वाई आई एस न्यूज़। बिलारी। मुरादाबाद। यूपी।
राधा कृष्ण की वेशभूषा में नन्हे मुन्नों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति।
बिलारी। बहोरनपुर नरौली स्थिति प्रेम शांति इंटर कॉलेज में आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। छात्रों ने राधा- कृष्ण, सुदामा तथा गोपियों का रूप धारण कर सबका मन मोह लिया। जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी के जयघोष से वातावरण गूंज उठा। "अरे द्वारपालो कन्हैया से कह दो, कि दर पर सुदामा गरीब आ गया" पर छात्राओं ने किया नृत्य।
रविवार को प्रातः समय छात्र छात्राओं ने राधा कृष्ण ,गोप गोपी का, सुदामा आदि के वेश धारण कर अपनी ओर आकर्षित किया। सायमा,खुशी, आस्था,फातिमा, यशिका, कामिल ,वीरेश ,सुमित, ऋतिक आदि ने राधा- कृष्ण गोप- गोपीकाएं ,द्वारपाल और सुदामा के सुंदर वेशभूषा में सबका मन मोह रहे थे। अभिभावकों ने फूल बरसा कर श्री कृष्ण और राधा के बाल स्वरूप के दर्शन किए।
इस दौरान प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह राघव ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों का मनोबल बढ़ता है । उनके अंदर छिपा हुआ संकोच बाहर निकल है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विजय पाल सिंह राघव, अनिल चौहान, आदित्य राघव, शुभम, मनोज कुमार, जूली चौहान, सुषमा राघव, परीक्षा राघव, आदि का मुख्य रूप से सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment