Thursday, November 3, 2022

खेलकूद के खिलाड़ी छात्र छात्राओं को मिष्ठान खिलाकर पुष्प वर्षा करके मेडल एवं प्रमाण पत्र के साथ किया सम्मानित।

YIS NEWS । UP । MORADABAD । खेलकूद के खिलाड़ी छात्र छात्राओं को मिष्ठान खिलाकर पुष्प वर्षा करके मेडल एवं प्रमाण पत्र के साथ किया सम्मानित।
बिलारी आजादी के अमृत महोत्सव अवसर पर विद्या भारती से संबद्ध जन शिक्षा समिति पश्चिम उत्तर प्रदेश ग्राम भारती पिलखुआ हापुर ग्रामीण शिक्षा अंतर्गत श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बिलारी मुरादाबाद के प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने विद्या भारती द्वारा आयोजित प्रांतीय खेलकूद एथलेटिक्स प्रतियोगिता प्रहलाद स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जहांगीराबाद बुलंदशहर में 30 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक प्रतिभाग किया।
और जिला क्रीड़ा शिक्षित प्रतियोगिता 73वां पारकर इंटर कॉलेज मुरादाबाद में खेल एवं शारीरिक शिक्षक ऋषि पाल सिंह यादव की देखरेख में अंकुश यादव 800 मीटर प्रथम 400 मीटर बाधा दौड़ द्वितीय गोविंद यादव सीनियर वर्ग 400 मीटर तथा 200 मीटर द्वितीय 110 मीटर बाधा दौड़ द्वितीय बालिका वर्ग में रितु यादव 800 मीटर तरुण वर्ग द्वितीय स्थान प्राप्त करके विद्या भारती में क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में जाने के लिए विद्यालय का गौरव प्रदान किया । साथ ही 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक पारकर इंटर कॉलेज मुरादाबाद में पहुंचकर अंकुश यादव सीनियर वर्ग 400 मीटर बाधा दौड़ तृतीय गोविंद यादव 200 मीटर एवं 110 मीटर बाधा दौड़ द्वितीय स्थान सचिन यादव जूनियर वर्ग का स्थान वहीं बालिका वर्ग में रितु यादव 15 मीटर प्रथम रितु यादव किलोमीटर दौड़ में प्रथम पूनम यादव सीनियर वर्ग 3000 मीटर दौड़ अंशु 200 मीटर दौड़ प्रथम कुमारी शिवानी यादव कुमारी रजनी यादव अंशु चौधरी संजीव यादव विवेक यादव ने भाग लिया । आज विद्यालय में वंदना सभा के पश्चात समारोह पूर्वक विद्यालय प्रशासनिक भवन के सामने गोविंद यादव एवं अंकुश यादव को गोल्ड मेडल सिल्वर मेडल कांस्य मेडल एवं क्रीडा प्रमाण पत्र प्रदान कर के सिर पर हाथ रख शुभ आशीष प्रदान करते हुए इस अवसर पर सामाजिक प्रवक्ता विजेंद्र वर्मा अंग्रेजी प्रवक्ता पीएस यादव राकेश कुमार प्रजापति पुष्पेंद्र यादव विनोद कुमार राहुल यादव किशन कश्यप दीपक कुमार विश्नोई नरपत मौर्य रामस्वरूप बाल्मीकि जसराम सागर किशन वीर सागर पुष्पेंद्र पाल मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता।

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता। संभल। नगर के सूरज प्लाजा (डॉ. अरविंद गुप्ता के निवा...