Sunday, January 29, 2023

विश्व हिंदू परिषद की बैठक ।

वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी
विश्व हिंदू परिषद की बैठक बिलारी नगर में लक्ष्मण सरस्वती शिशु मंदिर में संपन्न हुई बैठक में मुख्य रूप से जगदीश सिंह जिला उपाध्यक्ष का प्रवास रहा, बैठक में संगठन को गति मिले उस विषय पर चर्चा की गई। संगठन की आने वाली योजनाओं के विषय पर योजना रचना बनाई गई बैठक में कार्यकर्ताओं की घोषणाएं भी हुई । जिसमे विनीत यादव बिलारी को नगर संयोजक बजरंग दल , सनित यादव बिलारी को सह संयोजक बजरंग दल की नवीन जिमेदारी सोपी गई । बैठक में बैठक में ललित अग्रवाल,जीतू शर्मा,सुधीर सिंह, अमरीक सिंह, पंडित गणेश नैनवाल, अभिनेश कुमार, जय देव मौर्य, खिलेंद्र सिंह,लल्ला शर्मा,आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत।

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...