बिलारी। मुरादाबाद। वाई आई एस न्यूज़ ।
भगवान की हर लीला मानव कल्याण के लिए आचार्य शंभू शरण जी महाराज।
बिलारी नगर स्थित मंदिर पौड़ाखेड़ा में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के पंचम दिवस पर तीर्थराज प्रयाग से आए कथा व्यास पूज्य शम्भु शरण जी महाराज ने उपस्थित जनमानस को भगवान श्री कृष्ण को विष लगाकर आई पूतना को मारने की अद्भुत कथा का प्रवचन किया। महाराज श्री ने त्रवर्त्र रक्षा सट्टा सुरक्षा कुमार कर गर्गाचार्य जी के द्वारा भगवान का नाम श्री कृष्णा लिखने की लीला का प्रसंग सुनाया।
ग्वाल वालों के साथ माखन चोरी की लीला का प्रसंग सुनाते हुए अद्भुत झांकियों का भी दर्शन उपस्थित जनमानस को कराया गया। कंस के द्वारा भेजे गए रक्षा समूह ने ज्यादा उत्पादन मचाया तब नंद बाबा आदि गोपगन भगवान श्री कृष्णा सहित वृंदावन में निवास करने पहुंचे जहां वात्ससुर बकासुर अघासुर एवं रेणुका सूर्य से बड़े-बड़े राक्षसों को भगवान ने मार दिया।
आज की कथा विराम होने के पूर्व 56 भोग लगाकर के गोवर्धन महाराज का पूजन पूरे भक्तों द्वारा किया गया एवं अपने बच्चों समाज और राष्ट्र की कुशलता के लिए प्रार्थना की गई।
आज की कथा में दूर-दूर से अनेक भक्त उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रूप से कथा संयोजक देवेश शर्मा एडवोकेट नगर पालिका परिषद बिलारी एवं मुख्य अजमान दानवीर सिंह उनकी पत्नी पूनम सिंह मुंबई से पधारे महाराष्ट्र के यजमान शीतला प्रसाद उनकी पत्नी मिथलेश कुमारी कसौधन के साथ-साथ जयप्रकाश चंद्रा,विवेक चौधरी ,अंकुर यादव , अरविन्द शर्मा जी , रघुराज सिंह यादव (चेयरमैन साहब बिलारी), संजीव चौधरी , विजय पाल सिंह,अजय अग्रवाल, वीरेन्द्र अग्रवाल, अमरपाल सिंह, राजपाल सिंह (दारोगा जी),मोहन लाल शर्मा,डॉ देवेन्द्र शर्मा,अनुज कुमार, पंकज चौहान, आशीष जादौन, अजय अग्रवाल, विशाल गुप्ता, शुभम शर्मा, अंकुर चंद्रा, मोंटी शर्मा, श्रीमती ओमवती,विक्की सक्सैना, विष्णु भगवान,पवन चंद्रा , आशीष कुमार शर्मा, प्रिया चौहान, गीता शर्मा, किरन चंद्रा, रूक्मेश देवी आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment