
वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम के जूटियां के निवासी शाकिरा ने जिला अधिकारी रामपुर को एक पत्र दे...

-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद। पूर्व सांसद गिरीश चंद फिर हुए बसपा में शामिल। गिरीश चंद्र को मुरादाबाद मंडल का मुख्य सेक्टर प्रभारी की जिम्मेद...
-
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद। बिलारी के आयुष्मान हॉस्पिटल में आयोजित हुआ एक दिवसीय चिकित्सा शिविर। आयुष्मान हॉस्पिटल बिलारी में रविव...
No comments:
Post a Comment