Wednesday, November 29, 2023

बिलारी में मंदिर के पुजारी के साथ अभद्रता के मामले में आरोपी ने मांगी माफी, महंत ने माफ कर दिया आशीर्वाद।

वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
बिलारी में मंदिर के पुजारी के साथ अभद्रता के मामले में आरोपी ने मांगी माफी, महंत ने माफ कर दिया आशीर्वाद।
बीते दिवस बिलारी में स्टेशन रोड स्थित हनुमान मंदिर पर महंत के साथ अभद्रता के मामले में विद्युत संविदाकर्मी आकाश ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए मंदिर के महंत ज्ञान दत्त शर्मा से मांगी माफी, किया पश्चाताप। मंदिर के महंत ज्ञान दत्त शर्मा ने क्षमा करते हुए आकाश को आशीर्वाद देते हुए माफ किया।

No comments:

Post a Comment

तहसील बार के पूर्व अध्यक्ष कानूनी सहायता समिति के सदस्य नामित।

तहसील बार के पूर्व अध्यक्ष कानूनी सहायता समिति के सदस्य नामित, आफाक हुसैन छह बार रह चुके हैं तहसील बार के अध्यक्ष ।  बिलारी। तहस...