Tuesday, February 7, 2023

मुरादाबाद में शिवसेना ने तुर्की में भूकंप में मारे गए लोगो को दी श्रद्धांजलि।

वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद । यूपी।
मुरादाबाद शिवसेना जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा जी के नेतृत्व में आज मंगूपुरा में शिव सैनिकों ने तुर्की में जो भूकंप से हादसा हुआ है उसमें जो लोग मारे गए हैं उसमें शिवसेना ने श्रद्धांजलि दी अगर कुछ मदद की भी जरूरत पड़ी तो तो शिवसेना अपना फंड भी इकट्ठा करके भेजेगी।
जिसमें महानगर प्रमुख कमल सिंह राव प्रदेश उप प्रमुख विपिन भटनागर जी मुदित उपाध्याय जिला युवा प्रमुख मधुबाला जी भवानी सेना जिला अध्यक्ष अरुण ठाकुर महानगर व्यापारी सेना अंकुर टंडन शिबू पांडे दीपक सक्सेना पंकज पाल उमेश ठाकुर सुरेश सैनी जितेंद्र धर्मेंद्र टिंकू सैनी हर्ष भाई राहुल बादाम सिंह राजू बृजपाल विमल कमल ओमकार अभिषेक और अधिक से अधिक संख्या में शिव सैनिक मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment

आप सभी को धनतेरस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं!

🌟 स्वास्थ्य ही सच्चा धन है! 🌟 महालक्ष्मी और कुबेर महाराज का आशीर्वाद आप और आपके परिवार को हमेशा बना रहे। भगवान 🪔 धन्वंतरि की ...