वाई आई एस न्यूज़। बिलारी।
रक्षाबंधन पर्व पर इस वर्ष रहेगा, भद्रा का साया: आचार्य ओम शास्त्री।
आज दिनांक 16 अगस्त श्रावण शुक्ल पक्ष एकादशी के पावन अवसर पर मां पीतांबरा ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र के प्रमुख आचार्य ओम शास्त्री ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस वर्ष रक्षाबंधन पर प्रातः काल से ही भद्रा प्रारंभ हो रही है, इसके कारण लोगों के बीच कंफ्यूजन है कि आखिर राखी किस समय बांधना सबसे उत्तम रहेगा सनातन धर्म में श्रावण मास की पूर्णिमा को प्रत्येक वर्ष रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया जाता है, बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उसके सुखद भविष्य की कामना करती है और भाई भी बहन की जीवन पर्यंत रक्षा करने का प्रण लेते हैं ।
इस वर्ष रक्षाबंधन 19 अगस्त 2024 सोमवार को है इसी दिन सावन मास के आखिरी सोमवार का संयोग भी बन रहा है और प्रातः काल से भद्रा का साया होने के कारण राखी बांधने के समय को लेकर असमंजस की स्थिति है ।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुभ कार्यों के लिए भद्रा का त्याग करना चाहिए भद्रा का साया प्रातः 5:52 से दोपहर 1:32 तक रहेगी इसलिए रक्षाबंधन का शुभ समय दोपहर 1:30 पर प्रारंभ होगा और रात 9:07 तक श्रेष्ठ रहेगा 19 अगस्त को चंद्रमा मकर राशि में होने के कारण भद्रा का निवास पाताल में रहेगा फिर भी शास्त्र मान्यताओं के अनुसार भद्रा उपस्थिति में राखी बांधना ठीक नहीं है इसलिए 19 अगस्त को दोपहर 1:29 पर भद्रा समाप्त होने के बाद रक्षाबंधन का पर्व मनाए।
No comments:
Post a Comment