Thursday, November 17, 2022
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश ने माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज से चयनित प्रधानाचार्यों का जोरदार अभिनंदन।
वाई आई एस न्यूज़। YIS NEWS । MORADABAD । UP
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तरप्रदेश ने माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज से चयनित प्रधानाचार्यों का जोरदार अभिनंदन किया।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष जोगेंद्र पाल सिंह ने एस एस इंटर कॉलेज मुरादाबाद के प्रार्थनास्थल पर एस एस इंटर कॉलेज के हिंदी प्रवक्ता मेजर नित्या नंद त्रिवेदी का श्री संग्राम सिंह इंटर कॉलेज सैदपुर मंगू अमरोहा के प्रधानचार्य पद पर चयन होने, नक्षत्रेश कुमार आर्य का चयन इंटर कॉलेज धुंधली,डॉ कुलदीप बरनवाल का चयन जीजी हिंदू इंटर कॉलेज मुरादाबाद के प्रधानाचार्य पद पर एवं रामरतन इंटर कालेज बिलारी के शिक्षक डॉ आकाश दीप का चयन राष्ट्रीय इंटर कॉलेज छछेरा में होने पर उन्हें शौर्य, त्याग,तपस्या एवम बलिदान का प्रतीक भगवा गमछा , अभिनंदन पत्र ,स्मृति चिन्ह एवं शैक्षिक संकल्प पत्रिका भेंटकर सभी का जोरदार अभिनंदन किया ।
इसी क्रम में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय कार्यक्रम के निमित्त अमृत महोत्सव के उकृष्ट आयोजन कर बलिदानी वीर वीरांगनाओं को नमन करने पर अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रख्यात शिक्षाविद अमरपुर काशी शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर मुकुट सिंह,रामरतन इंटर कॉलेज बिलारी के प्रधानाचार्य रामकिशन, शंकर सहाय हर सहाय कन्या इन्टर कॉलेज बिलारी की प्रधानाचार्य मृदुला दीक्षित, डॉक्टर देवेन्द्र पाल सिंह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बिलारी के प्रधानाचार्य शीतल प्रताप सिंह, कृषि औद्योगिक ग्रामोदय इंटर कॉलेज अमर पुर काशी के प्रधानाचार्य अशीष जादौन का उनके शिक्षक शिक्षिकाओँ के साथ स्मृति चिन्ह व अभिनंदन पत्र भेंटकर अभिनंदन किया गया ।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष जोगेंद्र पाल सिंह ने कहा की मेजर नित्या नंद त्रिवेदी, नक्षत्रेश कुमार आर्य ,डॉ कुलदीप बरनवाल डॉ आकाश दीप जैसे सुयोग्य शिक्षकों का माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड से प्रधानाचार्य पद पर स्थाई चयन होना शैक्षिक जगत के लिए हर्ष व गौरव का विषय है इससे शैक्षिक उन्नयन को सकारात्मक दिशा व दशा प्राप्त होगी।
नव चयनित प्रधानाचार्यों के अभिनंदन कार्यक्रम में एसएस इंटर कॉलेज मुरादाबाद के प्रधानाचार्य रवि कुमार, प्रवक्ता योगेंद्र कुमार संजीव कुमार जोगेंद्र पाल सिंह , जिला अध्यक्ष डॉ राजीव मोहन सिंह,जिला महामंत्री मुकेश कुमार सिंह , ज़िला उपाध्यक्ष बिजेंद्र चौहान, जिला कोषाध्यक्ष विजय कुमार राम ,पवन कुमार गुप्ता ,रविराज सिंह ,सुनीता गुप्ता , शर्मेंद्र यादव ,सुरेंद्र पाल सिंह, सुनीता गुप्ता ,सुमन लता ,पूनम त्यागी ,आदि उपस्थित रहे
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता।
अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता। संभल। नगर के सूरज प्लाजा (डॉ. अरविंद गुप्ता के निवा...
-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...
-
तेजभान सिंह राघव बनें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जनपद मुरादाबाद के संयोजक। आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष महें...
No comments:
Post a Comment