Sunday, January 29, 2023

विश्व हिंदू परिषद की बैठक ।

वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी
विश्व हिंदू परिषद की बैठक बिलारी नगर में लक्ष्मण सरस्वती शिशु मंदिर में संपन्न हुई बैठक में मुख्य रूप से जगदीश सिंह जिला उपाध्यक्ष का प्रवास रहा, बैठक में संगठन को गति मिले उस विषय पर चर्चा की गई। संगठन की आने वाली योजनाओं के विषय पर योजना रचना बनाई गई बैठक में कार्यकर्ताओं की घोषणाएं भी हुई । जिसमे विनीत यादव बिलारी को नगर संयोजक बजरंग दल , सनित यादव बिलारी को सह संयोजक बजरंग दल की नवीन जिमेदारी सोपी गई । बैठक में बैठक में ललित अग्रवाल,जीतू शर्मा,सुधीर सिंह, अमरीक सिंह, पंडित गणेश नैनवाल, अभिनेश कुमार, जय देव मौर्य, खिलेंद्र सिंह,लल्ला शर्मा,आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

तहसील बार के पूर्व अध्यक्ष कानूनी सहायता समिति के सदस्य नामित।

तहसील बार के पूर्व अध्यक्ष कानूनी सहायता समिति के सदस्य नामित, आफाक हुसैन छह बार रह चुके हैं तहसील बार के अध्यक्ष ।  बिलारी। तहस...