Saturday, November 18, 2023

23 पीएसी के सिपाही पर दो बहनों से दुष्कर्म का आरोप।

वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद । यूपी । 23 पीएसी के सिपाही पर दो बहनों से दुष्कर्म का आरोप।
मुरादाबाद में शुक्रवार को शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट की ओर से एक शिकायती पत्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिया जिसमें बताया गया कि औरेया जिले की रहने वाली एक युवती ने 23वीं वाहिनी पीएसी बी कंपनी के सिपाही पर दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने उसकी बहन के साथ भी दुष्कर्म किया है। पीड़िता नें इसकी शिकायत पुलिस से करनी चाही तो आरोपी सिपाही ने जेल जाने से बचने के लिए उससे कोर्ट मैरिज कर ली थी।
पीडिता का दावा है कि सिपाही अब तीसरी युवती से 5 दिसंबर को शादी करने जा रहा है। पीड़िता ने अब एसएसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता ने बताया कि वह अपनी बड़ी बहन के साथ दिल्ली के न्यू अशोक नगर क्षेत्र में रहती है, दिल्ली में ही दोनों बहने नौकरी करती हैं। युवती ने बताया कि 2022 में इंस्टाग्राम पर मुरादाबाद के 23 वीं वाहिनी पीएसी में तैनात सिपाही से उसकी दोस्ती हो गई थी, सिपाही मूल रूप से जनपद बागपत का रहने वाला है युवती का कहना है कि सिपाही ने 15 दिसंबर 2022 को फोन पर संपर्क किया था और 17 दिसंबर को वह पीडिता के घर उससे मिलने पहुंच गया। आरोप है कि वहां सिपाही ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया था इसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और मोबाइल से उसकी वीडियो बना ली थी।
इससे पहले पीड़िता इसकी शिकायत पुलिस से करती तब आरोपी ने कहा जल्द ही शादी कर लूंगा। पीड़िता ने 23 वीं वाहिनी पीएसी के अफसरों से शिकायत की तो तब सिपाही ने जेल जाने के बचने के लिए उससे कोर्ट मैरिज कर ली थी और सिविल लाइन क्षेत्र में किराए के मकान में रखवा दिया था। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी सिपाही ने उसकी बड़ी बहन के साथ भी दुष्कर्म किया है। एसएसपी ने सिविल लाइन थाना प्रभारी को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

No comments:

Post a Comment

ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर की शिकायत।

 वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी  रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम के जूटियां के निवासी शाकिरा ने जिला अधिकारी रामपुर को एक पत्र दे...