Monday, August 26, 2024

मंदिरों में राधा कृष्ण के रूप में सजी झांकियां ने मन मोहा।

वाई आई एस न्यूज़। बिलारी। मुरादाबाद। यूपी।

मंदिरों में राधा कृष्ण के रूप में सजी झांकियां ने मन मोहा।


 बिलारी । नगर तथा देहात के मंदिरों में जन्माष्टमी की धूम मची रही । श्रद्धालुओं ने राधा कृष्ण रूप के दर्शन कर  आशीर्वाद लिया। भगवान श्री कृष्णा और राधा की झांकियां की लोगों ने की पूजा अर्चना की। नगर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित प्राचीन शिव मंदिर में श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा। दूर दराज से आये श्रद्धालु देर रात तक मंदिर में पूजा अर्चना करने तथा भगवान श्री कृष्ण के वाल स्वरुप सजी झांकियां के दर्शन को आते जाते रहे। 

कॉलोनी के बच्चे राधा कृष्ण गोप गोपिकाओं का रूप धारण कर मंदिर में विराजे। श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। देर शाम तक भजन कीर्तन चलता रहा। रात्रि 12:00 बजे कृष्ण जन्मोत्सव पर बधाई गीत गाकर प्रसाद वितरण किया तथा श्रद्धालुओं ने व्रत का पारायण किया। वहीं रेलवे स्टेशन स्थित शिव मंदिर गौरी शंकर मंदिर पर राधा कृष्ण गोपिकाओं की झांकियां ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। पूजा अर्चना के लिए कॉलोनी वासियों का देर रात तक सिलसिला चलता रहा। वहीं व्यवस्था में बृजेश राघव विजयपाल सिंह राघव देव चौधरी आदित्य राघव दीपांशु चौधरी का सहयोग रहा।

 ग्रामीण क्षेत्रों में भी मंदिरों पर भगवान श्री कृष्णा के प्रति अटूट श्रद्धा देखी गई। ग्रामीण बच्चों ने भी राधा कृष्ण के रूप में झांकियां प्रस्तुत की। 

बहोरंपुर नरौली स्थित शिव मंदिर पर ग्रामीणों ने भगवान श्री कृष्णा गोपिकाओं के दर्शन कर पूजा अर्चना की। प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह राघव ने बताया कि बहोरनपुर नरौली स्थित शिव मंदिर पर प्रेम शांति इंटर कॉलेज के छात्रों ने झांकी में भाग लिया ।विजयपाल सिंह राघव ने बताया कि रात्रि 12:00 बजे तक भगवान श्री कृष्णा के गीत व बधाई गीतो का सिलसिला जारी रहा।



राधा कृष्ण की वेशभूषा में नन्हे मुन्नों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति।

वाई आई एस न्यूज़। बिलारी। मुरादाबाद। यूपी।


राधा कृष्ण की वेशभूषा में नन्हे मुन्नों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति।

बिलारी। बहोरनपुर नरौली स्थिति प्रेम शांति इंटर कॉलेज में आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। छात्रों ने राधा- कृष्ण, सुदामा तथा गोपियों का रूप धारण कर सबका मन मोह लिया। जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी के जयघोष से वातावरण गूंज उठा। "अरे द्वारपालो कन्हैया से कह दो, कि दर पर सुदामा गरीब आ गया" पर छात्राओं ने किया नृत्य।

 रविवार को प्रातः समय छात्र छात्राओं ने राधा कृष्ण ,गोप गोपी का, सुदामा आदि के वेश धारण कर अपनी ओर आकर्षित किया। सायमा,खुशी, आस्था,फातिमा, यशिका, कामिल ,वीरेश ,सुमित, ऋतिक आदि ने राधा- कृष्ण गोप- गोपीकाएं ,द्वारपाल और सुदामा के सुंदर वेशभूषा में  सबका मन मोह रहे थे। अभिभावकों ने फूल बरसा कर श्री कृष्ण और राधा के बाल स्वरूप के दर्शन किए। 

इस दौरान प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह राघव ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों का मनोबल बढ़ता है । उनके अंदर छिपा हुआ संकोच बाहर निकल है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विजय पाल सिंह राघव, अनिल चौहान, आदित्य राघव, शुभम, मनोज कुमार, जूली चौहान, सुषमा राघव, परीक्षा राघव, आदि का मुख्य रूप से सहयोग रहा।



माइंड्स आई इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जन्माष्टमी का मनमोहक उत्सव हुआ आयोजित।

वाई आई एस न्यूज़। बिलारी। मुरादाबाद। यूपी।



बिलारी में निमरी स्थित माइंड्स आई इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जन्माष्टमी का मनमोहक उत्सव हुआ आयोजित।



श्री कृष्ण की बाल लीला पर आधारित नृत्य नाटिका छात्र द्वारा मनमोहरी तरीके से पेश की गई।

छात्रों द्वारा दही हांडी फोड़कर जन्माष्टमी मनाई गई।



विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अजीत कुमार सिंह जी द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा विद्यालय के मैनेजर श्री डीपी गुप्ता जी ने छात्र एवं छात्राओं को श्री कृष्ण जी की बाल लीलाओं के विषय में जानकारी दी तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री संजय जॉनसन जी के संज्ञान में लिखित एवं निर्देशित नाटक की प्रस्तुति दी गई। स्कूल के अन्य कक्षाओं के छात्रों ने आकर्षक ढंग से वेशभूषा धारण की थी। कार्यक्रम में श्री जितेंद्र ,हरवीर , पूजा वार्ष्णेय ,पीयूष, अजय, नेहा ,अभिषेक व अन्य की मुख्य भूमिका रही।



वीडियो 



Sunday, August 25, 2024

महिलाओं पर बढ़ते अपराध के विरोध में शिवसेना का प्रदर्शन।

वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद । यूपी।

शिवसेना ने आज देश व प्रदेश में महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार व महिलाओं के साथ हो रहे यौन शोषण के विरोध में प्रकाश नगर चौराहे से चरण सिंह चौक तक काली पट्टी बांधकर जुलूस निकाला।

जुलूस में भवानी सेना की महिलाओं व युवा शिवसेना के पदाधिकारी ने सड़कों पर महिला सुरक्षाओं का लेकर जोरदार नारेबाजी की महिलाओं की सुरक्षा के लिए ऐसे करते करने वाले अपराधियों को खुलेआम सजा देने और फांसी की सजा की मांग की व ठाकुरद्वारा में नर्स के साथ बलात्कार करने वालों को फांसी लगाने की मांग की। 

जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा, महानगर प्रमुख कमल सिंह रावत, अरुण ठाकुर, राहुल कुमार, आकाश कुमार, अभिषेक, गुड्डू, मोहित, आदि शिव सैनिक भारी संख्या में मौजूद रहे।



बिलारी के लक्ष्मण सरस्वती शिशु मंदिर में मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व।

वाई आई एस न्यूज़। बिलारी। मुरादाबाद । यूपी।

विद्या भारती से सम्बद्ध भारतीय शिक्षा समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश नेहरू नगर गाजियाबाद द्वारा संचालित विद्यालय लक्ष्मण सरस्वती शिशु मंदिर उमा. विद्यालय बिलारी मुरादाबाद में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विद्यालय के नन्हें - मुन्हे भैया - बहिनों ने श्रीकृष्ण एवं राधा रानी के रूप को धारण करते हुए बहुत ही रोचक संस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया। 

एवं विद्यालय की बहिनों द्वारा सुंदर एवं आकर्षक मटकियों को सजाया गया। 

इस अवसर पर हमारी पुरातन संस्कृति को याद करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य रामवीर सिंह ने भगवान कृष्ण की रासलीला का वर्णन करते हुए सभी भैया - बहिनों का मार्गदर्शन किया एवं कंस के अत्याचारों से धरती को मुक्त कराने के लिए भगवान विष्णु ने द्वापर युग में भाद्रपद महीने की अष्टमी तिथि पर कृष्ण के रूप में देवकी के गर्भ से जन्म लिया। 

कृष्ण के जन्म से लोक परलोक दोनों ही प्रसन्न हो गए थे। ऐसे विचारों को सभी भैया - बहन सुनकर भाव विभोर हुए।


इस कार्यक्रम की प्रमुख आचार्या दीदी कु. विधि शर्मा, ऋतू शर्मा, एवं यशिका शर्मा रहीं एवं विद्यालय की शिशु वाटिका प्रमुख दीदी सोनी जी एवं आरती जी ने सभी भैया - बहिनों का उत्साहवर्धन करते हुए अभिवादन भी किया ।

इस कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके एवं भगवान श्री कृष्ण को याद करते हुए उनकी तस्वीर पर पुष्पार्चन करके किया गया।

इस अवसर पर देवतुल्य अभिभावक एवं सभी आचार्य बंधु एवं आचार्या बहिनें भी उपस्थित रहीं।




Sunday, August 18, 2024

लक्ष्मण सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलारी में मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व।

वाई आई एस न्यूज़। बिलारी। मुरादाबाद। यूपी।

विद्या भारती से संबंध भारतीय शिक्षा समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश नेहरू नगर गाजियाबाद द्वारा संचालित विद्यालय लक्ष्मण सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलारी मुरादाबाद में रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया।

 विद्यालय के सभी भैया बहिनों द्वारा एवं सभी आचार्य बंधु एवं आचार्या बहनों द्वारा मनाया गया इस अवसर पर विद्यालय में राखी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

 इसमें बाल वर्ग में पंचम की बहन सोनी कौर ने प्रथम स्थान एवं अंशी कुशवाहा ने द्वितीय स्थान तथा नंदिनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

एवं बाल वर्ग में सोनिका ने प्रथम स्थान नेहा ने द्वितीय स्थान एवं मानवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

 तथा किशोर वर्ग में कक्षा नवम की बहन कनिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

 इस अवसर पर इस कार्यक्रम के प्रमुख श्रीमान यशपाल आचार्य जी एवं श्रीमान विवेक कुमार जी एवं सोनी चंद्रा ने मंच के माध्यम से विचार रखते हुए सभी भैया बहनों को रक्षा सूत्र बांधने के लिए प्रेरित किया।

 तथा इस अवसर पर सभी भैया बहनों ने विद्यालय के सम्मानित प्रधानाचार्य एवं सभी आचार्य बंधुओ को रक्षासूत्र बांधा।

 इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रामवीर सिंह जी ने मंच के माध्यम से अपने विचारों को प्रस्तुत करते हुए सभी भैया बहनों को यह प्रेरणा दी कि यह पर्व केवल भैया बहनों का ही पर्व नहीं है बल्कि अपनी पुरातन संस्कृति को ध्यान में रखते हुए अपने सभी शुभचिंतकों की रक्षा करने का प्रतीक भी है।

इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य श्रीमान यशपाल जी,विवेक कुमार जी, मुकेश जी, मोहन जी, वीरेंद्र जी, विनोद माथुर जी, भगवानदास जी, सोनी चंद्रा जी, विधि शर्मा जी, ऋतू जी, यशिका जी, अनीता जी, रासुका जी, आदि उपस्थित रहे।



Saturday, August 17, 2024

स्वामी नित्यानंद सरस्वती शिशु मंदिर में धूमधाम के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस।

 वाई आई एस न्यूज़। हरिद्वार। उत्तराखंड ।


78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हरिद्वार के स्वामी नित्यानंद सरस्वती शिशु मंदिर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गान गाया गया, उसके उपरांत छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

स्वामी नित्यानंद सरस्वती शिशु मंदिर सप्त ऋषि चौकी हरिद्वार में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम उत्साह पूर्वक मनाया गया, कार्यक्रम में परम पूजनीय स्वामी देवानंद जी महाराज, परम पूजनीय महंत गोविंद दास जी महाराज, बड़ा अखाड़ा कनखल श्री गंगाधर पांडे जी, श्री राजकुमार जी, श्री श्री प्रकाश त्रिपाठी जी, श्री ओपी बंसल जी, श्री भरत भाई अहमदाबाद से, श्री दिनेश जोशी जी एवं विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। 

तथा ब्रह्मलीन संत स्वामी नित्यानंद जी महाराज जी को श्रद्धा सुमन पुण्यतिथि पर समर्पित किए गए, ब्रह्मलीन संत जी के जीवन पर परम पूजने स्वामी देवानंद जी ने प्रकाश डाला।

आज़ादी के इस पर्व पर सभी ने अपने अपने विचार रखे और वीर बलिदानियों, सपूतों को याद किया, जिनके कारण हमारा देश आजाद हुआ।

इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।



Friday, August 16, 2024

रक्षाबंधन पर्व पर इस वर्ष रहेगा, भद्रा का साया: आचार्य ओम शास्त्री।

 वाई आई एस न्यूज़। बिलारी।

रक्षाबंधन पर्व पर इस वर्ष रहेगा, भद्रा का साया: आचार्य ओम शास्त्री।

आज दिनांक 16 अगस्त श्रावण शुक्ल पक्ष एकादशी के पावन अवसर पर मां पीतांबरा ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र के प्रमुख आचार्य ओम शास्त्री ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस वर्ष रक्षाबंधन पर प्रातः काल से ही भद्रा प्रारंभ हो रही है, इसके कारण लोगों के बीच कंफ्यूजन है कि आखिर राखी किस समय बांधना सबसे उत्तम रहेगा सनातन धर्म में श्रावण मास की पूर्णिमा को प्रत्येक वर्ष रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया जाता है, बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उसके सुखद भविष्य की कामना करती है और भाई भी बहन की जीवन पर्यंत रक्षा करने का प्रण लेते हैं ।

इस वर्ष रक्षाबंधन 19 अगस्त 2024 सोमवार को है इसी दिन सावन मास के आखिरी सोमवार का संयोग भी बन रहा है और प्रातः काल से भद्रा का साया होने के कारण राखी बांधने के समय को लेकर असमंजस की स्थिति है ।


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुभ कार्यों के लिए भद्रा का त्याग करना चाहिए भद्रा का साया प्रातः 5:52 से दोपहर 1:32 तक रहेगी इसलिए रक्षाबंधन का शुभ समय दोपहर 1:30 पर प्रारंभ होगा और रात 9:07 तक श्रेष्ठ रहेगा  19 अगस्त को चंद्रमा मकर  राशि में होने के कारण भद्रा का  निवास पाताल में रहेगा फिर भी शास्त्र मान्यताओं के अनुसार भद्रा उपस्थिति में राखी बांधना ठीक नहीं है इसलिए 19 अगस्त को दोपहर 1:29 पर भद्रा समाप्त होने के बाद रक्षाबंधन का पर्व मनाए।




ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर की शिकायत।

 वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी  रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम के जूटियां के निवासी शाकिरा ने जिला अधिकारी रामपुर को एक पत्र दे...