Thursday, November 3, 2022
आंवला नवमी को आंवला वृक्ष का विधि विधान पूर्वक पूजन
YIS NEWS । UP । MORADABAD।
आंवला नवमी को आंवला वृक्ष का विधि विधान पूर्वक पूजन
बिलारी पवित्र कार्तिक मास शुक्ल पक्ष नवमी तिथि दिन बुधवार को राष्ट्रीय गौ रक्षक दल प्रदेश महासचिव संगठन एवं प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्रा वंदना सभा में विद्यालय के अध्यापकों को कार्तिक मास में आंवला का आध्यात्मिक महत्व एवं आयुर्वेदिक कुल के विषय में विस्तार से बताया।
आंवला वृक्ष है आंवला का पूजन एवं परिक्रमा लगाना बहुत ही पुण्य प्राप्त होता है तुलसी दल एवं आंवला फल सीबी जल में मिलाने पर वह जाता है।
ऐसा शास्त्रों में वर्णित है आयुर्वेद में आंवला का विशेष महत्व है आंवला का कैलारस प्रतिदिन सेवन करने से नेत्र रोग नहीं होता रक्त विकार एवं बुद्धि तीव्र होती है पूरे शरीर का खून शुद्ध हो जाता है प्रत्येक व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए एक कच्चे आंवले का सेवन करना चाहिए ।
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद में विश्व का सर्वाधिक आंवला की खेती होती है आंवले का लड्डू बर्फी खुरचन मुरब्बा आंवले का तेल आदि निर्माण होने लगा है इस अवसर पर कन्या भारती एवं बंदना प्रमुख बहनों के साथ धान आचार्य ने विद्यालय प्रांगण स्थित आंवला वृक्ष का पवित्र रक्षा सूत्र बांधकर तिलक करके धूप दीप से आरती उतार कर जल सिंचित करते हुए जल चढ़ाया ।
सभी ने आंवला वृक्ष का 5 बार परिक्रमा भी किया पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रकृति पूजा जयघोष भी किया गया जिसमें विजेंद्र वर्मा आचार्य छात्राओं में कुमारी सीमा यादव अनुराधा यादव पूर्वी दृष्टि पाल खुशी सैनी आंचल सैनी कुमकुम से दर्जनों भैया बनो ने भाग लिया वही शाहबाद रोड स्थित मनोकामना प्रत्यक्षा सेवा मंदिर में पुजारी पंडित हरीश चंद्र तिवारी जी ने भी अपनी पत्नी श्रीमती गायत्री तिवारी के साथ कुछ भक्तों को लेकर आंवला का पूजन किया एवं सभी को प्रसाद रूप में आंवला फल आने हेतु वितरित किया गया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
आप सभी को धनतेरस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं!
🌟 स्वास्थ्य ही सच्चा धन है! 🌟 महालक्ष्मी और कुबेर महाराज का आशीर्वाद आप और आपके परिवार को हमेशा बना रहे। भगवान 🪔 धन्वंतरि की ...
-
बिलारी: रानी प्रीतम कुंवर स्कूल सहसपुर, बिलारी के होनहारों को लायंस क्लब दिल्ली द्वारा सीबीएसई परीक्षा 2024-25 में 95% से अधिक अंक प्राप्त ...
-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...
No comments:
Post a Comment