Sunday, April 13, 2025

धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव।

 बिलारी। मुरादाबाद। वाई आई एस न्यूज़ ।

धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव। 

बिलारी स्थित प्राचीन मंदिर प्रांगण पौड़ाखेड़ा में आयोजित सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण की पावन कथा में आज चौथे दिन धूमधाम से श्री कृष्ण जन्म उत्सव मनाया गया। 

तीर्थराज प्रयाग से पधारे कथा व्यास परम पूज्य आचार्य श्री शम्भु शरण जी महाराज प्रयागराज  ने आज की कथा कहते हुए व्यास जी ने कहा कि राजा रहूगण को धन का,पद का अहंकार था।


अभिमान भगवान का आहार है इसलिए जड़ भरत जी के द्वारा इस अभियान को मार कर उसे तत्व ज्ञान प्रदान किया गया। पूज्य महाराज श्री ने आज की कथा में आगे वर्णन किया की कैसे भगवान नारायण का नाम लेने से पापी अजामिल का भी उद्धार हो गया। 

कथा में कई ज्ञानवर्धक कथाओं को कहते हुए कथा व्यास ने कहा कि जब संसार आपका साथ छोड़ दे तो हम जीवों को केवल भगवान और सिर्फ भगवान के शरण में जाना चाहिए यह ज्ञान हमें महाराज के श्री मुख से गज और ग्राह की कथा में अच्छे तरीके से समझ में आया। 


दैत्यराज बलि के यज्ञ में भगवान वामन के द्वारा तीन पग भूमि माँगने एवं श्री राम जी के भी दिव्य चरित्र का वर्णन करते हुए पूरे पंडाल को मोहित कर दिया। आज पूरे पंडाल को फूल और गुब्बारों से सजाया गया क्योंकि आज की कथा में चतुर्थ दिवस भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। 


बच्चों को खिलौने चॉकलेट टॉफी वितरण किया गया। कथा संयोजक देवेश शर्मा एडवोकेट सभासद नगर पालिका परिषद बिलारी ने बताया कि तीसरे दिन की कथा की बाद आंधी तूफान आने के कारण पंडाल को क्षति पहुंची थी लेकिन उनकी पूरी टीम एवं मित्रों सहयोगियों और युवाओं द्वारा पुनः पंडाल को भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के लिए सजा लिया गया। 


आज की कथा में मुख्य रूप से अमित श्रीवास्तव, पंकज चौहान, विवेक चौधरी, प्रांजल गुप्ता, सिद्धार्थ गुप्ता,शमीम अहमद, सुधीर चौधरी,मोहन लाल शर्मा , अरविन्द शर्मा,रोहित पाराशरी, चन्दन डूडेजा, अक्षय गुप्ता, राकेश जी, विपुल गुप्ता, अनुज चंद्रा, अनुकूल राणा, राजेश शर्मा, पवन गौड़, दुष्यन्त चौहान, विनोद मिश्रा , गौरव चौधरी ,सुधीर कुमार गुप्ता, तेज सिंह ,नेमपाल सिंह ,अरुण ग्रोवर,कमल शर्मा,रामरूप शर्मा, प्रदीप शर्मा ,हरिओम चौधरी, प्रिया चौहान,किरन चंद्रा, रूक्मेश देवी, शोभा दीक्षित, निकिता चंद्रा, सीमा चौधरी, चंचल, नीरज शर्मा ,ममता शर्मा ,कविता शर्मा ,मंजू ,सीमा ,दीपा ,आशा शर्मा,आशा चौधरी ,एड० विक्रांत कुमार, पवन गौड़ आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर की शिकायत।

 वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी  रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम के जूटियां के निवासी शाकिरा ने जिला अधिकारी रामपुर को एक पत्र दे...