वाई आई एस न्यूज़। बिलारी। मुरादाबाद। यूपी।
वाई आई एस संस्थान पर मैधावी छात्र छात्राओं को पुरुस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।
बिलारी में स्टेशन रोड स्थित वाई आई एस संस्थान पर आज एक कार्यक्रम में 2023 व 24 सत्र के मेधावी छात्र छात्राओं को पुरुस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष तेजभान सिंह राघव ने पहुंचकर सभी मेधावी विद्यार्थियों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया।
तथा अपने वक्तव्य में बोलते हुए उन्होंने कहा कि सभी छात्र छात्राओं को अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और उसी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मन से अपनी पढ़ाई में लगना चाहिए, तथा सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी व आशीर्वाद भी दिया।
मेधावी छात्र छात्राओं में प्रथम स्थान ग्रुप (ए) में हर्षिता सिंह, द्वितीय स्थान मयंक चौधरी, तथा तीसरा स्थान शमशुल निशा ने प्राप्त किया तो वही ग्रुप (बी) में प्रथम स्थान नीलम नागर, द्वितीय स्थान अंकित कुमार ने तथा तीसरा स्थान आकांक्षा चौधरी ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक पवन कोहली ने सभी स्टूडेंट्स को नए सत्र के लिए बधाई दी तथा सभी मेधावी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि।
आज के समय में चाहे हम किसी भी क्षेत्र में अपना करियर बनाए लेकिन सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) का अपना अलग ही स्थान है इसलिए स्टूडेंट्स को आवश्यकता है एक सटीक रणनीति, और एक पथ प्रदर्शक की जो आपको सही रास्ता दिखाए उसी के अनुरूप ही बिलारी में पिछले 18 वर्षों से वाई आई एस संस्थान निरंतरता के साथ चल रहा है।
इस अवसर पर स्टाफ में नीरज कुमारी, नेहा प्रजापति, आदित्य कुमार, कपिल कुमार तथा अंशिका चौधरी, शिवांगी चौधरी, रिया चंद्रा, मेविश, अरमान अंसारी, खुशनवी, हिमांशु, उमा भारती, आकाश सैनी, अर्श दीप, राधिका, शिवानी, शिवम आदि विद्यार्थी उपस्थित रहें।