Thursday, November 3, 2022
विधि विधान पूर्वक किया गया गोपाष्टमी पर्व पर गौ माता का पूजन ।
विधि विधान पूर्वक किया गया गोपाष्टमी पर्व पर गौ माता का पूजन ।
अफजालगढ़ बिजनौर पवित्र कार्तिक मास अष्टमी तिथि को मंगलवार के दिन गोपाष्टमी पर्व राष्ट्रीय गौ रक्षक दल के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष पूज्य श्याम जी महाराज की प्रेरणा से एक काफी बड़े स्तर का कार्यक्रम बृहद गौ संरक्षण केंद्र अगवानपुर बिजनौर में आयोजित किया गया ।
जिसमें मुख्य अतिथि माननीय महेंद्र मान शेखावत जी समाजसेवी विशिष्ट अतिथि अतुल अग्रवाल जी मुख्य संरक्षक अपर निदेशक पशुपालन विभाग डॉ तेजपाल सिंह यादव कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी बिजनौर डॉ विजेंद्र सिंह ने किया कार्यक्रम में सभी अतिथियों के द्वारा गोपाष्टमी पर्व के पावन अवसर पर पूरे बिजनौर जनपद से एवं मुरादाबाद मंडल के प्रमुख पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे सभी ने गौमाता को
चादर ओढ़ कर माल्यार्पण करके आटे की लोई गुड खिलाकर भोग लगाया ।
गौ माता के ऐसा शास्त्रों में वर्णन है 33 कोटि देवता विराजमान होते हैं सभी गौ भक्तों ने मस्तक पर तिलक करके आरती उतारी गई पूज्य महाराज जी के द्वारा मंगल श्लोक का वाचन किया गया एवं गौ सेवा गौ संवर्धन गोपालन की महिमा का वर्णन किया गया जिस घर परिवार में गौमाता का वास होता है गौ सेवा होती है प्रातः काल को दर्शन करते हैं उनके सभी कष्ट दूर होते हैं उनके घर में आर्थिक सुख समृद्धि एवं पंचगव्य से सभी निरोग रहते हैं ।
प्रदेश महासचिव संगठन पंडित विनोद कुमार मिश्र ने बताया जन्मदिवस शादी की वर्षगांठ एवं होली दीपावली रक्षाबंधन गोवर्धन पूजा आदि पर्व पर हम अपना बहुमूल्य समय निकालकर गौशाला में अपनी परिवार सहित सेवा अवश्य दें मासिक अंशदान अन्नदान श्रमदान को निरंतर करते रहें कभी भी गौ माता का अनादर ना होने दें चोटिल होने पर उनके उपचार में मदद करें मृत्यु होने पर अपनी माता के समान उनका श्रद्धा भाव से अंतिम संस्कार कराएं गौ माता का आशीर्वाद आपके पूरे परिवार पर सदैव बना रहेगा ।
इस अवसर पर पूज्य महाराज जी के द्वारा आलोक अग्रवाल जी को प्रदेश उपाध्यक्ष एवं क्षेत्र रस्तोगी जी को प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया कार्यक्रम में डॉ आदित्य अग्रवाल जी धामपुर सरदार जसविंदर सिंह जी प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड राष्ट्रीय गौ रक्षक दल चौधरी राज बहादुर सिंह मेरठ प्रांत अध्यक्ष अतुल अग्रवाल आलोक गर्ग जिलाध्यक्ष डॉ गीता शर्मा मंडल अध्यक्ष मुरादाबाद महिला प्रकोष्ठ करुणा शर्मा मुरादाबाद महानगर अध्यक्ष शिखा चौधरी बिलारी नगर अध्यक्ष ऐश्वर्या मनोज कुमार ग्राम प्रधान अगवानपुर कैलाश चंद्र एवं प्रभारी निरीक्षक अफजलगढ़ मैं फोर्स के कार्यक्रम में मौजूद रहे ।
सभी अतिथियों ने वेद पुराण एवं शास्त्रों में गौ माता की महिमा के बारे में विस्तार से बताया अंत में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पंकज वाजपेई जी ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा सभी अतिथियों को महाराजा दिलीप गौ सेवा सम्मान पत्र स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया अंत में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता।
अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता। संभल। नगर के सूरज प्लाजा (डॉ. अरविंद गुप्ता के निवा...
-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...
-
तेजभान सिंह राघव बनें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जनपद मुरादाबाद के संयोजक। आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष महें...
No comments:
Post a Comment