Monday, January 9, 2023

महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों पर रोक लगाने के लिए रखे सुझाव।

वाई आई एस न्यूज़ । लखनऊ । यूपी । महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों पर रोक लगाने के लिए रखे सुझाव।
महिला एवं बाल विकास सम्बंधी संयुक्त समिति की बैठक में बिलारी विधायक मौ0 फहीम इरफान ने रखी कई मांगे
बिलारी। सोमवार को लखनऊ में महिला एवं बाल विकास सम्बन्धी संयुक्त समिति के सदस्य बिलारी विधायक मौहम्मद फहीम इरफान बैठक में पहुंचे जहां गृह और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ उन्होंने बैठक में हिस्सा लिया।
इस दौरान बैठक में बोलते हुये बिलारी विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग को महिला के खिलाफ हुए अपराध से संबंधित 2022 में 30957 शिकायतें दर्ज हुई थी जिनमें सर्वाधिक शिकायतें 16872 उत्तर प्रदेश से थी। कहा कि महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर पुलिस प्रशासन अंकुश लगाने के लिए सभी जनपदों में नई पुलिस चौकी बनाए जाने की मांग रखी। विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने बिलारी, मैनाठेर, कुंदरकी, सोनकपुर, हजरतनगर गढ़ी थाने को डायल 112 की कारों में वृद्धि करने की बात रखी।बिलारी विधानसभा के अंर्तगत आने वाले सहसपुर, थांवला, महमूदपुर माफी, छाबड़ा, कुढ़फतेहगढ़, बेरनी, असलतनगर बघा गांवों में सीसीटीवी लगवाए जाने की मांग रखी। साथ ही बिलारी तहसील के सभी थानों में महिलाओं से संबंधित शिकायतों के निस्तारण के लिए महिला इंस्पेक्टर की तैनाती, महिला हेल्प डेस्क बनवाए जाने की बात भी रखी । साथ ही बिलारी विधानसभा में किसानों के लिए मंडी समिति बनवाए जाने की मांग भी प्रमुखता से उठाई।

No comments:

Post a Comment

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता।

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता। संभल। नगर के सूरज प्लाजा (डॉ. अरविंद गुप्ता के निवा...