वाई आई एस न्यूज़। बिलारी। मुरादाबाद। यूपी।
विद्या भारती से संबंध भारतीय शिक्षा समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश नेहरू नगर गाजियाबाद द्वारा संचालित विद्यालय लक्ष्मण सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलारी मुरादाबाद में रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया।
विद्यालय के सभी भैया बहिनों द्वारा एवं सभी आचार्य बंधु एवं आचार्या बहनों द्वारा मनाया गया इस अवसर पर विद्यालय में राखी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
इसमें बाल वर्ग में पंचम की बहन सोनी कौर ने प्रथम स्थान एवं अंशी कुशवाहा ने द्वितीय स्थान तथा नंदिनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
एवं बाल वर्ग में सोनिका ने प्रथम स्थान नेहा ने द्वितीय स्थान एवं मानवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
तथा किशोर वर्ग में कक्षा नवम की बहन कनिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर इस कार्यक्रम के प्रमुख श्रीमान यशपाल आचार्य जी एवं श्रीमान विवेक कुमार जी एवं सोनी चंद्रा ने मंच के माध्यम से विचार रखते हुए सभी भैया बहनों को रक्षा सूत्र बांधने के लिए प्रेरित किया।
तथा इस अवसर पर सभी भैया बहनों ने विद्यालय के सम्मानित प्रधानाचार्य एवं सभी आचार्य बंधुओ को रक्षासूत्र बांधा।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रामवीर सिंह जी ने मंच के माध्यम से अपने विचारों को प्रस्तुत करते हुए सभी भैया बहनों को यह प्रेरणा दी कि यह पर्व केवल भैया बहनों का ही पर्व नहीं है बल्कि अपनी पुरातन संस्कृति को ध्यान में रखते हुए अपने सभी शुभचिंतकों की रक्षा करने का प्रतीक भी है।
इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य श्रीमान यशपाल जी,विवेक कुमार जी, मुकेश जी, मोहन जी, वीरेंद्र जी, विनोद माथुर जी, भगवानदास जी, सोनी चंद्रा जी, विधि शर्मा जी, ऋतू जी, यशिका जी, अनीता जी, रासुका जी, आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment