Sunday, January 8, 2023
ग्रामोदय महाविद्यालय एवं शोध संस्थान अमरपुरकाशी में एक दिवसीय कार्यशाला शीर्षक 'क्या हम आज भी गुलाम हैं?' का हुआ आयोजन।
वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
आज अमरपुरकाशी संस्थान में ग्रामोदय महाविद्यालय एवं शोध संस्थान अमरपुरकाशी में एक दिवसीय कार्यशाला शीर्षक 'क्या हम आज भी गुलाम हैं?' का आयोजन हुआ।
कार्यशाला में हिन्दू कॉलेज के समाजशास्त्री प्रोफेसर डॉ रमाकांत ठाकुर ने सम्बन्ध में बताया कि क्या हम आज भी गुलाम हैं?यह विषय काफ़ी गहरा है आज लोग भौतिक रूप से नहीं बल्कि मानसिक रूप से गुलाम हैं। सबसे पहले साहित्य के माध्यम से गुलामी की व्यवस्था हुई। राजाओं को ख़ुश करने के लिए राजा का गुणगान किया जाता था। व्यवस्था संचालक करने बाले लोग चाहते हैं कि लोग उनके गुलाम हों। उन्होंने बताया कि यदि आप में भय है तो आप गुलाम हैं।आप में लोभ का, अज्ञानता का भय है। लगभग सभी कमोवेश किसी ना किसी तरह से गुलाम हैं। उन्होंने अपनी बार्ता में बुद्ध, रूसो, कार्ल मार्क्स, महात्मा ज्योतिबा फुले के विचारों का भी विस्तृत वर्णन किया।
चर्चा करते हुए डॉ नौमीप्रिया ने बताया कि लोकतंत्र में महिलाओं को भी बराबरी का मौका दिया है। लेकिन क्या हम वास्तविक रूप से बरावर हैं? आज भी समाज महिलाओं को मानव के रूप में स्वीकार नहीं कर पा रहा है। महिलाओं को आभूषण पहनना पसंद है। इन्हे हम संस्कृति से जोड़ते हैं लेकिन कहीं ना कहीं ये भी दासता के प्रतीक हैं।
बाबूजी मुकट सिंह ने कहा कि यदि हम किसी सिस्टम के अंतर्गत कार्य करते हैं।उसे अतार्किक रूप से सही मानते हैं? यदि आप किसी के नियंत्रण में हैं तो आप कही ना कहीं गुलाम हैं। उन्होंने कहा कि - "उत्तम खेती, मध्यम बान,निकृष्ट चाकरी, भीख निदान।"
रविंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि आज हम लोग घमंड में हैं कि मैं मालिक हूं बांकी मेरे दास हैं चूंकि दास का सपना होता है कि मैं खुद मालिक बनूँ तथा दास बनाऊं - ममता पाय खाय मधताई पर अपने विचार रखे।
इस कार्यशाला में मास्टर पान सिंह,हबीबुल रहमान सनी,सेवा निवृत बैंक मैनेजर दिनेश शर्मा,प्रबंधक बलराम शर्मा,मीना यादव, पूर्व प्रधानाचार्य शिशुपाल सिंह, मुन्ना सिंह,अशोक गुप्ता,प्राचार्य अशोक सिंह, प्रधानाचार्य आशीष कुमार जादौन, प्रधानाध्यापिका रेनू सिंह, अजय सिंह, अशोक कुमार, वीरेंद्र प्रताप सिंह शाक्य, नोमान जमाल,शिव कुमार सिंह, प्रियंका सिंह, सुभाषिनी वर्मा, नीतू सिंह,नेहापाल आदिल हुसैन,ओमप्रकाश सिंह, अखिलेश पचौरी,महेश कुमार, डॉ जीतेन्द्र नाथ मिश्रा, विनोद कुमार, डॉ जगपाल मौर्य, अलोक कुमार गुप्ता, अरशद अली, मनोज प्रताप सिंह, पुष्पा सिंह, प्रियंका यादव, पूजा अग्रवाल, दीपमाला,हरवीर यादव,जया, मधु शर्मा, वंदना यादव, रीना, ममता आदि ने कार्यशाला में प्रतिभाग किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता।
अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता। संभल। नगर के सूरज प्लाजा (डॉ. अरविंद गुप्ता के निवा...
-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...
-
तेजभान सिंह राघव बनें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जनपद मुरादाबाद के संयोजक। आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष महें...
No comments:
Post a Comment