Sunday, January 29, 2023
एमएलसी चुनाव में डॉ जयपाल सिंह व्यस्त को विजयी बनाने की अपील।
वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी
संजय देवी इंटर कॉलेज नगलिया शाहपुर बिलारी में डॉ जयपाल सिंह व्यस्त जी को स्नातक एमएलसी चुनाव में विजयी बनाने के लिये सभी शिक्षक साथियों से अपील की |
जिसमें 20 इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक मौजूद रहे| जिसमें संचालन विवेक कुमार यादव ने एवं अध्यक्षता प्रधानाचार्य सोमेश कुमार शर्मा ने की |
जिसमें मुख्य अतिथि मेजर डॉक्टर देवेंद्र सिंह जी प्रांतीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चेत नारायण गुट एवं पूर्व प्रधानाचार्य चित्रगुप्त इंटर कॉलेज मुरादाबाद
एवं डॉक्टर बृजपाल सिंह यादव जी प्रधानाचार्य भारतीय बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कानून गायन मुरादाबाद एवं अमर सिंह सैनी जिला संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ माध्यमिक शिक्षक संघ,
डॉ पुष्पेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चेत नारायण गुट
शमशाद हुसैन जिला मंत्री माध्यमिक शिक्षक संघ एवं प्रवक्ता अब्बास इंटर कॉलेज मुरादाबाद एवं नवाब हुसैन प्रधानाचार्य कुंदरकी इंटर कॉलेज कुंदरकी एवं हेमंत शर्मा प्रधानाचार्य रानी प्रीतम कुंवर स्कूल सहसपुर एवं चौधरी अजय पाल सिंह एडवोकेट जिला मंत्री भाजपा एवं अजय कुमार माथुर एवं प्रधानाचार्य सोमेश कुमार शर्मा, विभू शर्मा, सुनील शर्मा, महफूज हुसैन, धीरेन्द्र शर्मा
एवं प्रधानाचार्य आजाद पब्लिक इंटर कॉलेज शाहबाद रोड बिलारी सरफराज हुसैन, एवं प्रधानाचार्य न्यू स्टार इंटर कॉलेज जलालपुर नदीम हुसैन, प्रधानाचार्य उमर इंटर कॉलेज जलालपुर एवं अध्यापक अमित कुमार सचिन भटनागर एवं अमित चौधरी संजय भारती शगुफ्ता खान विनीत चौधरी प्रधानाचार्य राकेश शर्मा, उल्फत सिंह स्मारक उमा.विद्यालय अजमतनगर ज्योडेरा एवं प्रधानाचार्य कमर हसन एवं आरजेडी पब्लिक स्कूल खंडौआ प्रबंधक अनिल चौहान, राहुल मौर्य जिला सह संयोजक शिक्षक संघ मुरादाबाद आदि मौजूद रहें |
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बिलारी में जीएसटी बचत उत्सव व्यापारी सम्मेलन हुआ आयोजित।
आज मंडल बिलारी में 30 बिलारी विधानसभा का जीएसटी बचत उत्सव व्यापारी सम्मेलन लक्ष्मण सरस्वती शिशु मंदिर बिलारी में संपन्न हुआ जिसम...
-
बिलारी: रानी प्रीतम कुंवर स्कूल सहसपुर, बिलारी के होनहारों को लायंस क्लब दिल्ली द्वारा सीबीएसई परीक्षा 2024-25 में 95% से अधिक अंक प्राप्त ...
-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...
No comments:
Post a Comment