Saturday, August 17, 2024

स्वामी नित्यानंद सरस्वती शिशु मंदिर में धूमधाम के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस।

 वाई आई एस न्यूज़। हरिद्वार। उत्तराखंड ।


78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हरिद्वार के स्वामी नित्यानंद सरस्वती शिशु मंदिर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गान गाया गया, उसके उपरांत छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

स्वामी नित्यानंद सरस्वती शिशु मंदिर सप्त ऋषि चौकी हरिद्वार में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम उत्साह पूर्वक मनाया गया, कार्यक्रम में परम पूजनीय स्वामी देवानंद जी महाराज, परम पूजनीय महंत गोविंद दास जी महाराज, बड़ा अखाड़ा कनखल श्री गंगाधर पांडे जी, श्री राजकुमार जी, श्री श्री प्रकाश त्रिपाठी जी, श्री ओपी बंसल जी, श्री भरत भाई अहमदाबाद से, श्री दिनेश जोशी जी एवं विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। 

तथा ब्रह्मलीन संत स्वामी नित्यानंद जी महाराज जी को श्रद्धा सुमन पुण्यतिथि पर समर्पित किए गए, ब्रह्मलीन संत जी के जीवन पर परम पूजने स्वामी देवानंद जी ने प्रकाश डाला।

आज़ादी के इस पर्व पर सभी ने अपने अपने विचार रखे और वीर बलिदानियों, सपूतों को याद किया, जिनके कारण हमारा देश आजाद हुआ।

इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर की शिकायत।

 वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी  रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम के जूटियां के निवासी शाकिरा ने जिला अधिकारी रामपुर को एक पत्र दे...