Monday, January 9, 2023
यूपी मौसम: कोल्ड-डे की स्थिति बरकरार, इस दिन से ठंड से मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने बताया।
वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद । यूपी ।
यूपी मौसम: कोल्ड-डे की स्थिति बरकरार, इस दिन से ठंड से मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने बताया।
उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड का कहर जारी है, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आज कोल्ड-डे से लेकर भीषण कोल्ड-डे की स्थिति बनी हुई है। वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में कोल्ड-डे की स्थिति बरकरार है।
वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि इंडो गंगेटिक प्लेन इलाकों में सतह के निकट हल्की हवाओं और उच्च नमी की वजह से अगले तीन दिन कोहरा बेहद घना होगा। बेहद घना कोहरे होने की स्थिति में विजिबिलिटी जीरो मीटर हो सकती है।
मौसम विभाग ने यूपी के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिक डॉ० आरके जेनामणि ने बताया कि 10 जनवरी से कोई शीतलहर नहीं होगी, जिससे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि हम इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि 10 जनवरी की रात से नया पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है, ऐसे में 10 जनवरी की रात से घने कोहरे और शीतलहर की ये सभी स्थितियां समाप्त हो जाएंगी।
इधर, यूपी के कई जिलों में बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद कर दिया गया है।
वहीं परिवहन विभाग ने रोडवेज बसों को निर्देश दिए हैं कि अधिक कोहरा पड़ने पर बसों को ना संचालित किया जाए और यूपीएसआरटीसी की बसों को सुरक्षित जगह पर खड़ा किया जाए, इस दौरान जब तक कोहरा कम नहीं हो जाता तब तक यात्रा ना किया जाए, साथ ही जो बसें रुकी हैं उसमें बैठे यात्रियों के लिए अलाव और ठहरने की व्यवस्था रहेगी, फिलहाल आने वाले अगले 2 दिनों तक मौसम की स्थिति यथावत बनी रहेगी और ठंड का कहर जारी रहेगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता।
अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता। संभल। नगर के सूरज प्लाजा (डॉ. अरविंद गुप्ता के निवा...
-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...
-
तेजभान सिंह राघव बनें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जनपद मुरादाबाद के संयोजक। आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष महें...
No comments:
Post a Comment