Thursday, December 7, 2023

तहसील स्वार विधायक शफीक अंसारी के बेटे उमेर अंसारी ने रॉयल फार्मेसी का फीता काटकर किया उद्घाटन।

वाई आई एस न्यूज़। स्वार । रामपुर । यूपी । तहसील स्वार विधायक शफीक अंसारी के बेटे उमेर अंसारी ने रॉयल फार्मेसी का फीता काटकर किया उद्घाटन।
विधायक शफीक अहमद अंसारी के पुत्र उमेर अंसारी ने रॉयल फार्मेसी स्वार बिलासपुर रोड का फीता काटकर उद्घाटन किया।उद्घाटन के मौके पर विधायक पुत्र उमेर अंसारी का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया रॉयल फार्मेसी के मालिक जलीस अहमद अंसारी ने विधायक पुत्र उमेर अंसारी को हार पहनाकर स्वागत किया ।
रॉयल फार्मेसी पर सभी प्रकार की दवाइयां उपलब्ध रहेगी इस मौके पर जलीस अहमद अंसारी, आरिफ प्रधान, रागिब हुसैन, मोहम्मद फैज़ खालिद अली, शकील हाजीजी, इदरीश खां, इरफान अल्वी, शाहनवाज खान, आदि लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

आप सभी को धनतेरस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं!

🌟 स्वास्थ्य ही सच्चा धन है! 🌟 महालक्ष्मी और कुबेर महाराज का आशीर्वाद आप और आपके परिवार को हमेशा बना रहे। भगवान 🪔 धन्वंतरि की ...