Thursday, December 7, 2023

शिवसेना द्वारा विजय दिवस के रूप में मनाया गया 6 दिसंबर।

वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद । यूपी ।
शिवसेना द्वारा 6 दिसंबर को विजय दिवस के रूप में मनाते हुए पूरे जिले व महानगर में शिवसेना पदाधिकारियों ने कार्यक्रम किया ।
शिवसेना जिला प्रमुख के नेतृत्व में आज पदाधिकारियों ने सर्वप्रथम माननीय भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया व माननीय बालासाहेब ठाकरे जी के चित्र पर तिलक लगा करके भारी संख्या में शिवसैनिकों ने हाथ में भगवा ध्वज लेकर व भगवा पका डाल करके तिलक लगा करके कलावा बांध करके विजय दिवस की रैली के लिए जय भवानी जय शिवाजी का उद्घोष करते हुए आगे बढ़े।
शिवसैनिकों के उद्घोष से वातावरण भगवा मय में हो गया। शिवसेना के जिला प्रमुख को पुलिस बल चारों तरफ से घेर लिया व विजय जुलूस ना निकालने के लिए चेतावनी दी।
शिवसेना जिला प्रमुख की इस विषय पर इंस्पेक्टर कोतवाली से नोक झोंक हो गई। भारी पुलिस बल एकत्रित करके विजय जुलूस को रोक दिया। शिवसैनिकों ने नारेबाजी की।
शिवसेना जिला प्रमुख व पदाधिकारियों की उच्च अधिकारियों माननीय एसपी सिटी महोदय व सीओ कोतवाली से वार्ता के उपरांत शिव सैनिकों को महा आरती के लिए खुशहाल नगर मंदिर पर पुलिस बल द्वारा महा आरती करवाई गई। शिवसेना जिला प्रमुख ने इसे हिंदू सरकार भगवा सरकार में हिंदुओं का उत्पीड़न बताया।
कार्यक्रम में माननीय वीरेंद्र अरोड़ा, कमल सिंह राव, मुदित उपाध्याय, शिबू पांडे, अरुण ठाकुर, राजीव राठौर उमेश ठाकुर बादाम सिंह राहुल सिंह अमन ठाकुर सरदार इंद्रजीत सिंह दीपक सक्सैना भारत अरोरा सचिन नारंग जुगनू सोनकर टिंकू सैनी हर्ष सिंह अंकुर टंडन पंकज पाल अशोक सैनी आदि ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment

आप सभी को धनतेरस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं!

🌟 स्वास्थ्य ही सच्चा धन है! 🌟 महालक्ष्मी और कुबेर महाराज का आशीर्वाद आप और आपके परिवार को हमेशा बना रहे। भगवान 🪔 धन्वंतरि की ...