वाई आई एस न्यूज़। स्वार। रामपुर। यूपी।
बड़े ही हर्षोल्लास तथा सौहार्द के साथ मनाया गया ईद उल फितर का पर्व।
शफीक अहमद अंसारी विधायक 34 स्वार टांडा अपने कैंप कार्यालय निकट भारतीय स्टेट बैंक बिलासपुर रोड स्वार पर ईद उल फितर के मौके पर ईद मिलन समारोह का कार्यक्रम हुआ क्षेत्र से आए तमाम लोगों से विधायक ने गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी ।
विधायक ने कहा कि ईद का त्यौहार भाईचारे का त्यौहार है यह त्यौहार हिंदू, मुस्लिम एकता का त्यौहार है सब लोगों को आपस में गले मिलकर एक दूसरों को मुबारकबाद देनी चाहिए क्षेत्र के लोग आपस में गले मिलकर भाईचारे का पैगाम दें और त्यौहार किसी भी जाति धर्म का हो सभी को आपस में मिलकर मनाना चाहिए ।
एक दूसरों को मुबारकबाद देकर खुशियों को बांटना चाहिए दुआ है कि यह त्योहार मुल्क में खुशहाली आपसी भाईचारे का पैगाम लेकर आए हम सभी की जिंदगी में नई खुशियां लाएं मुल्क में अमन और चैन कायम रहे।
इस मौके पर रफीक अहमद अंसारी, दीपक कुमार नागर, नाहिद खान, शरीफ नेता जी, सगीर अहमद, रिज़वान कुरेशी, शाहिद अंसारी, सर्वेश, इस्लाम मेंबर, रईस अंसारी, एडवोकेट रफीक अहमद, हामिद अल्वी, जमील अहमद, शावेज़ खान, रईस अहमद, ज़मील अहमद, मोहम्मद अहमद, नूर अहमद, इरफान अल्वी, अली हसन, नूर हसन सेठ, असलम, इस्लाम राना, इदरीश खां, शाहनवाज, आरिफ, पवन सैनी, रागिब आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment