Friday, November 17, 2023
मृत बेसहारा गौबंसौं का अलग अलग स्थानों से मिली सूचना पर कराया अंतिम संस्कार।
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
मृत बेसहारा गौबंसौं का अलग अलग स्थानों से मिली सूचना पर कराया अंतिम संस्कार।
आज - जीव जन्तु प्रेमी समाज सेवी भारतीय हिन्दू परिषद के गौरक्षा दल प्रकोष्ठ
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुबेर सिंह चौहान ने बिलारी तहसील क्षेत्र में अलग अलग स्थानीय व्यक्तियों द्वारा मिली सूचना पर बेसहारा मृत पड़े गौबंसौं का प्रशासन ब ग्रामीणों द्वारा मदद लेकर विधि पूर्वक अंतिम संस्कार कराया और साथ ही घायल गौबंसौं का इलाज भी कराया थाना मैनाठेर छेत्र ग्राम सन्दलपुर में एक बेसहारा छुट्टा गौबंस रात को ठंड के कारण गांव से बाहर रखे धान की पराली में लेटे होने पर पटाखे से आग लग जाने पर जलकर मृत्यु हो गयी ।
जिसकी सूचना पर भारतीय हिन्दू परिषद मुरादाबाद जिला अध्यक्ष सचिन कुमार मौके पर पहुंचे और घटना से अवगत कराया जिस पर प्रशासन मदद लेकर अपनी टीम के द्वारा गौबंस का विधि पूर्वक अंतिम संस्कार कराया थाना सोनकपुर छेत्र ग्राम अभनपुर नरौली में एक छोटे नंदी की मृत्यु हो गयी सूचना मिलने पर ग्राम प्रधान और ग्रामीणों की मदद से अंतिम संस्कार कराया साथ ही बिलारी तहसील क्षेत्र के ग्राम ढकिया नरु में एक बेसहारा गौमाता बहुत गंभीर रूप से घायल थीं सूचना मिलने पर डॉक्टर टीम भेजकर गोपी चंद सत्येन्द्र भटनागर आदि की मदद से ट्रीटमेंट कराया ।
कुबेर सिंह चौहान ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कहीं भी कोई गौबंस घायल दिखे मृत पड़ा हो उसकी सूचना डॉक्टर टीम या हमारे लिये अवश्य दें जिससे घायलों का समय से ट्रीटमेंट और मृत पड़े हुए का अंतिम संस्कार कराया जा सके
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत।
कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...

-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद। पूर्व सांसद गिरीश चंद फिर हुए बसपा में शामिल। गिरीश चंद्र को मुरादाबाद मंडल का मुख्य सेक्टर प्रभारी की जिम्मेद...
-
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद। बिलारी के आयुष्मान हॉस्पिटल में आयोजित हुआ एक दिवसीय चिकित्सा शिविर। आयुष्मान हॉस्पिटल बिलारी में रविव...
No comments:
Post a Comment