वाई आई एस न्यूज़। बिलारी। मुरादाबाद। यूपी।
मंदिरों में राधा कृष्ण के रूप में सजी झांकियां ने मन मोहा।
बिलारी । नगर तथा देहात के मंदिरों में जन्माष्टमी की धूम मची रही । श्रद्धालुओं ने राधा कृष्ण रूप के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। भगवान श्री कृष्णा और राधा की झांकियां की लोगों ने की पूजा अर्चना की। नगर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित प्राचीन शिव मंदिर में श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा। दूर दराज से आये श्रद्धालु देर रात तक मंदिर में पूजा अर्चना करने तथा भगवान श्री कृष्ण के वाल स्वरुप सजी झांकियां के दर्शन को आते जाते रहे।
कॉलोनी के बच्चे राधा कृष्ण गोप गोपिकाओं का रूप धारण कर मंदिर में विराजे। श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। देर शाम तक भजन कीर्तन चलता रहा। रात्रि 12:00 बजे कृष्ण जन्मोत्सव पर बधाई गीत गाकर प्रसाद वितरण किया तथा श्रद्धालुओं ने व्रत का पारायण किया। वहीं रेलवे स्टेशन स्थित शिव मंदिर गौरी शंकर मंदिर पर राधा कृष्ण गोपिकाओं की झांकियां ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। पूजा अर्चना के लिए कॉलोनी वासियों का देर रात तक सिलसिला चलता रहा। वहीं व्यवस्था में बृजेश राघव विजयपाल सिंह राघव देव चौधरी आदित्य राघव दीपांशु चौधरी का सहयोग रहा।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी मंदिरों पर भगवान श्री कृष्णा के प्रति अटूट श्रद्धा देखी गई। ग्रामीण बच्चों ने भी राधा कृष्ण के रूप में झांकियां प्रस्तुत की।
बहोरंपुर नरौली स्थित शिव मंदिर पर ग्रामीणों ने भगवान श्री कृष्णा गोपिकाओं के दर्शन कर पूजा अर्चना की। प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह राघव ने बताया कि बहोरनपुर नरौली स्थित शिव मंदिर पर प्रेम शांति इंटर कॉलेज के छात्रों ने झांकी में भाग लिया ।विजयपाल सिंह राघव ने बताया कि रात्रि 12:00 बजे तक भगवान श्री कृष्णा के गीत व बधाई गीतो का सिलसिला जारी रहा।