वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद। यूपी।
पाकबड़ा की पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार।
मुरादाबाद में मंगलवार को पीड़िता पहुंची एसएसपी कार्यालय जहां उसने एक शिकायती पत्र दिया। दरअसल पूरा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के महलकपुर रोड थाना पाकबड़ा क्षेत्र का है, वहां की रहने वाली पीड़िता फरहत जहां ने चार लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मैं अपने घर से भाई की दुकान जा रही थी तभी रास्ते में चार लोग मिले और मुझे रोककर छेड़खानी करने लगे।
पीड़िता ने बताया कि यह चारों लोग शराब के नशे में थे और मुझे गंदी-गंदी गालियां दे रहे थे। शोर शराबा सुनकर आसपास के क्षेत्रवासी मौके पर पहुंचे, इस दौरान कई लोगों में मारपीट हुई जिसका मेडिकल परीक्षण मुरादाबाद के जिला अस्पताल में कराया गया। पीड़िता के मुताबिक पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इस संदर्भ में पीड़िता फरहत जहां पुत्री नौसे ने एसपी से इंसाफ की मांग की है। पुलिस के मुताबिक इस पूरे मामले की जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment