Sunday, April 28, 2024

अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल का मनाया जन्मदिन।

वाई आई एस न्यूज़। स्वार। रामपुर। यूपी।

अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल के जन्मदिन के अवसर पर स्वार विधायक शफीक अहमद अंसारी के आवास पर केक काटकर जन्मदिन मनाया गया जिसमें भारी संख्या में विधायक शफीक अहमद अंसारी के समर्थक मौजूद रहे। 

सभी ने केक काटने के बाद एक दूसरे को खिला कर खुशी मनाई ओर ईश्वर से प्रार्थना है कि दीर्घायु, सदैव स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें। 

इस मौके पर अपना दल एस के स्टार प्रचारक एवं प्रदेश सचिव डॉ शमी मंसूर, रागिब हुसैन अंसारी, इदरीस खां, जुल्फिकार, नब्बू मियां, मकसूद मियां, मोहम्मद रफी, नन्दन सिंह, मोनिस, कलुआ, सगीर अहमद, छोटे, दुला जान, खुर्शीद, रईस अहमद, शमशेर सिंह, तोफीक आदि लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

तहसील बार के पूर्व अध्यक्ष कानूनी सहायता समिति के सदस्य नामित।

तहसील बार के पूर्व अध्यक्ष कानूनी सहायता समिति के सदस्य नामित, आफाक हुसैन छह बार रह चुके हैं तहसील बार के अध्यक्ष ।  बिलारी। तहस...