Sunday, March 23, 2025

रविता चौधरी ने AIBE परीक्षा की उत्तीर्ण, जाट समाज ने जताई खुशी।

वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद: बिलारी क्षेत्र के टांडा अमरपुर गांव के निवासी ओमवीर सिंह की बेटी रविता चौधरी एडवोकेट ने AIBE की परीक्षा पास की है। 

अपनी उच्च शिक्षा श्याम सुंदर दास मैमोरियल कॉलेज से प्राप्त की है। रविता चौधरी के दो भाई हैं। एक भाई हरिओम चौधरी भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा से मण्डल अध्यक्ष है। रविता चौधरी की माँ  राजेश कुमारी ग्रहिणी है। AIBE की परीक्षा पास करने पर परिवार व गाँवों के लोगों तथा क्षेत्र में जाट समाज द्वारा खुशी जताई गई ।

No comments:

Post a Comment

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत।

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...