Sunday, April 7, 2024

बिलारी शिवसेना द्वारा प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ उप जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

 वाई आई एस न्यूज़। बिलारी। मुरादाबाद। यूपी।

बिलारी शिवसेना द्वारा प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ उप जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन। 


प्राइवेट स्कूलों की मनमानी फीस के नाम पर लूट कर रखी है परंतु जमीनी स्तर से शिक्षा सुधार के कार्य नहीं किए गए। 

सरकारी स्कूलों की हालत अभी वैसी नहीं है कि मध्यम वर्गीय परिवार अपने बच्चों का सुरक्षित भविष्य सरकारी स्कूलों में देखें ऐसे में इन परिवारों की आकांक्षाओ का फायदा उठाते हुए नगर के विभिन्न स्कूल शिक्षा के नाम पर लूट मचा रहे हैं ।

दिन प्रतिदिन विभिन्न प्रकार से फीस वसूली जा रही है, हर वर्ष कोर्स बदला जा रहा है सरकार द्वारा दिए गए नई शिक्षा नीति के तहत निर्देशों का पालन कहीं से कहीं तक करता हुआ कोई भी स्कूल दिखाई नहीं देता है ।

जिले के प्राइवेट स्कूलों ने शिक्षा व्यवस्था तो पुरानी कर रखी है  पर लूट के नए से नए तरीके निकाले हैं पूर्व में इन विषयों को लेकर वार्षिक तौर पर सभी स्कूलों से राजनीतिक संगठन  अभिभावकों प्रशासन के साथ एक मीटिंग करते थे एवं विभिन्न विषय पर जनहित में चर्चा की जाती थी ।

अब प्रशासन ने यह कार्य बंद कर दिया है जिससे प्रतिदिन शिक्षा व्यवस्था में लूट हो रही है शिक्षा व्यवस्था जिला स्तर पर पिछड़ती जा रही है नगर व क्षेत्र की जनता ऐसे स्कूलों से  परेशान है ।

शिवसेना उपजिला अधिकारी से मांग करती है कि ऐसे स्कूलों पर कार्रवाई की जाए जिससे कि मध्य वर्ग के परिवार को कुछ राहत मिल सके ।

ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से शिवसेना के जिला उप प्रमुख राजीव सक्सेना, नगर प्रमुख संतोष कुमार, युवा नगर प्रमुख दिनेश आजाद, महेश सिंह बिष्ट, सुशील शर्मा, हरी बाबू आदि शिव सैनिक शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर की शिकायत।

 वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी  रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम के जूटियां के निवासी शाकिरा ने जिला अधिकारी रामपुर को एक पत्र दे...