Tuesday, December 6, 2022

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा किया सम्मान।

वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद । उत्तर प्रदेश । राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तरप्रदेश जनपद मुरादाबाद माध्यमिक संवर्ग ने मुरादाबाद के बालिका शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिष्ठित राजकला पीडीए कन्या इंटर कॉलेज मुरादाबाद में आज प्रधानाचार्य डॉक्टर मधु बाला त्यागी एवम् शिक्षिकाओं का उत्कृष्ट अमृत महोत्सव आयोजन करने पर अभिनन्दन किया।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तरप्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष जोगेंद्र पाल सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा देशभर के दो लाख से भी अधिक विद्यालयों में एक अगस्त को एक ही दिन में स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव आयोजित कर भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर बलिदानी वीर वीरांगनाओं को नमन किया गया एवम बलिदानियों के परिजनों का समारोहपूर्वक अभिनंदन किया गया ।
इसी के निमित्त मुरादाबाद के 150 से भी अधिक माध्यमिक विद्यालयों में भी स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव का उत्कृष्ट आयोजन किया गया । राजकला पीडीए कन्या इंटर कालेज मुरादाबाद में भी अमृत महोत्सव का उत्कृष्ट व भव्य आयोजन किया गया था। अमृत महोत्सव का उत्कृष्ट आयोजन करने के लिए राजकला पीडीए कन्या इंटर कॉलेज मुरादाबाद की सम्मानित प्रधानाचार्य डॉक्टर मधुबाला त्यागी जी एवं दो दर्जन शिक्षिकाओ को भगवा गमछा , राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तरप्रदेश की शैक्षिक संकल्प पत्रिका एवं अभिनंदन पत्र एवं सभी शिक्षिकाओं को भी भगवा गमछा व अभिनंदन पत्र भेंटकर उनका जोरदार अभिनंदन किया गया एवं शैक्षिक उन्नयन तथा शिक्षकों के मान सम्मान एवं स्वाभिमान से जुड़े प्रत्येक विषय पर उनके साथ मिलकर मजबूती से निर्णायक संघर्ष करने का संकल्प लिया।
राजकला पीडीए गर्ल्स इंटर कॉलेज मुरादाबाद प्रधानाचार्या डॉ मधुबाला त्यागी , नीलम पवार , अर्चना कुमारी ,पूनम भटनागर, ममता शर्मा, विनीता यादव, प्रतिभा देवी, पल्लवी शर्मा, सुनीता वन, रेनू यादव, चंद्रावती, नेहा माथुर, लवली चौहान, नीतू सिंह, प्रगति शर्मा, रुचि शर्मा,सोनल शर्मा, दीपा यादव ,शोभा यादव आदि दो दर्जन शिक्षिकाओ का अभिनंदन किया गया ।इसके साथ ही आर्य समाज कन्या इंटर कालेज मुरादाबाद की प्रधानाचार्य डॉ वंदना सक्सेना , प्रवक्ता डॉक्टर बीना सिंह, रश्मि गुप्ता, समीम आरा ,अंजू राउसा, नेहा तोमर ,विनीता पुरी, अर्चना कुमारी, नैना गुप्ता ,अलका सिंह ,शैली रस्तोगी, कमलेश सैनी ,पिंकी सारस्वत ,भावना मिश्रा आदि दो दर्जन शिक्षिकाओ का भी अभिनंदन किया गया।
प्रदेश भर में चल रहे राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तरप्रदेश के सदस्यता अभियान के बारे में प्रदेश उपाध्यक्ष जोगेंद्र पाल सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ 28 राज्यों में प्राथमिक माध्यमिक एवं विश्वविद्यालय के 1200000 से भी अधिक शिक्षक शिक्षिकाओं एवं शिक्षाविदों का अखिल भारतीय शिक्षक संगठन है जो देशभर में शैक्षिक उन्नयन एवं राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के लिए विगत 25 वर्षों से कार्यरत है ।उन्होंने सभी शिक्षिकाओं को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तरप्रदेश का सदस्य बनाया व अन्य विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओ से भी राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ से सदस्यता के माध्यम से जुड़ने आवाहन किया।

No comments:

Post a Comment

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता।

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता। संभल। नगर के सूरज प्लाजा (डॉ. अरविंद गुप्ता के निवा...