Sunday, April 13, 2025

सामाजिक समरसता के संदेशवाहक थे बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर: शहर विधायक आकाश सक्सेना।

सामाजिक समरसता के संदेशवाहक थे बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर: शहर विधायक आकाश सक्सेना।


शहर विधायक आकाश सक्सेना ने कार्यकर्ताओं के साथ आंबेडकर पार्क की सफाई।

दीपक जलाकर दिया शिक्षित समाज का संदेश, बोले साहब के आदर्शों को आत्मसात करें युवा।



शहर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर सामाजिक समरसता के संदेशवाहक थे। आज के युवाओं को उनके आदर्शों को आत्मसात कर समाज को सकारात्मक दिशा दिखाने का कार्य करना चाहिए। 

भारतीय जनता पार्टी के शहर विधायक आकाश सक्सेना बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर पार्क जयंती से पूर्व सिविल लाइंस स्थित आंबेडकर पार्क पहुंच गए। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ पूरे पार्क की सफाई की। साथ ही बाबा साहब की प्रतिमा को भी साफ किया। इसके बाद सभी ने बाबा साहब की प्रतिमा के समक्ष दीपक रोशन किए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने सामाजिक भेदभाव को समाप्त करने के लिए ऐसे संविधान का निर्माण किया, जो आज के भारत की आत्मा है। उनके बनाए संविधान से ही पीड़ितों को न्याय मिल रहा है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का मानना था कि सामाजिक कुरीतियों को सिर्फ शिक्षा के माध्यम से ही समाप्त किया जा सकता है। ऐसे में समाज के सभी वर्गों को उनके शिक्षित समाज के नारे को सार्थक करना होगा। अपने मूल अधिकारों के प्रति सजग होना होगा, ताकि कमजोर समाज के लोग भी सशक्त हो सकेें। उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर सिविल लाइंस मंडल अध्यक्ष अन्नू सक्सेना, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता राकेश कश्यप अजीतपुर राजीव लोचन, देवेश गुप्ता, पारूल अग्रवाल, कुंवर बहादुर राजपूत, लाल सिंह प्रजापति समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे। रिपोर्ट प्रमोद कुमार जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश रामपुर। 

No comments:

Post a Comment

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता।

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता। संभल। नगर के सूरज प्लाजा (डॉ. अरविंद गुप्ता के निवा...