Wednesday, November 29, 2023
बिलारी में मंदिर के पुजारी के साथ अभद्रता के मामले में आरोपी ने मांगी माफी, महंत ने माफ कर दिया आशीर्वाद।
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
बिलारी में मंदिर के पुजारी के साथ अभद्रता के मामले में आरोपी ने मांगी माफी, महंत ने माफ कर दिया आशीर्वाद।
बीते दिवस बिलारी में स्टेशन रोड स्थित हनुमान मंदिर पर महंत के साथ अभद्रता के मामले में विद्युत संविदाकर्मी आकाश ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए मंदिर के महंत ज्ञान दत्त शर्मा से मांगी माफी, किया पश्चाताप।
मंदिर के महंत ज्ञान दत्त शर्मा ने क्षमा करते हुए आकाश को आशीर्वाद देते हुए माफ किया।
Monday, November 27, 2023
बिलारी में हनुमान मंदिर के महंत व पत्नी के साथ अभद्रता, गाली गलौज व मारपीट का प्रयास, मंदिर में भी तोड़फोड़ की कोशिश।
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी। मुरादाबाद । यूपी ।
बिलारी में बीती शाम स्टेशन रोड पर बिजली घर के पास हनुमान मंदिर के महंत व पत्नी के साथ अभद्रता, गाली गलौज व मारपीट का प्रयास, मंदिर में भी तोड़फोड़ की कोशिश।
मामला जनपद मुरादाबाद के थाना बिलारी क्षेत्र का है जहां प्रतिदिन की भांति स्टेशन रोड पर बिजली घर के पास हनुमान मंदिर के महंत ज्ञान दत्त शर्मा पूजा अर्चना सम्पन्न करने के बाद शाम करीब 8:30 बजे मंदिर के कपाट बंद कर अपनी बीबी के साथ घर को जा ही रहे थे कि इतने में बिजली घर में कार्यरत संविदा कर्मी आकाश ने महंत व उनकी पत्नी के साथ गाली गलौज शुरू कर दी व मारपीट पर उतारू हो गया, तथा मंदिर का ताला तोड़ने व मंदिर से बाहर निकालने की भी धमकी दी।
शोर सुनकर आस पास के लोगों ने आकर शराबी आकाश से महंत और उनकी पत्नी को बचाया, लेकिन गाली देता हुआ और जान से मारने की धमकी देता हुआ वह वहां से चला गया।
घटना के बाद मंदिर के महंत ने 112 नंबर पर कॉल की लेकिन संपर्क नहीं हो पाया, अब मंदिर के महंत द्वारा सुबह को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर उपरोक्त व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग करेंगे, क्षेत्र के संभ्रांत लोगो ने भी इस घटना की भर्त्सना की है, और ऐसे लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की हैं।
Thursday, November 23, 2023
धूमधाम से मनाई गई प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की वीरांगना झलकारी बाई कोली की जयंती ।
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी। मुरादाबाद। । यूपी । धूमधाम से मनाई गई प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की वीरांगना झलकारी बाई कोली की जयंती ।
स्टेशन रोड स्थित वाईआईएस ऑफिस पर प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की वीरांगना झलकारी बाई की जयंती मनाई गई।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पवन कोहली तथा सभी अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम वीरांगना झलकारी बाई कोली के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको याद किया गया ।
इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ० गीता शर्मा, भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष तेजभान सिंह राघव, अखिल भारतीय कोली समाज के जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह कोरी, जनपद संभल से आए नगर पालिका परिषद के सदस्य व जिला योजना समिति के सदस्य अमन कोरी, गीता कोली, तथा अखिल भारतीय कोली कोरी समाज के जिला उपाध्यक्ष व जिला मीडिया प्रभारी पवन कोहली द्वारा विस्तृत रूप उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया ।
वक्ताओं ने कहा कि वीरांगना झलकारी बाई का आजादी की लड़ाई में किया त्याग और बलिदान देश हमेशा याद रखेगा।
झलकारी बाई एक आदर्श वीरांगना थी। राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की लिखी ये पंक्तियां उनकी वीरता का बखूबी वर्णन करती हैं।
"जाकर रण में ललकारी थी,
वह तो झांसी की झलकारी थी।
गोरों से लड़ना सिखा गई,
है इतिहास में झलक रही,
वह भारत की ही नारी थी।"
ऐसी महान वीरांगना महिला जिसे पूरे भारतवासियों को गर्व महसूस होता है, ऐसी झांसी की झलकारी 'झलकारी बाई' का जन्म बुंदेलखंड के एक गांव में 22 नवंबर को कोली परिवार में हुआ था।
उनके पिता का नाम सदोवा उर्फ मूलचंद कोली और माता जमुनाबाई था।
झलकारी बचपन से ही साहसी और दृढ़ प्रतिज्ञ बालिका थी।
बचपन में ही एक बार जंगल में झलकारी की मुठभेड़ एक बाघ से हो गई थी और उन्होंने अपनी कुल्हाड़ी से उस जानवर को मार डाला था।
वह एक वीर साहसी महिला थी।
एक अन्य अवसर पर जब गांव के एक व्यवसायी पर डकैतों के एक गिरोह ने हमला किया तब झलकारी ने अपनी बहादुरी से उन्हें पीछे हटने को मजबूर कर दिया था।
झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की नियमित सेना में वे महिला शाखा दुर्गा दल की सेनापति थीं।
वे लक्ष्मीबाई की हमशक्ल भी थीं, इस कारण शत्रु को धोखा देने के लिए वे रानी के वेश में भी युद्ध करती थीं।
सन् 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजी सेना से रानी लक्ष्मीबाई के घिर जाने पर झलकारी बाई ने बड़ी सूझबूझ, स्वामीभक्ति और राष्ट्रीयता का परिचय दिया था।
रानी के वेश में युद्ध करते हुए वे अपने अंतिम समय अंग्रेजों के हाथों पकड़ी गईं और रानी को किले से भाग निकलने का अवसर मिल गया।
उस युद्ध के दौरान एक गोला झलकारी को भी लगा और 'जय भवानी' कहती हुई वे जमीन पर गिर पड़ीं।
ऐसी महान वीरांगना थीं झलकारी बाई।
झलकारी बाई की गाथा आज भी बुंदेलखंड की लोकगाथाओं और लोकगीतों में सुनी जा सकती है।
झलकारी बाई के सम्मान में सन् 2001 में डाक टिकट भी जारी किया गया।
भारत की संपूर्ण आजादी के सपने को पूरा करने के लिए प्राणों का बलिदान करने वाली वीरांगना झलकारी बाई का नाम आज भी इतिहास के पन्नों में अपनी आभा बिखेरता है।
उनका निधन 4 अप्रैल 1857 को झांसी में हुआ था।
रानी लक्ष्मीबाई की नियमित सेना में रहीं और महिला शाखा में दुर्गा दल की सेनापति रह चुकी ऐसी महान वीरांगना झलकारी बाई ने सन् 1857 की जंग-ए-आजादी का एक ऐसा नाम, जिसके हौसले और बहादुरी ने भारत के इतिहास को गौरवान्वित किया है।
इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ० गीता शर्मा, भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष तेजभान सिंह राघव, अखिल भारतीय कोली समाज के जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह कोरी, जनपद संभल से आए नगर पालिका परिषद के सदस्य व जिला योजना समिति के सदस्य अमन कोरी, सभासद शिव कुमार सैनी, भाजपा महिला मोर्चा की गीता कोली, तथा अखिल भारतीय कोली कोरी समाज के जिला उपाध्यक्ष व जिला मीडिया प्रभारी पवन कोहली, विजय यादव, हारून जफर, नेहा प्रजापति, नीरज सिंह, आदित्य कुमार, पीयूष ठाकुर, इशांत सैनी, कामिनी, नीलम, शमसुल निशा, शिवानी गौड़, हिमांशु कश्यप, अमन अंसारी, अभिषेक चौहान आदि बड़ी संख्या में मौजूद रहें।
Wednesday, November 22, 2023
सांप्रदायिकता व लव जेहाद के विरोध में गरजे शिव सैनिक।
वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद । यूपी ।
सांप्रदायिकता व लव जेहाद के विरोध में गरजे शिव सैनिक।
मुरादाबाद। शिवसेना जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा के नेतृत्व में शिवसेना के पदाधिकारियों ने जिला
मुख्यालय पर लव जिहाद व हिंदू क्षेत्र में भू माफियों व
सांप्रदायिकता बढ़ाने वालों के विरोध में जोरदार प्रदर्शन
करके जिलाधिकारी के न मिलने पर ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट
को दिया। शिवसेना जिला प्रमुख ने कहा कि हिंदुओं को
जोड़ने व गौ हत्या व हिंदू क्षेत्रों को योजनाबद्ध तरीके से
खरीदने वाले माफियों के खिलाफ शिवसेना धर्म सभा
करेगी। समस्त हिंदू संगठनों को एकत्रित करके हिंदुओं
को जोड़ेगी।
आज सिटी मजिस्ट्रेट से भेंट करते हुए जिला
प्रमुख ने कहा कि इस प्रकरण पर अभिलंब कार्रवाई की
जाए अन्यथा शिवसेना इसके विरोध में धरना प्रदर्शन मंडी
चौक क्षेत्र में करेगी। कार्यक्रम में वीरेंद्र अरोड़ा, कमल
सिंह राव, मुदित उपाध्याय, पंकज पाल, सरदार इंद्रजीत
सिंह, बादाम सिंह, भारत अरोरा, गौरव रस्तोगी, पवन
रहेला, योगेश आनंद, दीपक सक्सेना, उमेश ठाकुर आदि
ने भाग लिया।
Saturday, November 18, 2023
23 पीएसी के सिपाही पर दो बहनों से दुष्कर्म का आरोप।
वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद । यूपी ।
23 पीएसी के सिपाही पर दो बहनों से दुष्कर्म का आरोप।
मुरादाबाद में शुक्रवार को शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट की ओर से एक शिकायती पत्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिया जिसमें बताया गया कि औरेया जिले की रहने वाली एक युवती ने 23वीं वाहिनी पीएसी बी कंपनी के सिपाही पर दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने उसकी बहन के साथ भी दुष्कर्म किया है। पीड़िता नें इसकी शिकायत पुलिस से करनी चाही तो आरोपी सिपाही ने जेल जाने से बचने के लिए उससे कोर्ट मैरिज कर ली थी।
पीडिता का दावा है कि सिपाही अब तीसरी युवती से 5 दिसंबर को शादी करने जा रहा है। पीड़िता ने अब एसएसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता ने बताया कि वह अपनी बड़ी बहन के साथ दिल्ली के न्यू अशोक नगर क्षेत्र में रहती है, दिल्ली में ही दोनों बहने नौकरी करती हैं। युवती ने बताया कि 2022 में इंस्टाग्राम पर मुरादाबाद के 23 वीं वाहिनी पीएसी में तैनात सिपाही से उसकी दोस्ती हो गई थी, सिपाही मूल रूप से जनपद बागपत का रहने वाला है युवती का कहना है कि सिपाही ने 15 दिसंबर 2022 को फोन पर संपर्क किया था और 17 दिसंबर को वह पीडिता के घर उससे मिलने पहुंच गया। आरोप है कि वहां सिपाही ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया था इसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और मोबाइल से उसकी वीडियो बना ली थी।
इससे पहले पीड़िता इसकी शिकायत पुलिस से करती तब आरोपी ने कहा जल्द ही शादी कर लूंगा। पीड़िता ने 23 वीं वाहिनी पीएसी के अफसरों से शिकायत की तो तब सिपाही ने जेल जाने के बचने के लिए उससे कोर्ट मैरिज कर ली थी और सिविल लाइन क्षेत्र में किराए के मकान में रखवा दिया था। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी सिपाही ने उसकी बड़ी बहन के साथ भी दुष्कर्म किया है। एसएसपी ने सिविल लाइन थाना प्रभारी को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
Friday, November 17, 2023
मृत बेसहारा गौबंसौं का अलग अलग स्थानों से मिली सूचना पर कराया अंतिम संस्कार।
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
मृत बेसहारा गौबंसौं का अलग अलग स्थानों से मिली सूचना पर कराया अंतिम संस्कार।
आज - जीव जन्तु प्रेमी समाज सेवी भारतीय हिन्दू परिषद के गौरक्षा दल प्रकोष्ठ
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुबेर सिंह चौहान ने बिलारी तहसील क्षेत्र में अलग अलग स्थानीय व्यक्तियों द्वारा मिली सूचना पर बेसहारा मृत पड़े गौबंसौं का प्रशासन ब ग्रामीणों द्वारा मदद लेकर विधि पूर्वक अंतिम संस्कार कराया और साथ ही घायल गौबंसौं का इलाज भी कराया थाना मैनाठेर छेत्र ग्राम सन्दलपुर में एक बेसहारा छुट्टा गौबंस रात को ठंड के कारण गांव से बाहर रखे धान की पराली में लेटे होने पर पटाखे से आग लग जाने पर जलकर मृत्यु हो गयी ।
जिसकी सूचना पर भारतीय हिन्दू परिषद मुरादाबाद जिला अध्यक्ष सचिन कुमार मौके पर पहुंचे और घटना से अवगत कराया जिस पर प्रशासन मदद लेकर अपनी टीम के द्वारा गौबंस का विधि पूर्वक अंतिम संस्कार कराया थाना सोनकपुर छेत्र ग्राम अभनपुर नरौली में एक छोटे नंदी की मृत्यु हो गयी सूचना मिलने पर ग्राम प्रधान और ग्रामीणों की मदद से अंतिम संस्कार कराया साथ ही बिलारी तहसील क्षेत्र के ग्राम ढकिया नरु में एक बेसहारा गौमाता बहुत गंभीर रूप से घायल थीं सूचना मिलने पर डॉक्टर टीम भेजकर गोपी चंद सत्येन्द्र भटनागर आदि की मदद से ट्रीटमेंट कराया ।
कुबेर सिंह चौहान ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कहीं भी कोई गौबंस घायल दिखे मृत पड़ा हो उसकी सूचना डॉक्टर टीम या हमारे लिये अवश्य दें जिससे घायलों का समय से ट्रीटमेंट और मृत पड़े हुए का अंतिम संस्कार कराया जा सके
Tuesday, November 14, 2023
बिलारी नगर पालिका अध्यक्ष ने दीपावली के अवसर पर उपहार भेंट कर मनाई दीपावाली।
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी। मुरादाबाद। यूपी।
बिलारी नगर पालिका अध्यक्ष ने दीपावली के अवसर पर उपहार भेंट कर दीपावाली मनाई तथा शुभकामनाएं दी।
बिलारी नगर के नगर पालिका अध्यक्ष रघुराज सिंह यादव ने दीपावली के पावन पर्व पर रविवार को अपने आवास पर सभी नगर पालिका कर्मचारी सफाई कर्मियों एवं अन्य लोगों को उपहार भेंट कर शुभकामनाएं देकर दीपावली का त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया ।
उपहार पाकर नगर पालिका कर्मचारी एवं सफाई कर्मियों ने बताया कि पहली बार चेयरमैन ने उपहार देकर हमें सम्मानित किया है। उपहार पाकर सभी नगर पालिका कर्मचारी एवं सफाई कर्मियों ने नगर पालिका अध्यक्ष रघुराज सिंह यादव की सराहना की।
इसी बीच जानकारी देते हुए नगर पालिका अध्यक्ष रघुराज सिंह यादव ने बताया कि चेयरमैन से पहले में एक समाज सेवी हूं। और समाज से भी होने के नाते हमेशा से मेरा कर्तव्य रहा है कि लोगों को उनके अच्छे कार्य के प्रति सम्मानित किया जाए ।
जिलाधिकारी द्वारा गौबंश आश्रय स्थल भूड़ मरेसी का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी। मुरादाबाद । यूपी।
जिलाधिकारी द्वारा गोवंश आश्रय स्थल भूड़ मरेसी का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा बृहद गौशाला संरक्षण केंद्र हाजीपुर में निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा गया तथा उपस्थित पशु चिकित्सा अधिकारी को पशुओं की निरंतर स्वास्थ्य चेकअप करते रहने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी द्वारा मोहम्मदपुर मनसुख में निर्माणाधीन गौशाला का औचक निरीक्षण किया गया तथा संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य में अच्छी गुणवत्ता का मटेरियल लगाया जाए इसका विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
Saturday, November 11, 2023
बॉलीवुड अभिनेत्री शालिनी गौड़ का स्वागत एवं अभिनंदन कार्यक्रम।
वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद । यूपी ।
बॉलीवुड अभिनेत्री शालिनी गौड़ का स्वागत एवं अभिनंदन कार्यक्रम
मुरादाबाद के प्रतिष्ठित विद्यालय सेंट मैरिज स्कूल एवं लाइफ स्टाइल फाउंडेशन द्वारा बॉलीवुड अभिनेत्री शालिनी गौड़ का स्वागत एवं अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।
सुश्री शालिनी गौड़ ने इसी विद्यालय से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है तथा वह पर्यावरण मित्र समिति एवं लाइफ स्टाइल फाउंडेशन द्वारा आयोजित मिस एंड मिसेज मुरादाबाद 2017 की मिस मुरादाबाद भी रह चुकी है, उसके बाद शालिनी ने मिस उत्तर प्रदेश, मिस चंडीगढ़, का खिताब हासिल किया तथा उसके बाद बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा, सबसे पहले मुलाकात नामक म्यूजिक एल्बम में काम किया और डोमेस्टिक वायलेंस नामक लघु फिल्म में काम किया अब उनकी नई फीचर फिल्म
तोता उड़ मैना उड़ नेटफ्लिक्स पर अगले माह रिलीज होने वाली है।
आज सेंट मेरी स्कूल की सभी शिक्षिकाएं, प्रधानाचार्य, मैनेजर, सभी छात्राएं शालिनी से मिलकर बहुत उत्साहित रहे तथा शालिनी का बहुत गर्मजोशी से स्वागत एवं अभिनंदन किया।
Wednesday, November 8, 2023
रालोद अध्यक्ष का दिल्ली रोड पर कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत।
वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद। यूपी ।
रालोद अध्यक्ष का दिल्ली रोड पर कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत।
मुरादाबाद में रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी का संभल जाते समय दिल्ली रोड स्थित आईएफटीएम विश्वविद्यालय के निकट कार्यकर्ताओं नें जमकर स्वागत किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटने के लिए कहा, सोमवार को राष्ट्रीय लोकदल के क्षेत्रीय अध्यक्ष अजीत सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी का स्वागत हुआ।
जयंत चौधरी संभल में होने वाले किसान सम्मेलन में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान युवा जिला अध्यक्ष गुरमीत सिंह चीमा, चौधरी मोहर सिंह, आनंदपाल प्रधान, दीपक रंधावा आदि मौजूद रहे।
मुरादाबाद में धार्मिक स्थल से ले जाकर खंडित की मूर्ति।
वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद । यूपी ।
मुरादाबाद में धार्मिक स्थल से ले जाकर खंडित की मूर्ति।
ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम आजमनगर चोपला में सड़क पर खंडित मूर्ति पड़ी मिली। सड़क किनारे खंडित मूर्ति मिलने की सूचना ग्रामीणों ने थाना सोनकपुर को दी, सूचना पर थाना अध्यक्ष विनोद कुमार, एसडीएम बिलारी राजबहादुर सिंह और क्षेत्राधिकारी डॉ अनूप सिंह मौके पर पहुंचे, ग्रामीणों ने बताया कि गांव में शिव मंदिर के बराबर में ही शनिदेव का मंदिर है उसमें हनुमान जी की मूर्ति रखी हुई थी।
रविवार की रात किसी ने मूर्ति को वहां से ले जाकर खंडित कर सड़क पर फेंक दिया। जिसको लेकर गांव व क्षेत्रवासियों में रोष है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है, बातचीत करने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि पूर्व प्रधान नंदकिशोर की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपियों को पकड़कर जेल भेजा जाएगा।
इस दौरान मूर्ति खंडित होने की सूचना मिलते ही विश्व हिंदू महासंघ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता तत्काल मौके पर पहुंचे, दरअसल जनपद मुरादाबाद के विश्व हिंदू महासंघ वर्ल्ड भारत के मंडल अध्यक्ष अवनीश कुमार चौहान, जिला अध्यक्ष प्रदीप यादव, महानगर अध्यक्ष चमन कुमार चौहान, जिला मंत्री हनी यादव, महानगर उपाध्यक्ष अरविंद प्रताप सिंह आदि मूर्ति खंडित होने की सूचना पर मौके पर पहुंचे, उसके बाद थाना प्रभारी से इस पूरे मामले की बातचीत की।
Tuesday, November 7, 2023
गाजियाबाद में यूपी पुलिस की डायल 112 की सभी महिलाकर्मियों (संवाद अधिकारी) ने मंगलवार से हड़ताल की शुरू।
वाई आई एस न्यूज़। गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश
गाजियाबाद में यूपी पुलिस की डायल 112 की सभी महिलाकर्मियों (संवाद अधिकारी) ने मंगलवार से हड़ताल शुरू कर दी।
लखनऊ और प्रयागराज में भी हड़ताल शुरू हो गई है।
तीनों कंट्रोल रूमों पर रोजाना करीब 75 हजार फोन कॉल्स आती हैं।
महिलाकर्मियों की मांग है कि उन्हें नए ऑफर लेटर के साथ 18 हजार रुपए वेतन दिया जाए, तभी वे काम करेंगी।
महिला कर्मियों का आरोप है कि पिछले 5 साल से वह लगातार एक ही वेतन पर काम कर रही हैं। उन्हें दिलासा दिलाया गया था कि जल्द उनका वेतन बढ़ जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अब हड़ताल करने पर उनको धमकियां भी दी जा रही हैं।
दरअसल अभी तक डायल 112 के कंट्रोल रूमों को मैनपॉवर उपलब्ध कराने का टेंडर एमडीएसएल टेक महिंद्रा के पास था।
इसका कार्यकाल समाप्त होने के बाद ये टेंडर 3 नवंबर से वी विन कंपनी के पास आ गया।
कर्मचारियों का आरोप है कि इस कंपनी ने हमसे कोई कॉन्ट्रेक्ट साइन नहीं किया और नए नियुक्ति पत्र दिए बिना ही काम कराया जा रहा है।
महिला कर्मचारियों का कहना है कि नई कंपनी अपने मनमाने एजेंडे से काम कराने के लिए दबाव डाल रही है।
पांच साल से उनकी कोई सेलरी भी नहीं बढ़ी है। उन्हें नियुक्ति पत्र के साथ 18 हजार रुपए वेतन चाहिए तभी वे काम करेंगी।
गाजियाबाद के डायल 112 में महिलाकर्मियों ने बताया, मंगलवार से यहां भी हड़ताल शुरू हो गई है। इस कंट्रोल रूम में करीब 60 महिलाकर्मी कार्यरत हैं।
प्रत्येक के पास रोजाना 500 से 600 कॉल पूरे उत्तर प्रदेश से आती हैं। हड़ताल होने की वजह से ये फोन कॉल्स प्रभावित होंगी।
प्रदर्शनकारियों ने कहा, नई कंपनी उन्हें ऑफर लेटर नहीं दे रही है। कंपनी के अधिकारी जिंदगी बरबाद करने की धमकी दे रहे हैं। कह रहे हैं कि अगर प्रदर्शन किया तो कहीं नौकरी नहीं कर पाओगी। हमें हर तरह से धमकियां मिल रही हैं। लेकिन हमने तय किया है कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी, तब तक काम नहीं करेंगे।
हालाकि बीते शाम प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंचकर ऑफर लेटर मेल करने की बात की तथा वेतन में सुधार का आश्वासन भी दिया।
Saturday, November 4, 2023
भारतीय किसान संघ की सदस्यता अभियान को लेकर बैठक हुई आयोजित, मुरादाबाद जनपद से 21000 से अधिक किसानों को सदस्य बनाने का लक्ष्य।
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद । यूपी
भारतीय किसान संघ की सदस्यता अभियान को लेकर बैठक हुई आयोजित, मुरादाबाद जनपद से 21000 से अधिक किसानों को सदस्य बनाने का लक्ष्य।
आज भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष तेजभान सिंह राघव की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया तथा जिसमें आगामी दिनों में मुरादाबाद जनपद में सदस्यता अभियान के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई तथा मुरादाबाद जनपद से 21000 से अधिक किसानों को सदस्य बनाने के लक्ष्य को लेकर सभी पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे।
इस अवसर पर जिले की बैठक में भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भईया राम मौर्य जी ने पहुंचकर किसान हितों को लेकर कई मुद्दों पर विस्तृत रूप से चर्चा की तथा सदस्यता अभियान को सफल बनाने को लेकर अपने सुझाव दिए ।
इस अवसर पर सर्व सहमति के आधार पर ओमवीर सिंह जिला मंत्री, भारतीय किसान संघ को जनपद मुरादाबाद का सदस्यता अभियान प्रमुख नियुक्त किया गया तथा सोमपाल सिंह डिलारी ब्लॉक अध्यक्ष को जनपद मुरादाबाद का सदस्यता अभियान का सह प्रमुख नियुक्त किया गया।
बैठक में भैया राम मौर्य जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय किसान संघ, रमेश चंद प्रांत संघठन मंत्री, तेजभान सिंह जिला अध्यक्ष, ओमवीर सिंह जिला मंत्री, पवन कोहली जिला प्रचार प्रमुख, शिवराज राठी, राजपाल सिंह यादव ब्लॉक अध्यक्ष बिलारी, सोमपाल सिंह ब्लॉक अध्यक्ष डिलारी, अमन सक्सेना, विजय कुमार यादव, सरदार सतनाम सिंह, सरदार मनोहर सिंह आदि बड़ी संख्या में भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता मौजूद रहें।
Wednesday, November 1, 2023
ग्रामोदय लॉ कालेज में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर "राष्ट्रीय एकता दिवस पर कार्यक्रम हुए आयोजित।
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद । यूपी।
ग्रामोदय लॉ कालेज में, आधुनिक भारत के शिल्पकार, महान स्वतंत्रता सेनानी, कुशल अधिवक्ता, विज्ञान राजनीतिज्ञ, भारत रत्न, तथा पूरे भारत बर्ष को एक सूत्र मे बाधने बाली लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर "राष्ट्रीय एकता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन लो कलिज के प्रवन्धक श्री बताराम शर्मा (ए50) एवं उप- प्रबन्धक श्री अशोक गुप्ता द्वारा बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पण करके किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री बलराम शमी जी द्वारा की गयी। प्रबन्धक महोदय ने वल्लभ भाई पटेल के राजनैतिक जीवन एवं स्वतंत्रता संघर्ष मे उनके योगदान पर प्रकाश डाला।
वही प्रवक्ता विनोद कुमार यादव ने उनकी जीवनी पर संक्षिप्त वक्तव्य प्रस्तुत किया। राष्ट्रीय एकता दिवस पर सभी छात्र/ छात्राओं को राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं सुरण की शपथ भी दिलायी गयी। इस कार्यक्रम में विक्की चौधरी, शरद तोमर, प्रमोद, रमन सिंह, राकेश, भूरे तथा रिली, नेहा, सुरजीत, सत्यंबीर, विकास, शालिनी, आयशा, आदि छात्रा छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार यादव ने किया
लक्ष्मी जी शुगर मिल के पैराई सत्र 2023-24 का विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने फीता काटकर किया शुभारंभ।
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद। यूपी ।
लक्ष्मी जी शुगर मिल के पैराई सत्र 2023-24 का विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने फीता काटकर किया शुभारंभ।
विधि विधान से पूजा पाठ के बाद आरंभ हुई शुगर मिल।
विधायक मोहम्मद फहीम इरफान और पूर्व विधायक सुखविंद्र कौर ने काटी तौल वजन पर्ची।
बिलारी। नगर के स्टेशन रोड स्थित लक्ष्मी जी शुगर मिल के पैराई सत्र 2023-24 का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने फीता काटकर किया। इस दौरान राणा ग्रुप के अध्यक्ष राणा रणजीत सिंह व उनका पूरा परिवार मौजूद रहा।
सर्वप्रथम विधायक मोहम्मद फहीम इरफान को बुके भेंटकर मिल प्रबंधन स्टाफ ने जोरदार स्वागत किया। इसके बाद पंडित दिनेश सती द्वारा मंत्र उच्चारण और विधि विधान के साथ शुगर मिल की कामयाबी के लिए विशेष पूजा अर्चना की गई। इसके बाद विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने बैलगाड़ी, ट्रैक्टर ट्राली पर लगे गन्ने की गाड़ियों को वजन कांटे पर बुलाकर उनकी वजन तोला। इसके अलावा पूर्व विधायक सुखविंदर कौर ने भी वजन तोल किया और विधायक मोहम्मद फहीम इरफान और पूर्व विधायक सुखविंद्र कौर ने अपने हस्ताक्षर करके पर्चियां किसानों को दी और उन्हें मिष्ठान खिलाकर और माला पहनकर एवम शाल भेंट कर उनका सम्मान बढ़ाया। इसके बाद सभी अतिथियों ने मिल मशीन में गन्ना पूजन करने के बाद मशीन के अंदर रखा और मशीन का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक कपूरथला रजवंत कौर, पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत सरकार राणा गुरजीत सिंह, डायरेक्टर प्रीत इंद्र, यूनिट हेड सुभाष खोखर, प्रशासनिक एवं कार्मिक हेड देवेश शर्मा, तकनीकी हेड प्रवीण राठी ,फाइनेंस हेड एके मिश्रा, लाइजन हेड अमित खड़का समेत शुगर मिल का स्टाफ मौजूद रहा।
Subscribe to:
Posts (Atom)
ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर की शिकायत।
वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम के जूटियां के निवासी शाकिरा ने जिला अधिकारी रामपुर को एक पत्र दे...

-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद। पूर्व सांसद गिरीश चंद फिर हुए बसपा में शामिल। गिरीश चंद्र को मुरादाबाद मंडल का मुख्य सेक्टर प्रभारी की जिम्मेद...
-
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद। बिलारी के आयुष्मान हॉस्पिटल में आयोजित हुआ एक दिवसीय चिकित्सा शिविर। आयुष्मान हॉस्पिटल बिलारी में रविव...