Sunday, April 28, 2024

अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल का मनाया जन्मदिन।

वाई आई एस न्यूज़। स्वार। रामपुर। यूपी।

अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल के जन्मदिन के अवसर पर स्वार विधायक शफीक अहमद अंसारी के आवास पर केक काटकर जन्मदिन मनाया गया जिसमें भारी संख्या में विधायक शफीक अहमद अंसारी के समर्थक मौजूद रहे। 

सभी ने केक काटने के बाद एक दूसरे को खिला कर खुशी मनाई ओर ईश्वर से प्रार्थना है कि दीर्घायु, सदैव स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें। 

इस मौके पर अपना दल एस के स्टार प्रचारक एवं प्रदेश सचिव डॉ शमी मंसूर, रागिब हुसैन अंसारी, इदरीस खां, जुल्फिकार, नब्बू मियां, मकसूद मियां, मोहम्मद रफी, नन्दन सिंह, मोनिस, कलुआ, सगीर अहमद, छोटे, दुला जान, खुर्शीद, रईस अहमद, शमशेर सिंह, तोफीक आदि लोग मौजूद रहे।

Wednesday, April 24, 2024

पाकबड़ा की पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार।

वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद। यूपी।

पाकबड़ा की पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार।

मुरादाबाद में मंगलवार को पीड़िता पहुंची एसएसपी कार्यालय जहां उसने एक शिकायती पत्र दिया। दरअसल पूरा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के महलकपुर रोड थाना पाकबड़ा क्षेत्र का है, वहां की रहने वाली पीड़िता फरहत जहां ने चार लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मैं अपने घर से भाई की दुकान जा रही थी तभी रास्ते में चार लोग मिले और मुझे रोककर छेड़खानी करने लगे।

पीड़िता ने बताया कि यह चारों लोग शराब के नशे में थे और मुझे गंदी-गंदी गालियां दे रहे थे। शोर शराबा सुनकर आसपास के क्षेत्रवासी मौके पर पहुंचे, इस दौरान कई लोगों में मारपीट हुई जिसका मेडिकल परीक्षण मुरादाबाद के जिला अस्पताल में कराया गया। पीड़िता के मुताबिक पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इस संदर्भ में पीड़िता फरहत जहां पुत्री नौसे ने एसपी से इंसाफ की मांग की है। पुलिस के मुताबिक इस पूरे मामले की जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।



Saturday, April 20, 2024

मुरादाबाद में भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का निधन।

 ब्रेकिंग न्यूज़। वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद । यूपी।

मुरादाबाद में भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह हमारे बीच नहीं रहे।


मुरादाबाद। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह जो कि नामांकन के बाद से ही बीमार चल रहे थे, आज उनका निधन हो गया है। बहुत ही दु:ख की खबर है।

Thursday, April 11, 2024

बड़े ही हर्षोल्लास तथा सौहार्द के साथ मनाया गया ईद उल फितर का पर्व।

वाई आई एस न्यूज़। स्वार। रामपुर। यूपी।

बड़े ही हर्षोल्लास तथा सौहार्द के साथ मनाया गया ईद उल फितर का पर्व।

 शफीक अहमद अंसारी विधायक 34 स्वार टांडा अपने कैंप कार्यालय निकट भारतीय स्टेट बैंक बिलासपुर रोड स्वार पर ईद उल फितर के मौके पर ईद मिलन समारोह का कार्यक्रम हुआ क्षेत्र से आए तमाम लोगों से विधायक ने गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी ।

विधायक ने कहा कि ईद का त्यौहार भाईचारे का त्यौहार है यह त्यौहार हिंदू, मुस्लिम एकता का त्यौहार है सब लोगों को आपस में गले मिलकर एक दूसरों को मुबारकबाद देनी चाहिए क्षेत्र के लोग आपस में गले मिलकर भाईचारे का पैगाम दें और त्यौहार किसी भी जाति धर्म का हो सभी को आपस में मिलकर मनाना चाहिए ।

एक दूसरों को मुबारकबाद देकर खुशियों को बांटना चाहिए  दुआ है कि यह त्योहार मुल्क में खुशहाली आपसी भाईचारे का पैगाम लेकर आए हम सभी की जिंदगी में नई खुशियां लाएं मुल्क में अमन और चैन कायम रहे। 


इस मौके पर रफीक अहमद अंसारी, दीपक कुमार नागर, नाहिद खान, शरीफ नेता जी, सगीर अहमद, रिज़वान कुरेशी, शाहिद अंसारी, सर्वेश,  इस्लाम मेंबर, रईस अंसारी, एडवोकेट रफीक अहमद, हामिद अल्वी, जमील अहमद, शावेज़ खान, रईस अहमद, ज़मील अहमद, मोहम्मद अहमद, नूर अहमद, इरफान अल्वी, अली हसन, नूर हसन सेठ, असलम, इस्लाम राना, इदरीश खां, शाहनवाज, आरिफ, पवन सैनी, रागिब आदि मौजूद रहे।



Sunday, April 7, 2024

बिलारी शिवसेना द्वारा प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ उप जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

 वाई आई एस न्यूज़। बिलारी। मुरादाबाद। यूपी।

बिलारी शिवसेना द्वारा प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ उप जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन। 


प्राइवेट स्कूलों की मनमानी फीस के नाम पर लूट कर रखी है परंतु जमीनी स्तर से शिक्षा सुधार के कार्य नहीं किए गए। 

सरकारी स्कूलों की हालत अभी वैसी नहीं है कि मध्यम वर्गीय परिवार अपने बच्चों का सुरक्षित भविष्य सरकारी स्कूलों में देखें ऐसे में इन परिवारों की आकांक्षाओ का फायदा उठाते हुए नगर के विभिन्न स्कूल शिक्षा के नाम पर लूट मचा रहे हैं ।

दिन प्रतिदिन विभिन्न प्रकार से फीस वसूली जा रही है, हर वर्ष कोर्स बदला जा रहा है सरकार द्वारा दिए गए नई शिक्षा नीति के तहत निर्देशों का पालन कहीं से कहीं तक करता हुआ कोई भी स्कूल दिखाई नहीं देता है ।

जिले के प्राइवेट स्कूलों ने शिक्षा व्यवस्था तो पुरानी कर रखी है  पर लूट के नए से नए तरीके निकाले हैं पूर्व में इन विषयों को लेकर वार्षिक तौर पर सभी स्कूलों से राजनीतिक संगठन  अभिभावकों प्रशासन के साथ एक मीटिंग करते थे एवं विभिन्न विषय पर जनहित में चर्चा की जाती थी ।

अब प्रशासन ने यह कार्य बंद कर दिया है जिससे प्रतिदिन शिक्षा व्यवस्था में लूट हो रही है शिक्षा व्यवस्था जिला स्तर पर पिछड़ती जा रही है नगर व क्षेत्र की जनता ऐसे स्कूलों से  परेशान है ।

शिवसेना उपजिला अधिकारी से मांग करती है कि ऐसे स्कूलों पर कार्रवाई की जाए जिससे कि मध्य वर्ग के परिवार को कुछ राहत मिल सके ।

ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से शिवसेना के जिला उप प्रमुख राजीव सक्सेना, नगर प्रमुख संतोष कुमार, युवा नगर प्रमुख दिनेश आजाद, महेश सिंह बिष्ट, सुशील शर्मा, हरी बाबू आदि शिव सैनिक शामिल रहे।

दीपक सारस्वत फिल्म मेकर एवं सोशल एक्टिविस्ट ने VRDS में बांटे रिजल्ट कार्ड।

वाई आई एस न्यूज़। बिलारी। मुरादाबाद। यूपी।

दीपक सारस्वत फिल्म मेकर एवं सोशल एक्टिविस्ट ने VRDS में बांटे रिजल्ट कार्ड।

वी आर डी एस इंटरनेशनल एकेडमी में बच्चों के रिजल्ट कार्ड वितरित किए गए इस दौरान मुंबई से चलकर आए फिल्म निर्माता एवं देश के जाने-माने सोशल एक्टिविस्ट दीपक सारस्वत जी का जोरदार स्वागत हुआ ।



उन्होने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और एकेडमी को क्षेत्र की बड़ी उपलब्धि बताया और शिक्षा को शेरनी का दूध द्वारा दहाड़ने वाला बताया। 

इस दौरान बिलारी नगर पालिका अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी भी रघुराज सिंह यादव भी पहुंचे और उन्होंने कहा कि शिक्षा की दम पर ही व्यक्ति आगे बढ़ सकता है और समाज और खुद का भला कर सकता है । 



डॉ० राकेश रफीक ने कहा यदि बच्चों को हो सके तो ज्यादा से ज्यादा प्यार दे कर दी जाए और प्रेरक कर दी जाए ।

विकास गुप्ता राजीव सैनी सुनील राठौर हरपाल सिंह चौधरी मोहनलाल शर्मा जी आदि ने अपने वक्तव्य में कहा की शिक्षा के द्वारा ही समाज को बेहतर बनाया जा सकता है और विद्यालय की व्यवस्था देख सभी ने आशीर्वाद प्रदान किया और बाद में बच्चों को रिजल्ट वितरित किए गए ।

मुंबई से पहुंचे अतिथि फिल्म मेकर एवं सोशल एक्टिविस्ट दीपक सारस्वत जी एवं सभी अतिथियों के आगमन पर विद्यालय प्रबंधक रोहन देव सामाजिक ने आभार व्यक्त किया, अच्छी रैंक लाने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया, साथ में पहुंचे सभी अभिभावकों को धन्यवाद किया और सभी बच्चों को आगे बेहतर परिणाम लाने के लिए प्रेरित किया।

संचालन संजय सक्सेना ने किया, इस दौरान जबर सिंह मलिक  पूर्व प्रधान, राम अवतार, महेश पाल, पूरन सिंह मौर्य एवं विद्यालय के सभी शिक्षक अभिभावक और बच्चे मौजूद रहे।

वाई आई एस संस्थान पर मैधावी छात्र छात्राओं को पुरुस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।

 वाई आई एस न्यूज़। बिलारी। मुरादाबाद। यूपी।

वाई आई एस संस्थान पर मैधावी छात्र छात्राओं को पुरुस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।


बिलारी में स्टेशन रोड स्थित वाई आई एस संस्थान पर आज एक कार्यक्रम में 2023 व 24 सत्र के मेधावी छात्र छात्राओं को पुरुस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष तेजभान सिंह राघव ने पहुंचकर सभी मेधावी विद्यार्थियों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया।


तथा अपने वक्तव्य में बोलते हुए उन्होंने कहा कि सभी छात्र छात्राओं को अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और उसी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मन से अपनी पढ़ाई में लगना चाहिए, तथा सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी व आशीर्वाद भी दिया।

मेधावी छात्र छात्राओं में प्रथम स्थान ग्रुप (ए) में हर्षिता सिंह, द्वितीय स्थान मयंक चौधरी, तथा तीसरा स्थान शमशुल निशा ने प्राप्त किया तो वही ग्रुप (बी) में प्रथम स्थान नीलम नागर, द्वितीय स्थान अंकित कुमार ने तथा तीसरा स्थान आकांक्षा चौधरी ने प्राप्त किया।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक पवन कोहली ने सभी स्टूडेंट्स को नए सत्र के लिए बधाई दी तथा सभी मेधावी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि।

आज के समय में चाहे हम किसी भी क्षेत्र में अपना करियर बनाए लेकिन सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) का अपना अलग ही स्थान है इसलिए स्टूडेंट्स को आवश्यकता है एक सटीक रणनीति, और एक पथ प्रदर्शक की जो आपको सही रास्ता दिखाए उसी के अनुरूप ही बिलारी में पिछले 18 वर्षों से वाई आई एस संस्थान निरंतरता के साथ चल रहा है।

इस अवसर पर स्टाफ में नीरज कुमारी, नेहा प्रजापति, आदित्य कुमार, कपिल कुमार तथा अंशिका चौधरी, शिवांगी चौधरी, रिया चंद्रा, मेविश, अरमान अंसारी, खुशनवी, हिमांशु, उमा भारती, आकाश सैनी, अर्श दीप, राधिका, शिवानी, शिवम आदि विद्यार्थी उपस्थित रहें।



Friday, April 5, 2024

बिलारी के रोहित कुमार का बैंक में प्रोबेशनरी अधिकारी के पद पर हुआ चयन, माता पिता का नाम किया रोशन।

वाई आई एस न्यूज़। बिलारी। मुरादाबाद । यूपी।

बिलारी के रोहित कुमार का बैंक में प्रोबेशनरी अधिकारी के पद पर हुआ चयन, माता पिता का नाम किया रोशन।

मुरादाबाद जनपद के बिलारी तहसील में रूस्तम नगर सहसपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता सूरज पाल सिंह के सुपुत्र रोहित कुमार (23) का बैंक में प्रोबेशनरी अधिकारी में चयनित होने पर हर्ष का माहौल है।

नए वित्तीय वर्ष के पहले दिन 1 अप्रैल को आईबीपीएस का रिजल्ट आया जिसमें रोहित कुमार को आईबीपीएस के अंर्तगत प्रोबेशनरी अधिकारी (ग्रेड-1) में चयन होने पर घर परिवार में खुशी का माहौल है, तथा सूचना मिलने पर सुबह से ही बधाईयां मिल रही है। तो बिलारी में जिस लाइब्रेरी में पढ़ाई की पूरी लाइब्रेरी के विद्यार्थियों द्वारा भी रोहित को बधाई दी। 

तो मुरादाबाद में अधिवक्ताओं द्वारा बधाई दी गई, तथा मिठाई बांटी गई।

रोहित बैंक में अपना करियर बनाने को लेकर पिछले दो वर्षो से तैयारी कर रहे थे।

आपको बता दें कि रोहित कुमार बचपन से ही होनहार है, जहां बिलारी के रानी प्रीतम स्कूल से 10 वीं और 12 वीं की पढ़ाई की तो बिलारी हरिमंगल महाविद्यालय से ग्रेजुएट किया है। 

10 पास होते ही मर्चेंट नेवी की परीक्षा पास कर ली थी लेकिन दूर की वजह से घर वालो ने जाने नहीं दिया, अब तक रेलवे, आईपीबीएस पीओ, एसबीआई पीओ, आरबीआई सहित दर्जन भर परीक्षाओं में इंटरव्यू तक पहुंचे और अभी हाल में ही 1 जनवरी 2024 को आरआरबी में आर्याब्रत बैंक में क्लर्क के पद पर सिलेक्शन हो चुका है।

रोहित ने पहले बात करते हुए बताया था कि अभी तो और आगे जाना है, तैयारी में लगा हुआ हूं।

आपको बता दे कि अभी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) में भी मेंस क्लियर हो चुका है।

लेकिन आज बैंक की सबसे प्रतिष्ठित आईबीपीएस की परीक्षा के रिजल्ट में एक नहीं वल्कि दो जॉब में आईबीपीएस क्लर्क और आईबीपीएस प्रोबेशनरी अधिकारी दोनो में चयन हो गया है और अब प्रोबेशनरी अधिकारी की जॉब को वरीयता देंगे।

लेकिन आज बैंक की सबसे प्रतिष्ठित जॉब प्रोवेशन अधिकारी (ग्रेड-1) में चयन होने से घर परिवार में खुशी का माहौल है।

रोहित ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया है और बैंक की तैयारी में लगे एस्पीरेंट्स को लगातार मेहनत करते रहने का भी मैसेज दिया है।

ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर की शिकायत।

 वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी  रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम के जूटियां के निवासी शाकिरा ने जिला अधिकारी रामपुर को एक पत्र दे...