Monday, May 6, 2024

मुरादाबाद के आदर्श कॉलोनी में आबकारी विभाग की दबिश।

वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद । यूपी।

मुरादाबाद के आदर्श कॉलोनी में आबकारी विभाग की दबिश। 

मुरादाबाद में रविवार को सिविल लाइन थाना क्षेत्र में आबकारी विभाग की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ अचानक छापेमारी की। दरअसल आबकारी आयुक्त द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुपालन में थाना सिविल लाइन के क्षेत्र-हवूड़ा बस्ती व भांतु कॉलोनी यानी आदर्श कॉलोनी में आबकारी टीम द्वारा आज सुबह की गई दविश व चेकिंग की कार्यवाही के दौरान एक आरोपी पकड़ा गया और लगभग 18 बल्क लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई तथा 250 किलोग्राम लहन मौके पर नष्ट किया गया। 

इस दौरान अरविंद कुमार सोनकर, सहायक आबकारी आयुक्त ईआईबी राजेश्वर, सहायक आबकारी आयुक्त ईआईबी प्रयागराज शिशुपाल सिंह, विकास कुमार सिंह, प्रशांत मित्तल एवं रविंद्र किशोर आबकारी निरीक्षक ईआईबी प्रयागराज तथा जयप्रकाश सिंह आबकारी निरीक्षक सेक्टर सूर्यकांत, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र तीन चंद्रभान सिंह आबकारी निरीक्षक, सेक्टर एक दिलीप कुमार सिंह आबकारी निरीक्षक सेक्टर तीन मुरादाबाद अरुण कुमार, आबकारी निरीक्षक सेक्टर चार मुरादाबाद एवं आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन पीसी दीक्षित व स्टाफ शामिल रहा। इस दौरान आबकारी अधिकारी महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि अवैध कच्ची शराब बनाने वाले लोगों की सूची बना ली गई है, सभी पर सिलसिलेबार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।



No comments:

Post a Comment

बिलारी में जीएसटी बचत उत्सव व्यापारी सम्मेलन हुआ आयोजित।

आज मंडल बिलारी में 30 बिलारी विधानसभा का जीएसटी बचत उत्सव व्यापारी सम्मेलन लक्ष्मण सरस्वती शिशु मंदिर बिलारी में संपन्न हुआ जिसम...