Friday, December 2, 2022

गन्ना मंत्री से मिला किसानों का प्रतिनिधिमंडल, गन्ना मंत्री के वायदे के बाद किसानों में खुशी की लहर ।

वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी गन्ना मंत्री से मिला किसानों का प्रतिनिधिमंडल, गन्ना मंत्री के वायदे के बाद किसानों में खुशी की लहर ।
बिलारी में किसानों के धरने के 17 वे दिन भी किसानों का जरगांव क्रय केंद्र पर धरना जारी रहा। भारतीय किसान संघ मुरादाबाद के बैनर तले यह धरना पिछले 17 दिन से मुरादाबाद संभल बॉर्डर पर चल रहा है।
कल 5 किसानों का प्रतिनिधिमंडल मथुरा में गन्ना मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी से मिलकर वापस लौटा। भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता जहां एक और धरने पर किसानों के साथ बैठे हैं वहीं भारतीय किसान संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी किसानों की मांग को लेकर गन्ना मंत्री तक किसानों की बात पहुंचा रहे हैं। इसी क्रम में 3 दिन पहले भारतीय किसान संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों की किसानों की मांग को लेकर गन्ना मंत्री से बातचीत हुई। भारतीय किसान संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों की गन्ना मंत्री से बातचीत होने के बाद गन्ना मंत्री से मिलने भारतीय किसान संघ मुरादाबाद के जिलाध्यक्ष तेजभान सिंह के साथ 5 किसानों का प्रतिनिधिमंडल मथुरा पहुंचा। गन्ना मंत्री के सामने किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने विस्तार पूर्वक अपनी समस्या बताई और लिखित ज्ञापन भी दिया जिसमें गन्ना सेंटर से जुड़े 7 गांव के प्रधानों के बिलारी लक्ष्मी शुगर मिल से जोड़ने की सहमति जिसमें जरगांव गन्ना क्रय केंद्र से जुड़े 12 गांव के किसानों के हस्ताक्षर भी किये हुए थे। गन्ना मंत्री ने किसानों की समस्या सुनने के बाद पूर्ण आश्वासन दिया कि 4 दिसंबर तक आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा और आपके संगठन द्वारा किसानों की समस्या से मुझे 3 दिन पहले अवगत करा दिया गया था। गन्ना मंत्री ने कहा की सरकार किसानों के हित में सदैव काम करती है और करती रहेगी। गन्ना मंत्री ने किसानों से धरने को समाप्त करने का आग्रह किया। जिस पर प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि हम शांतिपूर्ण अपने समाधान तक धरना जारी रखेंगे। किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने गन्ना मंत्री को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया और विश्वास जताया कि शीघ्र समस्या का समाधान हो जाएगा। जब किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने मथुरा से लौटकर गन्ना मंत्री से हुई सकारात्मक बातचीत को किसानों को बताया तो किसानों को बहुत प्रसन्नता हुई। धरने पर बैठे और 12 गांव के किसानों को पूरी आस्था और विश्वास है कि गन्ना मंत्री द्वारा शीघ्र इस समस्या का समाधान निकाल लिया जाएगा क्योंकि किसानों के गेहूं की बुवाई प्रतिदिन लेट होती जा रही है। गन्ना मंत्री से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल में भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष तेजभान सिंह, नवल किशोर मीणा ग्राम प्रधान धमावली, मनोज चौधरी ग्राम अमियापुर, रामकिशोर सैनी अमियापुर और शेर सिंह मीणा ग्राम अर्जुनपुर झरआई रहे। आज 17 वे दिन धरना स्थल पर फतेह सिंह, चौधरी छत्रपाल सिंह, चौधरी जगदीश सिंह, महेश चंद जाटव, मनोज चौधरी, शिवा जाटव, विजय कुमार यादव, अशोक कुमार यादव, चौधरी गजपाल सिंह आदि सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

आप सभी को धनतेरस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं!

🌟 स्वास्थ्य ही सच्चा धन है! 🌟 महालक्ष्मी और कुबेर महाराज का आशीर्वाद आप और आपके परिवार को हमेशा बना रहे। भगवान 🪔 धन्वंतरि की ...