Monday, March 17, 2025

जन कल्याण योग ट्रस्ट के पदाधिकारी द्वारा दो दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा का शिविर का समापन।

वाई आई एस न्यूज़। हरिद्वार।



जन कल्याण योग ट्रस्ट के पदाधिकारी द्वारा दो दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा का शिविर का समापन भूपतवाला हरिद्वार में सहर्ष हुआ। जिसमें लगभग 70 से ज्यादा लाभार्थियों ने मिट्टी, जल, शोधन आदि प्राकृतिक चिकित्साओं द्वारा अपनी जटिल बीमारियों का इलाज करा कर लाभ प्राप्त किया जिसमें डॉ वेद, ज्ञान प्रकाश, डॉ विशाल महेंद्रू, स्वामी दिव्यानंद, मनोज योगी एवं मनीषा आदि उपस्थित रहे। 


मरीजों में लाभ लेने वालों ने चिकित्सा उपरांत प्राप्त लाभों का गुणगान किया एवं बेहद खुशी प्रकट कर विचार साझा किए। स्वामी जी ने अपने 15 साल के अनुभव को साझा किया एवं उनकी योग्य टीम का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी को आशीर्वाद एवं सम्मान देकर विदा किया। 



लाभार्थियों में दिल्ली से आने वाली अनीता ने बताया कि वह काफी समय से सर्वाइकल के दर्द से परेशान थी और उन्हें प्राकृतिक चिकित्सा का लाभ लेकर दर्द में काफी आराम मिला। वही पुणे से आए हुए राजेश ने बताया कि वह अपने घुटने के दर्द से 3 साल से परेशान थे जिसमें उन्हें लाभ मिला। 


वहीं पंजाब से आए हुए चरणजीत सिंह ने बताया कि उनके कंधे में दर्द में उन्हें बेहद आराम मिला एवं मिट्टी पट्टी से पेट में होने वाले दर्द में भी बहुत आराम मिला।

No comments:

Post a Comment

बिलारी में जीएसटी बचत उत्सव व्यापारी सम्मेलन हुआ आयोजित।

आज मंडल बिलारी में 30 बिलारी विधानसभा का जीएसटी बचत उत्सव व्यापारी सम्मेलन लक्ष्मण सरस्वती शिशु मंदिर बिलारी में संपन्न हुआ जिसम...