Saturday, January 21, 2023
शिव मंदिर पर की गई शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा ।
वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी
बिलारी ग्राम फतेहपुर में शिव मंदिर पर की गई शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा ।
फतेहपुर में गांव में प्राचीन शिव मंदिर पर 20 तारीख पहला महीना जनवरी से पूजन चल रहा था ।
आज पूजन में शिव परिवार की मूर्तियां को सैया दी बास, अन्नादी बार, सुगंधादी बास जलादि वास पूजा विधि के संपन्न होने पर ।
आज 21 जनवरी 2023 को ग्राम फतेहपुर नत्था के मुख्य मार्गों से शिव परिवार की मूर्तियां गणेश जी, दुर्गा माता, कार्तिक जी, महाराज नंदी, महाराज शिव जी महाराज, गणेश जी, पिपलेश्वर महादेव की मूर्तियों की शोभा यात्रा बड़ी धूमधाम से बैंड बाजे के साथ गांव में निकाली गई।
गांव के सभी देवालय पीपल वाले महादेव, चामुंडा माता, बद्रीनाथ आश्रम, पिपलेश्वर महादेव सभी जगह पर शोभा यात्रा को लेकर गए अंत में पूर्णाहुति के बाद सभी मूर्तियों को शिव मंदिर पर स्थापित किया गया।
एक गणेश जी की मूर्ति को पिपलेश्वर महादेव पर स्थापित किया गया।
पिपलेश्वर महादेव की मूर्ति खंडित हो गई थी इसलिए एक मूर्ति पिपलेश्वर महादेव की भी स्थापित की गई।
पूजन विधि स्वामी स्वामी सच्चिदानंद महाराज जी ने अपने अपने मार्गदर्शन में स्थापित करवाया समस्त पूजन विधि स्वामी जी ने अपने मार्गदर्शन में पूर्ण की सहायक के रूप में शुक्ला जी साथ में थे।
इस कार्यक्रम में प्रेम कुमार, विजय सिंह यादव, विपिन यादव, अजीत, दीनदयाल यादव, सिंह यादव, पूर्व प्रधान उर मान सिंह यादव, सुनील यादव, चारु यादव, रामाधीन यादव, कुलदीप यादव, राजेश, अजब सिंह यादव, दानवीर यादव, मुकुट सिंह यादव, अनिल यादव, अमन यादव, मंगलेश्वर, विशाल यादव, रिंकल गौतम, हिमानी गौतम, सुभद्रा गौतम, विद्या गौतम, रूपवती, गौरी गौतम, संगीता शास्त्री, धर्मेंद्र यादव,
बागेश्वर यादव, राज महेंद्र यादव, भूरा यादव, मिंटू यादव, पवन यादव, नेताजी गुलफान सिंह, करतार सिंह यादव, नीरज शर्मा, मनोज शर्मा, यादव गौतम, तनु यादव, नेहा यादव, मुन्नी, अनीता यादव, सत्यवती यादव, कमलेश यादव, आशा देवी, मिथिलेश यादव, कीर्ति यादव, शिखा यादव, पुष्पेंद्र शर्मा, तिलक सिंह यादव, उपेंद्र यादव आदि सम्मिलित हुए।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता।
अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता। संभल। नगर के सूरज प्लाजा (डॉ. अरविंद गुप्ता के निवा...
-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...
-
तेजभान सिंह राघव बनें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जनपद मुरादाबाद के संयोजक। आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष महें...
No comments:
Post a Comment