Thursday, November 17, 2022

छात्र छात्राओं के लिए आवश्यक है योग ।

वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी । करो योग रहो निरोग बिलारी विद्या भारती से संबद्ध जन शिक्षा समिति पश्चिम उत्तर प्रदेश ग्राम भारती पिलखुआ हापुर द्वारा संचालित ग्रामीण शिक्षा अंतर्गत श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी बिलारी मुरादाबाद वंदना सभा के पश्चात प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने कहा हम सभी छात्र छात्राओं को अपने दैनिक जीवन की दिनचर्या में योग शिक्षा को अनिवार्य बनाए ।
प्रतिदिन थोड़ा योग व्यायाम शारीरिक अवश्य करें उससे शरीर फुर्तीला होगा आलस एवं सुस्ती कम होगी पढ़ाई में मन लगेगा भूख अच्छी लगेगी भोजन करने पर भोजन पाचन क्रिया ठीक रहेगी नींद अच्छी आएगी ।
इसलिए माता-पिता अभिभावक अन्य समाज के लोग संघ की प्रातः शाखा शंकर विद्यार्थी शाखा एवं रात्रि शाखा पर पहुंचकर योग व्यायाम कर सकते हैं परिवार के लोग पूरे परिवार सहित सामूहिक योग व्यायाम करें करो योग रहो निरोग ।
इस अवसर पर बालिका शिक्षा प्रमुख श्रीमती मीनू यादव शिशु भारती प्रमुख कुमारी राजवती यादव कुमारी भावना कुमारी शिवानी सैनी कुमारी निशा शिवि शर्मा तथा राकेश कुमार प्रजापति सहायक शारीरिक शिक्षक वीके यादव पीएस यादव जस रामसागर किशन कश्यप पुष्पेंद्र सिंह यादव सत्येंद्र कुमार तोमर किशन वीर सागर आरपी यादव ने सहयोग किया प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने सभी भैया बहनों एवं आचार्यों को प्रतिदिन नियमित योग व्यायाम करने का विशेष महत्व बताया।

No comments:

Post a Comment

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता।

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता। संभल। नगर के सूरज प्लाजा (डॉ. अरविंद गुप्ता के निवा...