Thursday, November 17, 2022
हिन्दू जागरण मंच की मांग श्रद्धा वाकर की निर्मम हत्या करने वाले आफताब अमीन पूनावाला को हो अविलम्ब फांसी।
वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद । यूपी । 17 नवंबर बिलारी जिला मुरादाबाद ।
हिन्दू जागरण मंच की मांग श्रद्धा वाकर की निर्मम हत्या करने वाले आफताब अमीन पूनावाला को हो अविलम्ब फांसी।
आज हिन्दू जागरण मंच सिद्धार्थ शेखर जिलासंयोजक वा नितुल सिरोही के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी बिलारी को सौंपा।
हिंदू जागरण मंच की जिला सयोजक सिद्धार्थ शेखर ने कहा मुंबई के पालघर की रहने वाली श्रद्धा वाकर की हत्या विधर्मी आफताब अमीन पूनावाला ने दिल्ली के महरौली थाना क्षेत्र में की। इंसान के रूप में शैतान बना दरिंदा आफताब ने श्रद्धा वाकर के शव के 35 टुकड़े किये आस-पास के लोगों को उसके इस दुर्दांत कृत्य की भनक ना लगे इसके लिए आफताब ने हत्या करने के बाद एक बड़ी सा फ्रिज खरीदा और 18 दिनों तक श्रद्धा के शव के टुकड़ों को घर मे रखा। रात को 2 बजे श्रद्धा के शरीर के टुकड़े को एक-एक कर प्लास्टिक बैग में लेकर जाता था और अलग-अलग इलाकों में फेंक दिया करता था तथा आफताब अमीन पूनावाला के अन्य हिन्दू लड़कियों से संबंध सामने आये हैं ऐसा प्रतीत होता है कि इसके साथ कोई संस्था का हाथ हो सकता है अगर इस प्रकरण की एनआईए से जाँच हुई तो टेरर कनेक्शन भी मिल सकते हैं ये कृत मानवता को शर्मशार करने वाला है और दरिंदगी को दर्शाता है। समस्त हिन्दू समाज दरिंदे आफताब की त्वरित की मांग करता है और एनआईए से जाँच एवं समस्त देश में एक कठोर कानून की मांग करता है
ज्ञापन देने वालों में सिद्धार्थ शेखर जिला संयोजक, नितुल सिरोही जिला सह संयोजक अमित सिरोही आकाश शर्मा भूपेंद्र शर्मा मुनेंद्र शर्मा सचिन सक्सेना जिला टोली सदस्य राजीव सिंह पूर्व नगर अध्यक्ष हिंदू जागरण मंच रजनीश गर्ग जी पूर्व नगर अध्यक्ष हिंदू जागरण मंच सिंह राणा पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा तरुण कपूर पूर्व नगर अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा एडवोकेट एसपी सिंह राघव अजय कुमार सत्य अजय अर्पित गुप्ता आदि उपस्थित रहे
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
आप सभी को धनतेरस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं!
🌟 स्वास्थ्य ही सच्चा धन है! 🌟 महालक्ष्मी और कुबेर महाराज का आशीर्वाद आप और आपके परिवार को हमेशा बना रहे। भगवान 🪔 धन्वंतरि की ...
-
बिलारी: रानी प्रीतम कुंवर स्कूल सहसपुर, बिलारी के होनहारों को लायंस क्लब दिल्ली द्वारा सीबीएसई परीक्षा 2024-25 में 95% से अधिक अंक प्राप्त ...
-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...

No comments:
Post a Comment