Sunday, December 4, 2022

कायस्थ सभा बिलारी का शिष्टाचार संवाद कार्यक्रम हुआ आयोजित।

वाई आई एस न्यूज । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी । बिलारी: वाई आई एस । कायस्थ सभा बिलारी का शिष्टाचार संवाद कार्यक्रम मोहल्ला अब्दुल्ला स्थित ओ पी सक्सेना भवन में शिवेंद्र सक्सेना के कैंप कार्यालय पर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी की जयंती पर उनको याद किया गया और उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ राकेश रफीक में बताया कि डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद जी का जीवन चरित्र एकदम साफ रहा वे अपने काम के प्रति बेहद ईमानदार कर्तव्यनिष्ठ थे और लगन शीलता के साथ राष्ट्रपति पद पर रहते हुए उन्होंने भारत के लिए बेहतर निर्णय लिए कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता संजय सक्सेना ने किया।
शिष्टाचार संवाद कार्यक्रम में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की कायस्थ सभा बिलारी स्थानीय निकाय चुनाव में कुछ चुनिंदा वार्ड नंबर से चुनाव में प्रत्याशी खड़ा करेगी जहां पर कायस्थ समाज महत्वपूर्ण भूमिका में है इसी कड़ी में विभिन्न वार्ड नंबरों से चुनाव लड़ने वालों से नाम मांगे गए जिसमें वार्ड नंबर 24 से नगर पालिका परिषद बिलारी के पूर्व सभासद विशाल सक्सेना और वार्ड नंबर 22 शिवेंद्र सक्सेना के नाम पर सहमति बनी कार्यक्रम में सभी से भारत के प्रथम राष्ट्रपति स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ राजेंद्र प्रसाद जी के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आदेश सक्सेना एडवोकेट मंडल अध्यक्ष कुलदीप सक्सेना विशाल सक्सेना शिवेंद्र सक्सेना गौरव सक्सेना मनोज सक्सेना छोटेलाल नेताजी सुमित कुमार सक्सेना अमित मोहन सक्सेना विकास सक्सेना प्रदीप वर्मा रघुनाथ शरण सक्सेना अनिल कुमार वर्मा परमानंद सक्सेना राजीव सक्सेना सर्राफ रचित माथुर मोनेश सक्सेना आदि रहे।

No comments:

Post a Comment

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता।

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता। संभल। नगर के सूरज प्लाजा (डॉ. अरविंद गुप्ता के निवा...