वाई आई एस न्यूज़। बिलारी। मुरादाबाद । यूपी।
विद्या भारती से सम्बद्ध भारतीय शिक्षा समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश नेहरू नगर गाजियाबाद द्वारा संचालित विद्यालय लक्ष्मण सरस्वती शिशु मंदिर उमा. विद्यालय बिलारी मुरादाबाद में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विद्यालय के नन्हें - मुन्हे भैया - बहिनों ने श्रीकृष्ण एवं राधा रानी के रूप को धारण करते हुए बहुत ही रोचक संस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया।
एवं विद्यालय की बहिनों द्वारा सुंदर एवं आकर्षक मटकियों को सजाया गया।
इस अवसर पर हमारी पुरातन संस्कृति को याद करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य रामवीर सिंह ने भगवान कृष्ण की रासलीला का वर्णन करते हुए सभी भैया - बहिनों का मार्गदर्शन किया एवं कंस के अत्याचारों से धरती को मुक्त कराने के लिए भगवान विष्णु ने द्वापर युग में भाद्रपद महीने की अष्टमी तिथि पर कृष्ण के रूप में देवकी के गर्भ से जन्म लिया।
कृष्ण के जन्म से लोक परलोक दोनों ही प्रसन्न हो गए थे। ऐसे विचारों को सभी भैया - बहन सुनकर भाव विभोर हुए।
इस कार्यक्रम की प्रमुख आचार्या दीदी कु. विधि शर्मा, ऋतू शर्मा, एवं यशिका शर्मा रहीं एवं विद्यालय की शिशु वाटिका प्रमुख दीदी सोनी जी एवं आरती जी ने सभी भैया - बहिनों का उत्साहवर्धन करते हुए अभिवादन भी किया ।
इस कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके एवं भगवान श्री कृष्ण को याद करते हुए उनकी तस्वीर पर पुष्पार्चन करके किया गया।
इस अवसर पर देवतुल्य अभिभावक एवं सभी आचार्य बंधु एवं आचार्या बहिनें भी उपस्थित रहीं।
No comments:
Post a Comment