Friday, April 5, 2024

बिलारी के रोहित कुमार का बैंक में प्रोबेशनरी अधिकारी के पद पर हुआ चयन, माता पिता का नाम किया रोशन।

वाई आई एस न्यूज़। बिलारी। मुरादाबाद । यूपी।

बिलारी के रोहित कुमार का बैंक में प्रोबेशनरी अधिकारी के पद पर हुआ चयन, माता पिता का नाम किया रोशन।

मुरादाबाद जनपद के बिलारी तहसील में रूस्तम नगर सहसपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता सूरज पाल सिंह के सुपुत्र रोहित कुमार (23) का बैंक में प्रोबेशनरी अधिकारी में चयनित होने पर हर्ष का माहौल है।

नए वित्तीय वर्ष के पहले दिन 1 अप्रैल को आईबीपीएस का रिजल्ट आया जिसमें रोहित कुमार को आईबीपीएस के अंर्तगत प्रोबेशनरी अधिकारी (ग्रेड-1) में चयन होने पर घर परिवार में खुशी का माहौल है, तथा सूचना मिलने पर सुबह से ही बधाईयां मिल रही है। तो बिलारी में जिस लाइब्रेरी में पढ़ाई की पूरी लाइब्रेरी के विद्यार्थियों द्वारा भी रोहित को बधाई दी। 

तो मुरादाबाद में अधिवक्ताओं द्वारा बधाई दी गई, तथा मिठाई बांटी गई।

रोहित बैंक में अपना करियर बनाने को लेकर पिछले दो वर्षो से तैयारी कर रहे थे।

आपको बता दें कि रोहित कुमार बचपन से ही होनहार है, जहां बिलारी के रानी प्रीतम स्कूल से 10 वीं और 12 वीं की पढ़ाई की तो बिलारी हरिमंगल महाविद्यालय से ग्रेजुएट किया है। 

10 पास होते ही मर्चेंट नेवी की परीक्षा पास कर ली थी लेकिन दूर की वजह से घर वालो ने जाने नहीं दिया, अब तक रेलवे, आईपीबीएस पीओ, एसबीआई पीओ, आरबीआई सहित दर्जन भर परीक्षाओं में इंटरव्यू तक पहुंचे और अभी हाल में ही 1 जनवरी 2024 को आरआरबी में आर्याब्रत बैंक में क्लर्क के पद पर सिलेक्शन हो चुका है।

रोहित ने पहले बात करते हुए बताया था कि अभी तो और आगे जाना है, तैयारी में लगा हुआ हूं।

आपको बता दे कि अभी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) में भी मेंस क्लियर हो चुका है।

लेकिन आज बैंक की सबसे प्रतिष्ठित आईबीपीएस की परीक्षा के रिजल्ट में एक नहीं वल्कि दो जॉब में आईबीपीएस क्लर्क और आईबीपीएस प्रोबेशनरी अधिकारी दोनो में चयन हो गया है और अब प्रोबेशनरी अधिकारी की जॉब को वरीयता देंगे।

लेकिन आज बैंक की सबसे प्रतिष्ठित जॉब प्रोवेशन अधिकारी (ग्रेड-1) में चयन होने से घर परिवार में खुशी का माहौल है।

रोहित ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया है और बैंक की तैयारी में लगे एस्पीरेंट्स को लगातार मेहनत करते रहने का भी मैसेज दिया है।

No comments:

Post a Comment

ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर की शिकायत।

 वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी  रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम के जूटियां के निवासी शाकिरा ने जिला अधिकारी रामपुर को एक पत्र दे...