Tuesday, December 6, 2022

भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धासुमन अर्पित।

वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी । बिलारी: आधुनिक राष्ट्र निर्माता करोड़ों दलितों सर्वहारा समाज के दुलारे, भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर सबसे बड़ी उपलब्धि होगी, कि हम आज यह प्रण करें कि हम भविष्य में किसी से बदला नहीं लेंगे बल्कि खुद को बदलेंगे।
यह बातें पूर्व सदस्य कपड़ा मंत्रालय भारत सरकार वाजिद अंसारी एडवोकेट ने अंबेडकर पार्क में महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर अंबेडकर के अनुयायियों के बीच कहीं, उन्होंने कहा कि हम डॉ अंबेडकर के दिए हुए मौलिक अधिकारों का सही उपयोग करेंगे और देश की सेवा करेंगे, यह बातें अंबेडकर पार्क में आयोजित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर अनुयायियों के बीच कहीं, ।
इस अवसर पर उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की सोच को आगे बढ़ाएं जिसमें उन्होंने पढ़ने और पढ़ाने की बातें लोगों तक पहुंचाने का आह्वान किया था इस अवसर पर हुसैन अंसारी ,उमाशंकर ,रोहन सिंह, विनोद कुमार, शंकर सिंह यादव, मोहनदास, अमीरचंद, मोहम्मद साजिद ,आदि लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

आप सभी को धनतेरस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं!

🌟 स्वास्थ्य ही सच्चा धन है! 🌟 महालक्ष्मी और कुबेर महाराज का आशीर्वाद आप और आपके परिवार को हमेशा बना रहे। भगवान 🪔 धन्वंतरि की ...