Wednesday, November 22, 2023

सांप्रदायिकता व लव जेहाद के विरोध में गरजे शिव सैनिक।

वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद । यूपी । सांप्रदायिकता व लव जेहाद के विरोध में गरजे शिव सैनिक।
मुरादाबाद। शिवसेना जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा के नेतृत्व में शिवसेना के पदाधिकारियों ने जिला मुख्यालय पर लव जिहाद व हिंदू क्षेत्र में भू माफियों व सांप्रदायिकता बढ़ाने वालों के विरोध में जोरदार प्रदर्शन करके जिलाधिकारी के न मिलने पर ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया। शिवसेना जिला प्रमुख ने कहा कि हिंदुओं को जोड़ने व गौ हत्या व हिंदू क्षेत्रों को योजनाबद्ध तरीके से खरीदने वाले माफियों के खिलाफ शिवसेना धर्म सभा करेगी। समस्त हिंदू संगठनों को एकत्रित करके हिंदुओं को जोड़ेगी।
आज सिटी मजिस्ट्रेट से भेंट करते हुए जिला प्रमुख ने कहा कि इस प्रकरण पर अभिलंब कार्रवाई की जाए अन्यथा शिवसेना इसके विरोध में धरना प्रदर्शन मंडी चौक क्षेत्र में करेगी। कार्यक्रम में वीरेंद्र अरोड़ा, कमल सिंह राव, मुदित उपाध्याय, पंकज पाल, सरदार इंद्रजीत सिंह, बादाम सिंह, भारत अरोरा, गौरव रस्तोगी, पवन रहेला, योगेश आनंद, दीपक सक्सेना, उमेश ठाकुर आदि ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता।

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता। संभल। नगर के सूरज प्लाजा (डॉ. अरविंद गुप्ता के निवा...