Thursday, November 3, 2022

गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर मधुवन गौशाला अमरपुर काशी में गौ माता की विधिवत पूजा अर्चना कर विधिविधान से मनाया गोपाष्टमी का पर्व।

वाई आई एस न्यूज़ । YIS NEWS । UP । MORADABAD । गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर मधुवन गौशाला अमरपुर काशी में गौ माता की विधिवत पूजा अर्चना कर विधिविधान से मनाया गोपाष्टमी का पर्व।
इस अवसर पर गौ माता की पूजा की है व गुड़ खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर घनश्याम जी प्रांत संगठन मंत्री गौरक्षा विभाग विश्व हिंदू परिषद मेरठ प्रांत, रमेश जी विभाग संगठन मंत्री भारतीय किसान संघ मुरादाबाद, बाबा बालक नाथ जी, राधा दीदी जिला महिला प्रमुख भारतीय किसान संघ मुरादाबाद, नरेश कुमार एडवोकेट, जीतू यादव, अमन सक्सैना, अर्जुन सिंह राघव, राजेश कुमार राघव, नेतराम सिंह मौर्य, प्रदीप कुमार मौर्य, राकेश यादव आदि द्वारा गौ माता की पूजा अर्चना करने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ।
गोपाष्टमी के अवसर पर बिलारी के अमरपुर काशी में स्थित मधुबन गौशाला पर पूरे दिन गौ प्रेमियों का तांता लगा रहा ।

No comments:

Post a Comment

आप सभी को धनतेरस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं!

🌟 स्वास्थ्य ही सच्चा धन है! 🌟 महालक्ष्मी और कुबेर महाराज का आशीर्वाद आप और आपके परिवार को हमेशा बना रहे। भगवान 🪔 धन्वंतरि की ...